क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

15 दिसंबर से 5 जनवरी तक होगा शीतकालीन सत्र- अरुण जेटली

संसद के शीतकालीन सत्र पर कांग्रेस लगातार हमलावर थी। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि सरकार राफेल डील , नोटबंदी और जीएसटी समेत कई मुद्दों पर चर्चा से बचना चाहती है

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। केन्‍द्रीय वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान बताया कि संसद का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरू होगा और पांच जनवरी तक चलेगा। मौजूदा नियमों के मुताबिक, तारीख तय होने के बाद संसद के शीतकालीन सत्र को बुलाने के लिए 15 दिन का समय लगता है। गौरतलब है कि संसद का शीतकालीन सत्र आहूत नहीं करने के लिए मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए तल्ख लहजे में प्रधानमंत्री को 'संसार के रचयिता ब्रह्मा' की संज्ञा दे डाली थी।

15 दिसंबर से 5 जनवरी तक हो सकता है शीतकालीन सत्र

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जानबूझ कर संसद के शीत सत्र में देरी करने का आरोप लगाया था। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ ही पार्टी के दूसरे कई बड़े नेताओं ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया था और कहा था कि मोदी सरकार में संसद का सामना करने की हिम्मत नहीं है।

संसद के शीतकालीन सत्र पर कांग्रेस लगातार हमलावर थी। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि सरकार राफेल डील , नोटबंदी और जीएसटी समेत कई मुद्दों पर चर्चा से बचना चाहती है।कांग्रेस के लगातार हमले से बचाव के लिए मोदी सरकार को अपने मंत्री मैदान में उतारने पड़े थे। कांग्रेस का पलटवार करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जवाब दिया कि चुनाव की वजह से सत्र में देरी हो रही है।

सरकार का बचाव करते हुए केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने साफ किया कि संसद का शीतकालीन सत्र दिसंबर में होगा और सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा था, ''ससंद की गरिमा के प्रति कांग्रेस के बढ़ते प्रेम को देखकर आश्चर्य हो रहा है।

गुजरात चुनाव: बीजेपी ने कराई जादूगरों की एंट्री, कांग्रेस को देंगे मात!गुजरात चुनाव: बीजेपी ने कराई जादूगरों की एंट्री, कांग्रेस को देंगे मात!

Comments
English summary
winter session of parliament,congress is targeting over dates of winter session of parliament
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X