क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शीत कालीन सत्र के पहले दिन पर पूर्व पीएम वाजपेयी और अनंत कुमार को श्रद्धांजलि के बाद स्‍थगित हो जाएगी संसद

Google Oneindia News

Recommended Video

PM Modi ने Parliament Winter Session शुरु होने से पहले विपक्षी दलों से की ये अपील । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्‍ली। आज से लोकसभा और राज्‍यसभा का शीत कालीन सत्र शुरू होगा। विधानसभा चुनावों के नतीजे वाले इस पर दिन हालांकि सत्र के दौरान कामकाज नहीं होगा। पहले दिन संसद के दोनों सदनों में बीजेपी के संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद सदन को स्‍थगित कर दिया जाएगा। शीतकालीन सत्र के दौरान करीब 45 बिल पास होने हैं। सोमवार को एक सर्वदलीय बैठक हुई थी और इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई मंत्री शामिल हुए थे। सर्वदलीय मीटिंग के बाद संसदीय कार्यमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस बात की जानकारी कि सत्र के दौरान 45 बिल पास होंगे और एक वित्‍तीय टीम भी सत्र का हिस्‍सा रहेगी।

winter-session-parliament.jpg

कुछ और सांसदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

अनंत कुमार बीजेपी के कद्दावर नेताओं में से एक थे। 12 नवंबर को कैंसर की वजह से बेंगलुरु में उनका निधन हो गया था। अनंत कुमार दक्षिण भारत में बीजेपी का चेहरा थे और उनके निधन से देश के हिस्‍से में पार्टी को तगड़ा झटका लगा था। पूर्व प्रधालमंत्री वाजपेयी का 16 अगस्‍त को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वह 94 वर्ष के थे और सोमवार को भी ऑल पार्टी मीटिंग के दौरान दोनों नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई थी। संसद के इस शीतकालीन सत्र के दौरान 20 सीटिंग्‍स होंगी। अनंत कुमार और वाजपेयी के अलावा सदन में पहले दिन पर बिहार से सांसद भोला सिंह और मौलाना अशरारुल हक और केरल के सांसद एम आई सहनिवास को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी। शीत कालीन सत्र आसानी से चले इसके लिए राज्‍यसभा के अध्‍यक्ष उप-राष्‍ट्रपति वैंकेया नायडू ने सभी दलों के नेताओं के साथ मीटिंग की थी। पीएम मोदी ने मीटिंग के बाद कहा कि सरकार हमेशा उन मुद्दों पर चर्चा करना चाहती है जिन्‍हें सभी दलों की तरफ से सदन में लाया जाएगा। मोदी ने सभी दलों से अपील की थी कि वे सदन के अंदर ऐसा माहौल बनाए जिससे चर्चा आसानी से हो सके।

Comments
English summary
Winter session of parliament begins today 45 bills to be taken up during the session.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X