क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गर्मी में सर्दियों वाला प्रदूषण, माजरा क्या है ?

अगर आप दिल्ली के आसपास के इलाके में रहते हैं, तो घर से निकलते ही, कुछ दूर चलते ही आपको अहसास हो रहा होगा कि दिल्ली की हवा इन दिनों पहले जैसी गर्मियों की तरह नहीं है.

आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत आम तौर पर गर्मियों में नहीं मिलती थी. लेकिन इस बार दिल्ली की गर्मी कुछ इसी तरह की है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
प्रदूषण, हेल्थ, दिल्ली
Getty Images
प्रदूषण, हेल्थ, दिल्ली

अगर आप दिल्ली के आसपास के इलाके में रहते हैं, तो घर से निकलते ही, कुछ दूर चलते ही आपको अहसास हो रहा होगा कि दिल्ली की हवा इन दिनों पहले जैसी गर्मियों की तरह नहीं है.

आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत आम तौर पर गर्मियों में नहीं मिलती थी. लेकिन इस बार दिल्ली की गर्मी कुछ इसी तरह की है.

11 जून से दिल्ली और आस पास के इलाके में प्रदूषण का स्तर ख़तरे के निशान के पार पहुंचा हुआ है, ऐसा अमूमन सर्दियों में होता है.

इस तरह की धूल भरी आंधी और धूल की चादर दिल्ली में पिछले साल सर्दियों के मौसम में देखने को मिली थी.

लेकिन इन गर्मियों में दिल्ली का मौसम अलग हो गया है.

प्रदूषण, हेल्थ, दिल्ली
Getty Images
प्रदूषण, हेल्थ, दिल्ली

आखिर इसकी वजह क्या है?

केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के मुताबिक इस धूल भरी आंधी के पीछे राजस्थान से आई हवा ज़िम्मेदार है.

पर्यावरण मंत्रालय की प्रेस रिलीज के मुताबिक, इस वक्त राजस्थान का मौसम बेहद सूखा है और तापमान बहुत ज़्यादा है. वहीं से यह धूल भरी आंधी चल रही है. इन दिनों राजस्थान से चलने वाली हवा ने दिल्ली का रुख किया हुआ है.

दिल्ली के लोधी रोड में मौजूद मौसम विभाग की माने तो अगले दो-तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा. रविवार को बारिश का अनुमान है जिसके बाद धूल की ये धुंध छट सकती है.

केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के मुताबिक हालात इतने गंभीर हैं कि 'ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान' को एक बार फिर से लागू करने का वक्त आ गया है.

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर जब भी ख़तरे के निशान से ज़्यादा ऊपर जाता है तब 'ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान' पर अमल किया जाता है.

इसके तहत फौरी तौर पर पेड़ों पर पानी का छिड़काव और निर्माण कार्यों पर रोक लगाने जैसे काम किए जाते हैं.

एहतियात के तौर पर मंत्रालय ने भी जनता अपील की है कि अगर ज़रूरी काम न हो तो लोग घर पर ही रहें.

प्रदूषण, हेल्थ, दिल्ली
EPA
प्रदूषण, हेल्थ, दिल्ली

कितने ख़तरनाक स्तर पर है प्रदूषण?

प्रदूषण के स्तर को मापने के लिए एयर क्वालिटी इंडेक्स देखा जाता है.

दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स बुधवार को शाम 4 बजे 445 पर था. इसे 'सिवियर' यानी बेहद ख़तरनाक कैटेगरी का माना जाता है.

एयर क्वालिटी इंडेक्स 50 से कम हो तो सबसे बेहतर माना जाता है.

'सिवियर' कैटेगरी का मतलब है कि ऐसी हवा पहले से बीमार लोगों के लिए बेहदर ख़तरनाक होती है. बीमार व्यक्ति के लिए ऐसी हवा में सांस लेने पर ज़्यादा मुश्किलें बढ़ जाती हैं. वहीं स्वस्थ रहने वालों के लिए प्रदूषण का यह स्तर और ज़्यादा ख़तरनाक होता है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण संस्था के मुताबिक दिल्ली के आलावा ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव, बुलंदशहर, जोधपुर, मोरादाबाद में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 'सिवियर' यानी बेहद ख़तरनाक स्तर पर रहा.

प्रदूषण, हेल्थ, दिल्ली
BBC
प्रदूषण, हेल्थ, दिल्ली

इन शहरों के आलावा गाज़ियाबाद, जयपुर, नोएडा, रोहतक में प्रदूषण का स्तर 'वैरी पूअर' यानी ख़तरनाक स्तर पर था.

फ़रीदाबाद और पंचकुला में भी प्रदूषण का स्थिति संतोषजनक नहीं थी. वहां भी हवा में प्रदूषण का स्तर 'पूअर' यानी खराब करार दिया गया.

दिल्ली की हवा में बढ़े हुए प्रदूषण स्तर का कारण हैं PM10 और PM2.5 के कण.

PM 10 की मात्रा 100 हो तो हवा साफ मानी जाती है. लेकिन बुधवार को दिल्ली में 800 से ज़्यादा थी.

PM 2.5 की मात्रा हवा में 60 होनी चाहिए, लेकिन बुधवार को ये 250 के पार थी.

PM 10 और PM 2.5 हवा में मौजूद सूक्ष्म कण होते हैं. ये कितने छोटे होते हैं इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि हमारे शरीर के बाल की मोटाई PM 50 माइक्रोन के बराबर होती हैं. PM10 उससे भी पांच गुना छोटे होती हैं.

प्रदूषण, हेल्थ, दिल्ली
Reuters
प्रदूषण, हेल्थ, दिल्ली

क्यों है ये ख़तरनाक?

प्रदूषण पर काम करने वाली संस्था सेंटर फॉर साइंस एंड एंवायरमेंट कि अनुमिता रॉय चौधरी के मुताबिक गर्मियों का प्रदूषण और सर्दियों के प्रदूषण, दोनों में अंतर होता है.

उनके मुताबिक, "गर्मियों में धूल की मात्रा हवा में ज़्यादा हो तो ख़तरा ज़्यादा बढ़ जाता है. धूल, गाड़ियों से निकलने वाले दूसरे प्रदूषण वाले कण के साथ चिपक कर अधिक ख़तरनाक हो जाती है. इससे सांस लेने में दिक्कत आती है. सूखापन और गर्मी दोनों इस समस्या को और गंभीर बनाते हैं."

अनुमिता बताती हैं, "इस मौसम में धूल, दूसरे जहरीले कण के लिए कैरियर का काम करती है. ऐसे में ज़रूरत है कि धूल को कम करने वाले उपायों पर विचार किया जाए"

मौसम विभाग के मुताबिक इस बार मानसून से पहले वाली बारिश नहीं हुई है. चारों ओर काफी सूखा पड़ा है, तापमान ज़्यादा है, नमी नहीं है, बादल गायब हैं, इस वजह से ये नज़ारा हम दिल्ली में देख रहे हैं.

अनुमिता के मुताबिक सही वक्त आ गया है जब 'ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान' लागू किया जाए.

उनके मुताबिक अब केन्द्र सरकार और राज्य सरकार दोनों को हरकत में आने की ज़रूरत है.

उनके मुताबिक, "दिल्ली में राजस्थान से हवा आ रही है सिर्फ यह कह कर पल्ला नहीं झाड़ा जा सकता. अगर दिल्ली में धूल, निर्माण कार्यों की वजह से फैल रही है तो उस पर रोक लगाने का यह सही वक्त है."

प्रदूषण, हेल्थ
AFP
प्रदूषण, हेल्थ

दिल्ली सरकार का पक्ष

लेकिन राज्य सरकार इस वक्त अलग ही मूड में है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री 4 दिन से दिल्ली के उप-राज्यपाल के ऑफिस में धरने पर बैठे हैं.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री के नाम गुरुवार को एक चिठ्ठी लिखी है. हालांकि वो चिट्ठी उनके और दिल्ली सरकार के बीच पिछले पांच दिन से चल रही खींचतान पर हैं, लेकिन उसमें दिल्ली के प्रदूषण का भी जिक्र है.

चिट्ठी में उन्होंने लिखा, " पहले हर महीने 15 दिनों में प्रदूषण की समीक्षा एंव प्लानिंग की बैठक होती थी. आईएएस अफसरों की हड़ताल की वजह से पिछले तीन महीने से ये मीटिंग नहीं हो पाई है"

अरविंद केजरीवाल ने एक रीट्वीट किया है जिसके मुताबिक राज्य के पर्यावरण सचिव ने पिछले 115 दिनों से राज्य के पर्यावरण मंत्री एके सिंह से न तो मुलाकात की है और ही फोन कॉल का जवाब दिया है.

साफ है कि दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण के स्तर पर राज्य सरकार ने अपने हाथ खड़े कर लिए हैं.

ग़ौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली और पड़ोसी राज्यों के साथ मिल कर केन्द्र सरकार की एक कमेटी बनी थी. हर 15 दिन पर इस कमेटी की बैठक होती है. जब जब प्रदूषण का स्तर ख़तरे के निशान को पार कर जाता है तब तब यही कमेटी बताती है कि सरकारों को क्या इमरजेंसी कदम उठाने हैं.

प्रदूषण, हेल्थ, दिल्ली
Getty Images
प्रदूषण, हेल्थ, दिल्ली

स्वास्थ्य पर असर

इंडियन मेडिकल एसोशिएशन के अध्यक्ष डॉ. के के अग्रवाल के मुताबिक इस तरह के प्रदूषण का असर बच्चों और बड़ों दोनों पर पड़ता है.

अगर हवा में PM 10 की मात्रा ज़्यादा हो जाए, तो अस्थमा और क्रॉनिकल ब्रोंकाइटिस का ख़तरा बढ़ जाता है.

अगर हवा में PM 2.5 की मात्रा बढ़ जाए तो दिल की बीमारी, बल्ड प्रेशर, और स्ट्रोक का ख़तरा बढ़ जाता है.

ये हवा फेफड़ों के लिए बहुत नुकसानदायक है.

प्रदूषण, हेल्थ, दिल्ली
Getty Images
प्रदूषण, हेल्थ, दिल्ली

बचाव के तरीके

डॉ. अग्रवाल के मुताबिक वैसे तो इस प्रदूषण से बचने के लिए घर से बाहर न निकलना ही सबसे अच्छा उपाए है.

सुबह के समय जो लोग बाहर कसरत के लिए जाते हैं वे फिलहाल बाहर न जाएं.

जहां भी धूल दिखे वहां पानी जरूर डालें.

ऐसे मौसम में मास्क कारगर नहीं है. धूल में मुंह पर गीला कपड़ा लगा लें.

एयर प्यूरिफायर से भी काम नहीं चलेगा, कोशिश करें कि घर पर फिल्टर वाले एसी का इस्तेमाल करें.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Winter pollution in winter what is the problem
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X