क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जल्‍द फाइटर जेट के कॉकपिट में नजर आएंगे विंग कमांडर अभिनंदन, मई तक करना होगा इंतजार

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के पास जल्‍द ही फिर से मिग-21 जैसा फाइटर जेट उड़ाने का मौका है। 27 फरवरी को जम्‍मू कश्‍मीर में हुई डॉगफाइट में अभिनंदन वर्तमान ने पाकिस्‍तान एयरफोर्स (पीएएफ) का एफ-16 गिराया था। इस लड़ाई में हालांकि उनका जेट मिग-21 भी क्रैश हो गया था और अभिनंदन पाकिस्‍तान के हिस्‍से वाले कश्‍मीर में जा गिरे थे। इसके बाद पाक की सेना ने उन्‍हें बंदी बना लिया था। करीब तीन दिन तक पाक के कब्‍जे में रहने के बाद अभिनंदन एक मार्च को देश वापस लौटे थे। इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) के सूत्रों के हवाले से इंग्लिश डेली हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स ने इस बात की जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें-जानिए लोकसभा चुनावों के तीसरे दौर में कहां-कहां होनी है वोटिंग और क्‍या हैं समीकरण

इस समय बेंगलुरु में हैं अभिनंदन

इस समय बेंगलुरु में हैं अभिनंदन

आईएएफ सूत्रों की ओर से बताया गया है कि अभिनंदन इस समय बेंगलुरु स्थित इंस्‍टीट्यूट ऑफ एरोस्‍पेस मेडियन (आईएएम) में हैं। यहां पर 35 वर्षीय विंग कमांडर को अलगे कुछ हफ्तों में जरूरी टेस्‍ट्स से गुजरना होगा। इसके बाद इस बात के काफी अच्‍छे आसार है कि वह फिर से फाइटर जेट उड़ा सकेंगे। वर्तमान दुनिया के पहले पायलट हैं जिन्‍होंने मिग से एफ-16 को ढेर किया था। दुनिया भर के विशेषज्ञ भी अभिनंदन के इस कारनामे से हैरान रह गए थे।

यह भी पढ़ें-अभिनंदन ने पत्‍नी के सामने की पाकिस्‍तानी चाय की तारीफ तो जवाब मिला- रेसिपी लेते हुए लौटना यह भी पढ़ें-अभिनंदन ने पत्‍नी के सामने की पाकिस्‍तानी चाय की तारीफ तो जवाब मिला- रेसिपी लेते हुए लौटना

 पिछले दिनों आए टेस्‍ट्स के लिए दिल्‍ली

पिछले दिनों आए टेस्‍ट्स के लिए दिल्‍ली

अभिनंदन पिछले हफ्ते दिल्‍ली में थे और यहां पर एयरफोर्स सेंट्रल मेडिकल कॉलेज इस्‍टैब्लिशमेंट, में उनका मेडिकल रिव्‍यू हुआ। पाकिस्‍तान से लौटने के बाद वह इसी हस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती हुए थे। पाक सेना ने अभिनंदन को करीब 60 घंटों के लिए कब्‍जे में रखा था। मेडिकल इस्‍टैब्लिशमेंट वह जगह है जहां पर थल सेना, वायुसेना और नौसेना की एविएशन विंग के पायलट्स को फ्लाइंग फिटनेस टेस्‍ट के लिए आना होता है। इसके अलावा सेना के रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल के डॉक्‍टरों ने भी उनका चेक-अप किया था। डॉक्‍टरों को उनकी रीढ़ की हड्डी और पसलियों में चोट का पता लगा था।

यह भी पढ़ें-पीओके में आठ किलोमीटर अंदर घुस कर अभिनंदन के मिग ने गिराया था पाकिस्‍तान का F-16यह भी पढ़ें-पीओके में आठ किलोमीटर अंदर घुस कर अभिनंदन के मिग ने गिराया था पाकिस्‍तान का F-16

लगातार स्‍वास्‍थ्‍य में हो रहा है सुधार

लगातार स्‍वास्‍थ्‍य में हो रहा है सुधार

सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अभिनंदन जैसे केस में जहां इजेक्‍शन मुश्किल हालातों में हुआ हो, पायलट की हेल्‍थ को 12 हफ्तों तक निगरानी में रखा जाता है। इसके बाद ही उन्‍हें फ्लाइंग का क्‍लीयरेंस मिलता है। मई के अंत तक इस बात का पता लग पाएगा कि अभिनंदन मिग-21 जैसा फाइटर जेट उड़ा पाएंगे या नहीं। लेकिन जिस तरह से उनकी हेल्‍थ बेहतर हो रही है, उससे इस बात की संभावनाएं बढ़ गई हैं कि वह जल्‍द ही फिर से फाइटर जेट के कॉकपिट में होंगे। अभिनंदन फिलहाल श्रीनगर स्थित अपनी यूनिट में हैं जो कि एयरफोर्स की 51वीं स्‍क्‍वाड्रन है जिसे 'स्‍वॉर्ड आर्म्‍स' नाम से जानते हैं।

मिल सकता है सर्वोच्‍च पुरस्‍कार

मिल सकता है सर्वोच्‍च पुरस्‍कार

मिग-21 जो 60 के दशक का फाइटर जेट है, उसने एडवांस जेट एफ-16 को गिराया और इसके साथ ही अभिनंदन को युद्ध में दिए जाने वाले तीसरे सर्वोच्‍च पुरस्‍कार वीर चक्र से सम्‍मानित किए जाने की बातें भी होने लगी हैं। सूत्रों की मानें तो अभिनंदन का नाम वीर चक्र के लिए प्रस्‍तावित किया जा सकता है। 26 फरवरी को आईएएफ के 12 मिराज-2000 जेट्स ने पाकिस्‍तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्‍मद के अड्डों को निशाना बनाया था। बालाकोट हवाई हमला पाकिस्‍तान को पुलवामा आतंकी हमले का जवाब था जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

यह भी पढ़ें-F-16 पर IAF के सुबूतों से बौखलाई पाकिस्‍तानी मिलिट्री यह भी पढ़ें-F-16 पर IAF के सुबूतों से बौखलाई पाकिस्‍तानी मिलिट्री

आईएएफ ने दिया पाक को जवाब

आईएएफ ने दिया पाक को जवाब

सूत्रों के मुताबिक 27 फरवरी को जिस तरह से घटनाक्रम हुए उसके बाद अभिनंदन को युद्ध के समय दिए जाने वाले सम्‍मान की संभावना काफी बढ़ गई है। अधिकारियों की मानें तो अभिनंदन को वीर चक्र या फर शौर्य चक्र से नवाज जा सकता है। पाकिस्‍तान अभी तक इस बात से इनकार करता आ रहा है कि उसका कोई एफ-16, 27 फरवरी को ढेर हुआ है। लेकिन आठ अप्रैल को आईएएफ की ओर से पाक को जवाब देने के लिए रडार इमेज रिलीज की गई थीं। इसमें साफ नजर आ रहा था कि अभिनंदन के मिग-21 को पाक के चार एफ-16 ने घेरा हुआ था।

यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ी हर लेटेस्‍ट खबर के लिए यहां क्लिक करें

Comments
English summary
Wing Commander Abhinandan Varthaman will undergo few tests in Bengaluru and after that he may soon fly MiG 21.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X