क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजस्‍थान में अब इस जगह विंग कमांडर अभिंनदन की पोस्टिंग, लाहौर यहां से बस 200 किलोमीटर दूर

Google Oneindia News

Recommended Video

Abhinandan Varthaman की India Pakistan Border पर Posting, फिर उड़ा सकते है MiG 21 | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्‍ली। भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान (Wing Commander Abhinandan Varthaman) को नई पोस्टिंग पर भेज दिया गया है। इस बार फिर से अभिनंदन को पाकिस्‍तान के करीब भेजा गया है और इस बात की उम्‍मीदें भी बढ़ गई के वह फिर से मिग-21 फाइटर जेट उड़ा सकेंगे। विंग कमांडर अभिंनदन की नई पोस्टिंग राजस्‍थान के सूरतगढ़ में है जो मिग का बेस है। इंग्लिश डेली टाइम्‍स ऑफ इंडिया की ओर से यह जानकारी दी गई है। आपको बता दें कि 27 फरवरी को जम्‍मू कश्‍मीर में हुई डॉग फाइट में अभिनंदन ने अपने मिग-21 से पाकिस्‍तान का एफ-16 ढेर कर दिया था।

11 मई को संभाला कामकाज

11 मई को संभाला कामकाज

सूत्रों के हवाले से इस बात की पुष्टि की गई है कि विंग कमांडर अभिनंदन ने 11 मई को सूरतगढ़ में अपनी ड्यूटी का चार्ज ले लिया है। सूरतगढ़, राजस्‍थान में मिग-21 बाइसन एयरक्राफ्ट का अहम बेस है। माना जा रहा है कि जल्‍द ही अभिनंदन मिग को उड़ाते हुए नजर आ सकते हैं। यह पहली बार नहीं है जब अभिनंदन को राजस्‍थान की पोस्टिंग दी गई है। वह पहले भी यहां पर तैनात रह चुके हैं और उस समय उन्‍हें बीकानेर में पोस्टिंग दी गई थी।

बेंगलुरु में हुए कुछ टेस्‍ट

बेंगलुरु में हुए कुछ टेस्‍ट

आईएएफ की ओर से विंग कमांडर की नई पोस्टिंग के बारे में कोई भी टिप्‍पणी नहीं की गई थी। लेकिन एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टिंग्‍स हमेशा ही सीक्रेट रखी जाती हैं। वह सिर्फ इतना ही कह सकते हैं कि उनकी पोस्टिंग राजस्‍थान में हैं। अभी तक हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि विंग कमांडर कब से फ्लाइंग शुरू करेंगे। इंडियन एयरफोर्स के प्रोटोकॉल के मुताबिक जब भी किसी पायलट का हेलीकॉप्टर या विमान हादसे का शिकार हो जाता है तो उस पायलट को उड़ान भरने से रोक दिया जाता है। अभिनंदन कुछ समय पहले बेंगलुरु स्थित इंस्‍टीट्यूट ऑफ एरोस्‍पेस मेडियन (आईएएम) में था। यहां पर 35 वर्षीय विंग कमांडर को कुछ जरूरी टेस्‍ट्स से गुजरना पड़ा था।

तीन दिनों तक रहे पाक के कब्‍जे में

तीन दिनों तक रहे पाक के कब्‍जे में

अभिनंदन दुनिया के पहले पायलट हैं जिन्‍होंने मिग से एफ-16 को ढेर किया था। मिग-21 जो 60 के दशक का फाइटर जेट है, उसने एडवांस जेट एफ-16 को गिराया था। 27 फरवरी को जम्‍मू कश्‍मीर में हुई डॉगफाइट में अभिनंदन वर्तमान ने पाकिस्‍तान एयरफोर्स (पीएएफ) का एफ-16 गिराया था। इस लड़ाई में हालांकि उनका जेट मिग-21 भी क्रैश हो गया था और अभिनंदन पाकिस्‍तान के हिस्‍से वाले कश्‍मीर में जा गिरे थे। इसके बाद पाक की सेना ने उन्‍हें बंदी बना लिया था। करीब तीन दिन तक पाक के कब्‍जे में रहने के बाद अभिनंदन एक मार्च को देश वापस लौटे थे।

अभिनंदन को मिल सकता है वीर चक्र

अभिनंदन को मिल सकता है वीर चक्र

मिग-21 जो 60 के दशक का फाइटर जेट है, उसने एडवांस जेट एफ-16 को गिराया और इसके साथ ही अभिनंदन को युद्ध में दिए जाने वाले तीसरे सर्वोच्‍च पुरस्‍कार वीर चक्र से सम्‍मानित किए जाने की बातें भी होने लगी हैं। सूत्रों की मानें तो अभिनंदन का नाम वीर चक्र के लिए प्रस्‍तावित किया गया है। 26 फरवरी को आईएएफ के 12 मिराज-2000 जेट्स ने पाकिस्‍तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्‍मद के अड्डों को निशाना बनाया था। इसके बाद 27 फरवरी को पाकिस्‍तान की ओर से 24 फाइटर जेट कश्‍मीर में दाखिल हुए थे।

लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
Wing Commander Abhinandan Varthaman posted at Suratgarh, Rajasthan by Indian Air Force which is MiG-21 Bison air base.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X