क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

15 अगस्‍त को सर्वोच्‍च सैन्‍य सम्‍मान वीर चक्र से नवाजे जाएंगे विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की तरफ से विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को 1 5 अगस्‍त यानी स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर सर्वोच्‍च सैन्‍य पुरस्‍कार वीर चक्र से सम्‍मानित किया जाएगा। अभिनंदन ने 26 फरवरी के अगले दिन 27 फरवरी को जम्‍मू कश्मीर में हुई डॉग फाइट में अपने मिग-21 से पा‍किस्‍तान एयरफोर्स के एफ-16 को ढेर कर दिया था। अभिनंदन इस वर्ष भारत और पाकिस्‍तान के बीच सैन्‍य टकराव का चेहरा बनकर उभरे थे।

पीओके में जा गिरे थे अभिनंदन

पीओके में जा गिरे थे अभिनंदन

विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान और मिराज-2000 के पांच पायलट्स जिन्‍होंने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्‍मद के अड्डों पर बम गिराए थे, उन्‍हें बहादुरी का प्रदर्शन करने के लिए वायुसेना मेडल से सम्‍मानित किया जाएगा। अभिनंदन वर्तमान ने 27 फरवरी को उस समय इतिहास रचा था जब उन्‍होंने मात्र 90 सेकेंड्स में एफ-16 को ढेर कर दिया था। अभिनंदन दुनिया के पहले पायलट हैं जिन्‍होंने मिग से एफ 16 को ढेर किया। हालांकि उनका जेट भी क्रैश हो गया था और इसके बाद वह पाकिस्‍तान के हिस्‍से वाले कश्‍मीर में जा गिरे थे। विशेषज्ञों ने अभिनंदन को ऐसा कारनामा करने वाला दुनिया का पहला पायलट बताया था।

क्‍यों हीरो बन गए थे अभिनंदन

क्‍यों हीरो बन गए थे अभिनंदन

मिग-21 जहां 60 के दशक का फाइटर जेट है तो वहीं एफ-16 एक मॉर्डन जेट है। ऐसे में अभिनंदन ने जो किया वह दुनिया में लोगों ने पहली बार देखा था। 27 फरवरी को अभिनंदन पीओके में जा गिरे और एक मार्च को 60 घंटे तक कैद में रखने के बाद पाकिस्‍तान ने उन्‍हें वापस वतन भेजा था। बालाकोट एयर स्‍ट्राइक के बाद अगले दिन पाकिस्‍तान एयरफोर्स के फाइटर जेट्स जम्‍मू कश्‍मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्‍टर तक में दाखिल हो गए थे। बालाकोट एयरस्‍ट्राइक 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले का जवाब थी जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

क्‍या है वीर चक्र की अहमियत

क्‍या है वीर चक्र की अहमियत

वीर चक्र भारत का तीसरा सर्वोच्‍च मिलिट्री सम्‍मान है और इससे पहले दूसरे नंबर पर परमवीर चक्र और पहले नंबर पर महावीर चक्र है। अभिनंदन फिलहाल इजेक्‍शन के बाद होने वाली चोटों से उबर रहे हैं। जिस समय घटना हुई थी उस समय वह श्रीनगर स्थित एयरफोर्स की 51वीं स्‍क्‍वाड्रन में पोस्‍टेड थे। कुछ दिनों पहले सुरक्षा कारणों की वजह से उन्‍हें दूसरे बेस पर शिफ्ट कर दिया गया है। फिलहाल वह नए बेस पर प्रशासनिक ड्यूटीज को अंजाम दे रहे हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि 15 अगस्‍त वाले दिन पुरस्‍कार का मिलने का मतलब है कि देश में फाइटर पायलट की बहादुरी और उनके प्रोफेशनलिज्‍म को पहचान दी गई है।

Comments
English summary
Wing Commander Abhinandan will be honoured by vir chakra on independence day on 15 August.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X