क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या भारत में औरतों को पीरियड्स के दिनों में छुट्टी मिलेगी?

अरुणाचल प्रदेश से सांसद निनॉन्ग एरिंग ने संसद में पेश किया बिल. क्या रज़ामंदी बनेगी?

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
महिला
Getty Images
महिला

क्या औरतों को पीरियड्स के दौरान ऑफ़िस के काम से छुट्टी मिलनी चाहिए? क्या ये उनका अधिकार नहीं है? क्यों अब तक भारतीय कंपनियां इस दिशा में नहीं सोच रहीं? क्या हमें इसके लिए क़ानून लाना होगा?

ऐसे कई सवाल काफ़ी वक़्त से पूछे जा रहे हैं और इन दिनों इस पर चर्चा ज़ोर पकड़ रही है. वजह है मेन्स्ट्रुएशन बेनिफ़िट बिल, 2017.

इसका प्रस्ताव अरुणाचल प्रदेश से सांसद निनॉन्ग एरिंग ने रखा है. कांग्रेस पार्टी के नेता निनॉन्ग लोकसभा में पूर्वी अरुणाचल का प्रतिनिधित्व करते हैं.

भारत में यह पहली बार है जब मासिक धर्म से जुड़ा इस तरह का कोई बिल संसद के सामने रखा गया है.

निनॉन्ग एरिंग, सांसद
Getty Images
निनॉन्ग एरिंग, सांसद

इसमें कहा गया है कि सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाली महिलाओं को दो दिन के लिए 'पेड पीरियड लीव' यानी पीरियड्स के दौरान दो दिन के लिए छुट्टी दी जानी चाहिए और इन छुट्टियों के बदले उनके पैसे नहीं काटे जाने चाहिए.

मेन्स्ट्रुएशन बिल को लेकर लोगों की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कइयों ने इस पर ख़ुशी जताई है तो बहुत से लोग 'पेड पीरियड लीव' के प्रस्ताव से सहमत नहीं हैं.

#PehlaPeriod: 'जब पापा को बताया तो वो झेंप गए'

#PehlaPeriod: 'लगता था, पीरियड्स यानी लड़की का चरित्र ख़राब'

निनॉन्ग एरिंग ने बीबीसी से बातचीत में बताया कि उन्होंने अपने आस-पास के अनुभवों को देखकर लाने का ये बिल लाने का फ़ैसला किया.

उन्होंने कहा, "मेरे परिवार में मेरी पत्नी और दो बेटियां हैं. मेरी पत्नी पीरियड्स में भयानक दर्द से गुज़रती है. मेरी बेटियां भी मुझसे माहवारी से जुड़ी दिक्कतों के बारे में बात करती हैं.''

महिला
Getty Images
महिला

''इसलिए ये बात हमेशा मेरे दिमाग में थी. एक दिन मैंने ख़बर पढ़ी कि मुंबई की एक प्राइवेट कंपनी ने महिलाओं को पीरियड के पहले दिन छुट्टी देने का फ़ैसला किया है और यहीं से मेरे मन में बिल का विचार आया."

निनॉन्ग को अंदाज़ा है कि एक बड़ा तबका ऐसा है जो विधेयक के प्रावधानों का विरोध करेगा.

पीरियड मिस, तो मैरिटल स्टेटस पर सवाल क्यों?

उन्होंने कहा, "कुछ लोगों ने मुझसे यहां तक पूछा कि मैं महिलाओं का इतने पर्सलन मुद्दा उठाने वाला कौन होता हूं. क्या एक पुरुष औरतों की तकलीफ़ नहीं समझ सकता?"

निनॉन्ग कहते हैं कि उन्होंने ये प्रस्ताव एक आदिवासी के तौर पर रखा है.

महिला
Getty Images
महिला

उन्होंने कहा, "मैं उत्तर-पूर्व का एक आदिवासी हूं. हमारे यहां आदिवासी समाज में मासिक धर्म को बड़े ही सामान्य तरीके से लिया जाता है. यहां न तो इसे शर्मिंदगी का विषय समझा जाता है और न ही कोई इस बारे में बातचीत से कतराता है.''

''भारत के बाकी हिस्सों में ख़ासकर उत्तर भारत में हालात बिल्कुल उलट हैं जहां मासिक धर्म के बारे में आज भी इशारों में और कानाफूसी करके बात की जाती है."

उनके इस प्रस्ताव को पुरुष कैसे लेंगे? क्या इसे लागू करना इतना आसान होगा?

निनॉग्न ने कहा, "मैं जानता हूं कि एक बड़ा तबका शिक़ायत करेगा कि औरतें जब बराबर हैं तो फिर उन्हें ये ख़ास सुविधा क्यों. मेरा सवाल है कि अगर पुरुषों को भी हर महीने पीरियड्स होते तो भी इस प्रस्ताव पर इतना वाद-विवाद होता. पुरुष ख़ुद इस अनुभव से नहीं गुज़रते शायद इसीलिए उन्हें औरतों के दर्द का अंदाज़ा नहीं है."

लड़की
Getty Images
लड़की

इस बारे में निनॉन्ग एक और उदाहरण देते हैं.

उन्होंने कहा, "पुरुषों की शिक़ायत रहती है कि बच्चा होने के बाद औरतों को महीनों छुट्टी मिलती है जबकि पुरुषों को सिर्फ 15 दिन. क्या पुरुष भी नौ महीने तक बच्चे को पेट में रखते हैं? क्या वो भी बच्चे को जन्म देते हैं? क्या वो भी बच्चों को दूध पिलाते हैं और उनका उसी तरह ख़याल रखते हैं जैसे औरतें?"

पहले ही नौकरियों में महिलाओं की भागीदारी कम है. क्या 'पेड पीरियड लीव' पॉलिसी से कंपनियां औरतों को हायर करने में कतराएंगी नहीं?

पीरियड के धब्बों ने कैसे ली एक लड़की की जान?

पीरियड होने पर 'ह्यूंदै ने ली' मॉडल की नौकरी

इसके जवाब में उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं है. जापान, इंडोनेशिया और दक्षिण कोरिया जैसे देशों में ये पॉलिसी काफ़ी पहले से है और वहां औरतों की काम में भागीदारी कम नहीं है. अगर चीजों को बड़े दायरे में रखकर देखा जाए तो इस पॉलिसी के फ़ायदे ही होंगे, नुक़सान नहीं."

पीरियड्स
Getty Images
पीरियड्स

निनॉन्ग एरिंग ने पिछले हफ़्ते सरकार से पूछा था कि क्या सरकार के पास ऐसी कोई नीति या योजना है जिसके तहत नौकरीशुदा महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान छुट्टी दी जा सके.

इस पर महिला और बाल कल्याण मंत्रालय की तरफ़ से आए जवाब में कहा गया कि फ़िलहाल ऐसी कोई योजना या प्रस्ताव नहीं है.

'पीरियड में छुट्टी का दूसरा बहाना नहीं खोजना पड़ेगा'

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में रिप्रोडक्टिव हेल्थ के प्रोफ़ेसर जॉन गिलबॉड ने एक रिसर्च में पाया था कि कई मौकों पर पीरियड का दर्द हार्ट अटैक जैसा तकलीफ़देह भी हो सकता है.

पीरियड का दर्द
Getty Images
पीरियड का दर्द

कई एशियाई देशों जैसे दक्षिण कोरिया, जापान, इंडोशनिया और ताइवन में महिलाओँ को 'पेड पीरियड लीव' दी जाती है. यूरोपीय देशों में भी कई कंपनियों ने महिला कर्मचारियों के लिए यह नीति लागू की है.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Will women in India get holiday in Period days
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X