क्या 12-14 साल के बच्चों का टीकाकरण मार्च महीने से शुरू हो जाएगा?
नई दिल्ली, 17 जनवरी। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देशभर में बच्चों का टीकाकरण रफ्तार से चल रहा है। 3 जनवरी से केंद्र सरकार ने 15-17 साल के बच्चों का टीकाकरण करने का ऐलान किया था, तब से लेकर आज तक इस आयु वर्ग के 3.31 करोड़ बच्चों को कोरोना की पहली डोज दी जा चुकी है। वहीं, सोमवार को खबर आई कि सरकार अब 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण करने की योजना बना रही है। हालांकि अगले ही दिन मंगलवार को आधिकारिक सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि अभी तक इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया है।

वहीं, इस मामले पर डॉ. एनके अरोरा ने बताया कि हमारा लक्ष्य जनवरी के अंत तक 15-17 साल की आयु के सभी 7.4 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज देना है। इसके अलावा हम फरवरी की शुरुआत से दूसरी डोज देना शुरू कर सकते हैं। हम चाहेंगे की फरवरी के अंत तक इन बच्चों को दूसरा टीका लग जाए।