क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शाहरुख़ ख़ान क्या आईपीएल के बॉक्स ऑफ़िस के किंग साबित होंगे?

आईपीएल 2021 में जिस भारतीय खिलाड़ी ने सबसे ज़्यादा सुर्ख़ियाँ बटोरी है, वे हैं तमिलनाडु के शाहरुख़ ख़ान. जानिए कैसा रहा उनका सफ़र.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
शाहरुख़ ख़ान क्या आईपीएल के बॉक्स ऑफ़िस के किंग साबित होंगे?

गुरुवार को आईपीएल नीलामी के बाद क्रिस मॉरिस सबसे ज़्यादा महंगे खिलाड़ी साबित हुए. उन्हें रिकॉर्ड 16.25 करोड़ रुपए में राजस्थान रॉयल्स ने ख़रीदा. मॉरिस के साथ ऑस्ट्रेलिया के रिचर्ड्सन की भी चर्चा हुई, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 14 करोड़ रुपए में ख़रीदा.

लेकिन सबसे ज़्यादा किसी खिलाड़ी की चर्चा हो रही है, वो हैं तमिलनाडु के मध्यक्रम के बल्लेबाज़ शाहरुख़ ख़ान की. उन्हें पंजाब किंग्स ने 5.25 करोड़ में ख़रीदा है. उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपए था. वैसे तो उनसे ज़्यादा पैसे के गौतम को मिले हैं, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.25 करोड़ में ख़रीदा है. लेकिन सबसे अधिक सुर्ख़ियाँ बटोरी है शाहरुख़ ख़ान ने.

तमिलनाडु के कप्तान दिनेश कार्तिक ने शाहरुख़ ख़ान को मिली ज़बरदस्त सुर्ख़ियों के बाद टीम बस का एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें शाहरुख़ समेत उनके साथी खिलाड़ी मोबाइल पर आईपीएल नीलामी देख रहे हैं. वे शाहरुख़ पर लगने वाली बोली का आनंद ले रहे हैं और तालियाँ बजाते हैं.

इस छोटे से वीडियो में शाहरुख़ को भी मुस्कुराते देखा जा सकता है. शाहरुख़ का नाम भले ही अभी उस तरह सुर्ख़ियों में नहीं आया था, लेकिन भारत के घरेलू क्रिकेट पर नज़र रखने वालों को पता था कि एक न एक दिन शाहरुख़ को ऐसी लोकप्रियता मिलनी ही है.

जूनियर लेवल पर स्विमिंग चैम्पियन रह चुके शाहरुख़ ख़ान का नाम फ़िल्म स्टार शाहरुख़ ख़ान के नाम पर रखा गया था. लेकिन अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में शाहरुख़ ने कहा कि वे रजनीकांत के बड़े फ़ैन हैं और उन्होंने रजनीकांत की फ़िल्म बाशा कई बार देखी है और अब भी देखते हैं.

27 मई, 1995 को चेन्नई में जन्मे शाहरुख़ ख़ान के पिता मसूद भी क्लब क्रिकेटर रह चुके हैं और वे लेदर बिजनेस में हैं. जबकि उनकी माँ लुबना चेन्नई में बुटीक चलाती हैं. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा- उनके माता-पिता और उनके ट्रेनर अज़रैया प्रभाकर ने उन्हें भरोसा बनाए रखा. अज़रैया ने क्रिकेटर के रूप में मुझे आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई.

25 वर्षीय शाहरुख़ को मध्य क्रम में फटाफट स्कोर करने के कारण जाना जाता है. सबसे पहले वे 2012 में सुर्ख़ियों में आए, जब जूनियर चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट में उन्होंने अपना जलवा दिखाया.

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस प्रतियोगिता का आयोजन क्रिकेट की छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाने के लिए करती है.

क्रिकेट करियर

शाहरुख़ ने 18 साल की उम्र में तमिलनाडु के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में टी-20 का पहला मैच खेला था. 2014 में हुई इस प्रतियोगिता के अपने पहले ही मैच में शाहरुख़ ने गोवा के ख़िलाफ़ सिर्फ़ आठ गेंद पर 21 रन बनाए थे. लेकिन वे इस प्रतियोगिता में ज़्यादा नहीं खेल पाए.

शाहरुख़ ख़ान क्या आईपीएल के बॉक्स ऑफ़िस के किंग साबित होंगे?

इसके बाद के सालों में तमिलनाडु की टीम में उनका आना-जाना लगा रहा. लेकिन 2018 के तमिलनाडु प्रीमियर लीग में उन्होंने जब से सलामी बल्लेबाज़ के रूप में आना शुरू किया, उनकी चर्चा अधिक होने लगी.

उन्होंने तमिलनाडु के लिए 31 टी-20 मैच खेले हैं और 18.31 की औसत से 293 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट है 131.39. हाल ही में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में हिमाचल प्रदेश के ख़िलाफ़ 19 गेंदों पर 40 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.

शाहरुख़ ख़ान राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता और पंजाब टीम के ट्रायल में भी शामिल हो चुके हैं. उन्होंने ट्रायल के दौरान प्रभावित भी किया. लेकिन उन्हें आईपीएल में मौक़ा नहीं मिला. शाहरुख़ ने माना कि उन्हें इससे बहुत निराशा हुई थी.

इस बार आईपीएल नीलामी से उन्होंने कोई उम्मीद नहीं लगा रखी थी.

समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में उन्होंने कहा, "इस साल मुझे कोई उम्मीद नहीं थी. सच पूछिए तो मेरे दिमाग़ में कुछ भी नहीं था. लोग मुझे आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट मिलने की बात कर रहे थे, लेकिन मैं इस पर ध्यान नहीं देता था."

शाहरुख़ ने स्वीकार किया कि आईपीएल किसी भी क्रिकेटर के लिए बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है. उन्होंने कहा कि आईपीएल में आपको अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ और उनके ख़िलाफ़ खेलने का मौक़ा मिलता है. उन्हें खेलते देखकर और उनसे बातचीत करके बहुत कुछ सीखा जा सकता है.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Will Shahrukh Khan prove to be the king of IPL 2021 box office?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X