क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या राहुल गांधी पर आपराधिक मुकदमा चलेगा ? लंदन के उनके विवादित बयान पर कानून मंत्री ने दिया ये जवाब

राहुल गांधी के लंदन वाले विवादित बयान का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है। आज उनके खिलाफ मोर्चा खोलने वालों में खुद केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू भी शामिल रहे हैं।

Google Oneindia News

will-rahul-gandhi-be-criminally-prosecuted-for-london-remarks-law-min-rijiju-gave-this-answer

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विरोध में भाजपा के आक्रामक तेवर के बीच केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने उनके खिलाफ तीखा हमला बोल दिया है। कानून मंत्री ने राहुल पर देश के खिलाफ अपराध करने का आरोप लगाया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि लंदन और कैंब्रिज में राहुल गांधी भारत, भारतीय संसद, न्यायपालिका और प्रधानमंत्री को बदनाम करने के लिए सरासर झूठे बयान दिए हैं। हालांकि, बाद में राहुल गांधी ने एक प्रेस कांफ्रेस में कहा है कि अगर उन्हें सदन में बोलने की अनुमति मिलेगी तो वह अपनी बात रखना चाहेंगे।

will-rahul-gandhi-be-criminally-prosecuted-for-london-remarks-law-min-rijiju-gave-this-answer

राहुल ने देश और लोकतंत्र को बहुत क्षति पहुंचाया है- कानून मंत्री
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है, 'राहुल ने लंदन में झूठ बोला। वहां के उनके बयान संसदीय विशेषाधिकारों के उल्लंघन से भी कहीं ज्यादा हैं। उन्होंने देश का अपमान किया है और भारत विरोधी ताकतों को और मौका दिया है।' रिजिजू ने बाद में यह भी कहा कि 'इस देश में सबसे ज्यादा जो बोलता है, वही कह रहा है कि बोलने नहीं दिया जाता है। हमारी न्यायपालिका कमजोर नहीं है...स्वतंत्र है और बहुत ही मजबूती से अपना काम कर रही है। और वहां कहते है कि भारत में न्यायपालिका भी खत्म हो चुकी है। पार्लियामेंट खत्म हो चुकी है, डेमोक्रेसी खत्म हो चुकी है.....इस तरह की जो बात उन्होंने लंदन में जाकर दुनिया के सामने बोला...इससे हमारे देश और लोकतंत्र को बहुत क्षति पहुंचाया है.....'

will-rahul-gandhi-be-criminally-prosecuted-for-london-remarks-law-min-rijiju-gave-this-answer

'सभी विकल्पों पर बात और चर्चा की जानी चाहिए'
उधर न्यूज18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक जब मीडिया ने केंद्रीय कानून मंत्री से सवाल किया कि क्या राहुल गांधी के खिलाफ देशद्रोह के अपराध के लिए कोई मुकदमा दर्ज किया जाएगा तो कानून मंत्री ने कहा कि 'सभी विकल्पों पर बात की जानी चाहिए और चर्चा की जानी चाहिए।' गौरतलब है कि इस मामले में एक और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह राहुल गांधी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर चुके हैं।

Recommended Video

Rahul Gandhi प्रेस बुलाकर Modi Govt पर ऐसे गरजे जैसे..| London Speech | Adani Case | वनइंडिया हिंदी

मेरे पास विदेशों से कॉल आ रहे हैं- रिजिजू
रिजिजू ने कहा है कि राहुल गांधी ने जो 'झूठी खबर' फैलाई है, उसके चलते बाहर यह धारणा बनी है कि यहां आवाजों को दबाया जा रहा है। कानून मंत्री ने कहा, 'मेरे पास विदेशों से सांसदों और सिविल सोसाइटी के लोगों के कॉल और मैसेज आ रहे हैं कि राहुल गांधी को आप लोग बोलने क्यों नहीं देते हैं? विपक्ष की आवाजों को क्या रोक दिया जाता है?'

राहुल के माफी मांगने का सवाल नहीं- खड़गे
गौरतलब है कि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि जबतक राहुल गांधी माफी नहीं मांगते, संसद को चलने नहीं दिया जाएगा। दूसरी तरफ रिजिजू के बोलने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस मांग को तुरंत खारिज कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि 'माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं है।' कांग्रेस ने इस मामले सरकारी दबाव से ध्यान भटकाने के लिए आरोप लगाए हैं कि प्रधानमंत्री भी जापान, दक्षिण कोरिया आदि के दौरान पर भारत को बदनाम किया था। लेकिन, कानून मंत्री ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

will-rahul-gandhi-be-criminally-prosecuted-for-london-remarks-law-min-rijiju-gave-this-answer

'दुर्भाग्य से मैं संसद का एक सदस्य हूं.....'
रिजिजू ने कहा कि 'पीएम ने जो कुछ कहा था, वह तत्कालीन सरकार का लोगों के प्रति बेपरवाही के बारे में था। दोनों मुद्दों से हमें भ्रमित न करें। इस मामले में यह हमारे लोकतंत्र पर हमला है।'
इस बीच राहुल गांधी आज लोकसभा भी पहुंचे थे। बाद में उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 'दुर्भाग्य से मैं संसद का एक सदस्य हूं.....मुझे उम्मीद है कि मुझे संसद में बोलने की अनुमति दी जाएगी.....' इसपर, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने उन्हें तत्काल टोका और समझाया। फिर राहुल बोले, '....मैं यह स्पष्ट करना चाहतू हूं कि दुर्भाग्य से आपके लिए....मैं संसद का एक सदस्य हूं .....'

इसे भी पढ़ें- बीजेपी का 'सूफी संवाद महाअभियान' शुरू, जानें मुस्लिम वोटरों को कैसे जोड़ना चाहती है पार्टी ?इसे भी पढ़ें- बीजेपी का 'सूफी संवाद महाअभियान' शुरू, जानें मुस्लिम वोटरों को कैसे जोड़ना चाहती है पार्टी ?

Comments
English summary
On Rahul Gandhi's controversial statement in London, the Law Minister has said that the options regarding the criminal case against him must be discussed. Rahul has tarnished the image of the country
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X