क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए प्रधानमंत्री की आधिकारिक कार से जुड़े कुछ रोचक तथ्‍य

|
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। महिंद्रा स्‍कॉर्पियो जिस एसयूवी को आप अक्‍सर रोहित शेट्टी की फिल्‍मों में हवा में उड़ते देखते आए थे एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गई है। देश में बनी यह सबसे सफल एसयूवी अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जान है।

वह जहां भी जाते हैं इसी एसयूवी में ही नजर आते हैं। लेकिन अब एक बड़ा सवाल यह है कि जब मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ ले लेंगे तो भी क्‍या इसी एसयूवी में ही सफर करेंगे।

ऐसा थोड़ा मुश्किल है क्‍योंकि आधिकारिक तौर पर देश के प्रधानमंत्री को जर्मन कार बीएमडब्‍लूय 760Li लिमोजिन अधिकृत की गई है। ऐसे में महिंद्रा की ओर से नरेंद्र मोदी को अपील की गई है कि वह प्रधानमंत्री बनने के बाद भी स्‍कॉर्पियों में ही सफर करें।

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक न्‍यूजपेपर को दिए इंटरव्‍यू में अपनी यह ख्‍वाहिश जाहिर की है। आनंद महिंद्रा ने कहा कि यह उनके साथ ही साथ पूरे देश के लिए सम्‍मान और गौरव का विषय होगा अगर देश के प्रधानमंत्री भारत निर्मित स्‍कॉर्पियो को अपना पसंदीदा आधिकारिक वाहन बनाते हैं।

हालांकि महिंद्रा को प्रधानमंत्री के आधिकारिक वाहन के तौर पर स्‍कॉर्पियो में सुरक्षा से जुड़े सभी इंतजामों को पूरा करना होगा। आनंद महिंद्रा इस बात की संभावना को लेकर भी खासे उत्‍तसाहित है कि मोदी स्‍कॉर्पियो को अपने आधिकारिक वाहन के तौर पर मंजूरी दे सकते हैं।

ऐसे में कंपनी सुरक्षा से जुड़ी तमाम जरूरतों को भी पूरा कर लेगी। जब प्रधानमंत्री के आधिकारिक वाहनों की बात निकली है तो फिर आप इससे जुड़े कुछ खास रोचक तथ्‍यों को भी जानिए।

आगे की स्‍लाइड्स में देखिए कैसे भारत के प्रधानमंत्री की कार सुरक्षा के लिहाज से इतनी अहम है और उसकी क्‍या खा‍सियतें होती हैं।

सिर्फ स्‍कॉर्पियो में ही आए हैं नजर

सिर्फ स्‍कॉर्पियो में ही आए हैं नजर

नरेंद्र मोदी 26 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे और अभी तक उन्‍हें सिर्फ महिंद्रा स्‍कॉर्पियो में ही देखा गया है। ऐसे में लोग इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि जब वह 7 रेस कोर्स में शिफ्ट होंगे तो भी क्‍या इसी गाड़ी में चलेंगे।

वर्ष 2003 तक थी पीएम की शानदार सवारी

वर्ष 2003 तक थी पीएम की शानदार सवारी

भारतीय प्रधानमंत्री के लिए बीएमडब्‍लूय 760Li लिमोजिन वर्ष 2003 में अधिकृत की गई थी। उस समय तक प्रधानमंत्री सफेद एंबेसडर में सफर करते थे और इसे देश के आधिकारिक कार का दर्जा हासिल था।

आंतकी डर के बाद बीएमडब्‍लूय को मिली जगह

आंतकी डर के बाद बीएमडब्‍लूय को मिली जगह

प्रधानमंत्री पर आतंकी हमलों की आशंका के मद्देनजर बीएडब्‍लूय को उनके बेड़े में शामिल किया गया था। उस समय मांग की गई कि पीएम के लिए उच्‍च सुरक्षा वाले हथियारों से लैस एक कार अधिकृ‍त की जाए।

 करोड़ों में है कीमत

करोड़ों में है कीमत

फिलहाल देश के पीएम के बेड़े में एक दर्जन से भी ज्‍यादा बीएमडब्‍लूय हैं। इसके साथ ही एक दर्जन बीएमडब्‍लूय X5 एसयूवीज हैं जो एसपीजी के द्वारा प्रयोग की जाती हैं।

मिसाइल और बम का भी असर नहीं

मिसाइल और बम का भी असर नहीं

प्रधानमंत्री के बेड़े में जो बीएमडब्‍लूय मौजूद है वह एक हाई सिक्‍योरिटज जोन की तरह ही है। इस कार में सुरक्षा के इंतजाम इतने हाई प्रोफाइल हैं कि इस पर किसी भी मिसाइल या फिर बम का भी असर नहीं होता है। यहां तक इसमें स्‍टेट-ऑफ-आर्ट कम्‍यूनिकेशन सिस्‍टम भी दिया गया है। इसके अलावा इस बीएमडब्‍लूय पर गैस अटैक का भी कोई असर नहीं होता है।

ब्‍लास्‍ट के बाद भी रहेगा सुरक्षित

ब्‍लास्‍ट के बाद भी रहेगा सुरक्षित

बीएमडब्‍लूय का फ्यूल टैंक इस तरह से डिजाइन किया गया है कि अगर कोई भी नुकसान कार को हो तो भी यह एक्‍सप्‍लोड नहीं होगा। फ्यूल टैंक के अलावा बीएमडब्‍लूय की अपनी ऑक्‍सीजन सप्‍लाई है। किसी भी मुश्किल हालातों में कार में ऑक्‍सीजन की सप्‍लाई किसी भी तरह से बाधित नहीं होगी।

Comments
English summary
Will Narendra Modi change his car from Mahindra Scorpio to BMW 7 series.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X