क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पॉलिटिक्स में कन्हैया की एंट्री को हिट करा पाएंगे बॉलीवुड के सितारे?

Google Oneindia News

नई दिल्ली- बिहार के बेगूसराय को बॉलीवुड के सितारों ने 17वीं लोकसभा चुनाव में देश का सबसे हॉट सीट बना दिया। कन्हैया राजनीति में नए आए हैं, लेकिन बॉलीवुड के कुछ सितारों के सपोर्ट के कारण उन्हें उस क्षेत्र में सुर्खियां बटोरने में देरी नहीं हुई। फिल्म जगत से जुड़े कुछ खास लोगों ने कन्हैया को जिताने के कोई जतन नहीं छोड़ा। अंत-अंत तक पूरी कोशिश की गई कि बीजेपी से सीधे मुकाबले के लिए महागठबंधन का उम्मीदवार पीछे हट जाय। दिल्ली से आए अपने दोस्तों और बॉलीवुड की चुनिंदा हस्तियों की मदद से कन्हैया ने क्षेत्र में अपने पक्ष में हवा बनाने के लिए काफी मेहनत की है। लेकिन, अब चर्चा इस बात की हो रही है कि क्या चुनाव में उनका बॉलीवुड कार्ड चल गया है या उनके समर्थन में कूदने वालों की सारी मेहनत पर पानी फिरने वाला है?

कन्हैया के पक्ष में बॉलीवुड का एक वर्ग

कन्हैया के पक्ष में बॉलीवुड का एक वर्ग

जब सीपीआई (CPI) ने कन्हैया कुमार को बेगूसराय से चुनाव लड़ाने का ऐलान किया, तब क्षेत्र के लोगों को अंदाज नहीं था कि उनका इलाका अचानक सुर्खियों में आ जाएगा। चुनाव प्रचार शुरू होने के बाद तब कन्हैया कुमार ने खूब सुर्खियां बटोरनी शुरू की जब बॉलीवुड के लेखक एवं गीतकार जावेद अख्तर, उनकी पत्नी एवं एक्टर शबाना आजमी, एक्टर स्वरा भास्कर, प्रकाश राज और डायरेक्टर इम्तियाज अली उनके समर्थन में चुनाव प्रचार करने बेगूसराय पहुंच गए। उन्होंने पूर्व छात्र नेता के हक में चुनावी हवा बनाने की भरपूर कोशिश की। जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने उनके लिए एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अख्तर ने बीजेपी पर "चुनाव जीतने के लिए सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने" का भी आरोप लगाया। इसी सभा में प्रकाश राज ने भी भाजपा पर "सांप्रदायिक" राजनीति करने का आरोप लगाया। ये सारे सितारे मोदी सरकार की नीतियों के कट्टर विरोधी माने जाते रह हैं। इन सितारों को सुनने के लिए उनकी सभाओं में लोग भी अच्छी-खासी संख्या में पहुंचे थे।

सोशल मीडिया पर प्रचार और फंडिंग

सोशल मीडिया पर प्रचार और फंडिंग

एक्टर स्वरा भास्कर ने कन्हैया कुमार के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए सोशल मीडिया का भी खूब इस्तेमाल किया। उन्होंने कन्हैया के पक्ष में बेगूसराय में हुई अपनी चुनावी रैलियों की तस्वीरें साझा कीं। इसके अलावा कुछ लोगों ने कन्हैया कुमार के लिए फंड जुटाने की भी एक विशेष मुहिम चलाई थी। दावा किया गया कि इस अभियान में कन्हैया के चुनाव खर्च के लिए लोगों ने 70 लाख रुपये बतौर चंदा जमा कर लिया। इसे क्षेत्र में कन्हैया कुमार की लोकप्रियता के तौर पर भी पेश करने की कोशिश की गई। यह बात सही है कि अगर वाकई बेगूसराय के लोगों ने कन्हैया कुमार के चुनाव लड़ने के लिए लाखों रुपये जुटाए हैं, तो यह इस क्षेत्र के लिए बड़ी बात मानी जा सकती है। क्योंकि, अपने देश में तो नेता पैसे देकर वोट खरीदने के लिए ही ज्यादा कुख्यात रहे हैं। हालांकि, अगर कन्हैया उनको चुनाव लड़ने के लिए मिले चंदे की तरह वोट पाने में नाकाम रहते हैं, तो उनके लिए आम लोगों से चंदा जमा करने के दावे पर भी सवाल उठ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- बच्चन परिवार ने किया मतदान, संजू बाबा ने भी डाला वोट, देखें तस्वीरेंइसे भी पढ़ें- बच्चन परिवार ने किया मतदान, संजू बाबा ने भी डाला वोट, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड का कितना पड़ा प्रभाव?

बॉलीवुड का कितना पड़ा प्रभाव?

जावेद अख्तर ने तो उनकी राह आसान बनाने के लिए आरजेडी से अपने प्रत्याशी तनवीर हसन को हटाने तक की गुहार लगाई। हालांकि, उनका ये मंसूबा कामयाब नहीं हुआ। वैसे कुल मिलाकर दिल्ली से एक सिंपल फिगर बनकर चुनाव लड़ने के लिए बेगूसराय पहुंचे कन्हैया के पास पोलिंग डे आते-आते सेलिब्रिटीज का सपोर्ट, उनके साथ चलने वाले समर्थकों की संख्या और पैसों की कोई कमी नहीं रह गई थी। यानि इन मामलों में वह अपने विरोधी उम्मीदवारों से पीछे भी नहीं हैं, अलबत्ता स्टार पॉवर का साथ तो सिर्फ उन्हें ही मिला है। अब बेगूसराय की जनता के साथ-साथ पूरे देश के लोगों को इस बात का इंतजार रहेगा कि बॉलीवुड के चुनिंदा कलाकारों की तपती दुपहरिया में की गई मेहनत 23 मई को क्या गुल खिलाने जा रहा है? क्योंकि, बेगूसराय के चुनाव नतीजे सांकेतिक तौर पर ही सही, देश की आने वाली राजनीति को एक नई दिशा दे सकता है।

इसे भी पढ़ें- सनी देओल के नामाकंन पर कुमार विश्वास ने कसा तंज, धर्मेंद्र-हेमा मालिनी को लेकर दिया ये बयानइसे भी पढ़ें- सनी देओल के नामाकंन पर कुमार विश्वास ने कसा तंज, धर्मेंद्र-हेमा मालिनी को लेकर दिया ये बयान

Comments
English summary
Will Kanhaiya win the election with Bollywood support in Begusarai?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X