क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शत्रुघ्न की पत्नी पूनम सिन्हा के लखनऊ से चुनाव लड़ने पर क्या बोले राजनाथ सिंह

Google Oneindia News

लखनऊ। दिग्गज अभिनेता और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव की उपस्थिति में पूनम सिन्हा सपा में शामिल हुई। इसी के बाद पार्टी ने उनको लखनऊ सीट से महागठबंधन का उम्मीदवार घोषित कर दिया। लखनऊ लोकसभा सीट पर उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और मौजूदा गृहमंत्री राजनाथ सिंह से होगा। लखनऊ से पूनम सिन्हा को चुनाव मैदान में उतारे जाने पर राजनाथ सिंह ने कहा- हां, किसी को चुनाव लड़ना चाहिए, यही लोकतंत्र की सुंदरता है।

राजनाथ बोले- किसी को चुनाव लड़ना चाहिए, यही लोकतंत्र की स्वतंत्रता है

पूनम सिन्हा के लखनऊ सीट से उम्मीदवारी पर राजनाथ सिंह ने कहा, "हां, किसी को तो चुनाव लड़ना चाहिए, यही लोकतंत्र की सुंदरता है। हम पूरी गरिमा के साथ चुनाव लड़ेंगे, तहज़ीब जो लखनऊ की बहुत बड़ी धरोहर है, उसको भी हम कायम रखेंगे।" उन्होंने कहा, "मैं यहां से उम्मीदवार हूं, मुझे ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं है, आप सभी से परिचित हूं और आगे भी आप सब की शुभकामनाएं रहेंगी। एक बार फिर मैं आप सब का प्रतिनिधित्व करूंगा। बता दें कि राजनाथ सिंह ने मंगलवार को लखनऊ सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- 2019 में किसकी बनेगी सरकार, पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने की 'भविष्यवाणी' </strong>इसे भी पढ़ें:- 2019 में किसकी बनेगी सरकार, पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने की 'भविष्यवाणी'

18 अप्रैल को नामांकन करेंगी पूनम सिन्हा

18 अप्रैल को नामांकन करेंगी पूनम सिन्हा

लखनऊ लोकसभा सीट पर राजनाथ सिंह के खिलाफ सपा-बसपा-रालोद महागठबंधन की ओर से पूनम सिन्हा उम्मीदवार होंगी। इस बात की जानकारी समाजवादी पार्टी के नेता रविदास मेहरोत्रा ने दी है। उन्होंने बताया कि पूनम सिन्हा 18 अप्रैल को लखनऊ से नामांकन करेंगी। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी से लखनऊ सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारने की अपील भी की है। उन्होंने कहा, जिससे बीजेपी को हराया जा सके।

बीजेपी का गढ़ मानी जाती है लखनऊ लोकसभा सीट

बीजेपी का गढ़ मानी जाती है लखनऊ लोकसभा सीट

लखनऊ लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी का मजबूत गढ़ मानी जाती है। 1991 के लोकसभा चुनाव से लेकर अभी तक यहां लगातार भाजपा का ही परचम लहता रहा है। इस सीट से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी 1991 से लेकर 2009 तक लगातार पांच बार लोकसभा के सांसद चुने गए। इसके बाद 2009 के चुनाव में इस सीट से भाजपा नेता लालजी टंडन सांसद चुने गए। लालजी टंडन ने इस चुनाव में कांग्रेस की रीता बहुगुणा जोशी को 40 हजार वोटों के अंतर से हराया था। 2014 के लोकसभा चुनावों में वर्तमान केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ सीट से चुनाव लड़े और 272749 वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की। भाजपा ने एक बार फिर राजनाथ सिंह को लखनऊ लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है।

अपने पसंदीदा नेता से जुड़े रोचक फैक्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
Will fight with full dignity, says Rajnath Singh as SP fields Shatrughan Sinha wife from Lucknow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X