क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ख़ुद को बिखरने से बचा पाएगी कांग्रेस

चुनाव से पहले कांग्रेस के कई नेता (टॉम वडक्कन, राज कुमार चौहान, एस कृष्ण कुमार) बीजेपी के खेमे में शामिल हो गए थे लेकिन चुनावों के बाद भी ये सिलसिला जारी है. चुनाव के बाद कांग्रेस के खेमे में नेताओं का जाना थम नहीं रहा है. कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने विधायक पद से इस्तीफ़ा दे दिया है

By मानसी दाश
Google Oneindia News
सोनिया गांधी, राहुल गांधी
AFP/Getty Images
सोनिया गांधी, राहुल गांधी

हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में कभी देश की सबसे बड़ी पार्टी रही कांग्रेस मात्र 52 सीटों पर सिमट गई.

चुनाव से पहले कांग्रेस के कई नेता (टॉम वडक्कन, राज कुमार चौहान, एस कृष्ण कुमार) बीजेपी के खेमे में शामिल हो गए थे लेकिन चुनावों के बाद भी ये सिलसिला जारी है.

चुनाव के बाद कांग्रेस के खेमे में नेताओं का जाना थम नहीं रहा है. कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने विधायक पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

इस साल अप्रैल में पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कांग्रेस से निष्कासित किए गए महाराष्ट्र विधानसभा में विधायक अब्दुल सत्तार ने भी दावा किया है कि उनके साथ कांग्रेस के 8 नेता हैं और वो बीजेपी के खेमे में शामिल हो सकते हैं.

उन्होंने मंगलवार को आधिकारिक तौर पर पार्टी अध्यक्ष को अपना इस्तीफ़ा सौंपा. उनका कहना है कि "इसका बड़ा कारण राज्य के कांग्रेस नेताओं से नाराज़गी है."

फ़िलहाल देश में कांग्रेस की सरकार राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब और पुदुचेरी में है. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार नाज़ुक बहुमत और अपने सहयोगियों के समर्थन पर टिकी है. (114 कांग्रेस, 108 भाजपा, 7 अन्य) यहां सरकार पर लगातार ख़तरा बना हुआ है.

राधाकृष्ण विखे पाटिल
Radhakrishna Vikhe Patil @Facebook
राधाकृष्ण विखे पाटिल

क्या कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने के पीछे क्या एकमात्र वजह लोकसभा चुनावों में क़रारी हार है?

वरिष्ठ पत्रकार नीरजा चौधरी समझाती हैं, "2014 में ऐसा लगा कि यूपीए सरकार में जो खामियां थीं उसके कारण भाजपा आई और मोदी सरकर बनी. लेकिन इस बार भी कांग्रेस का तकरीबन उसी आंकड़े पर रहना और उसका वोट प्रतिशत गिरना और आत्मविश्वास की कमी होना, देखें तो लगता है कि कांग्रेस का पतन जारी है."

वो कहती हैं, "एक सतह पर इस तरह बात हो रही है कि प्रधानमंत्री की मार्केटिंग स्किल्स ज़्यादा अच्छी हैं, उनके पास संसाधनों की कमी नहीं थी. उनका संगठन मज़बूत था और उन्हें आरएसएस का समर्थन था इसलिए उनकी जीत हुई है."

"लेकिन मुझे लगता है कि कांग्रेस को और गहराई में जा कर देखना होगा कि समस्या क्या है."

वहीं वरिष्ठ पत्रकार रशीद किदवई भी इस बात से इत्तेफाक रखते हैं कि कांग्रेस के लोगों का अपने नेतृत्व पर भरोसा कम हुआ है.

"अधिकांश कांग्रेस नेता जो महत्वपूर्ण पदों पर हैं उन्हें लगता है कि नेहरू-गांधी परिवार का सदस्य ही उनका नेतृत्व कर सकता है."

वो कहते हैं कि अब ऐसा लगता है कि सोनिया गांधी की भी इस बारे में कोई फ़ैसला लेने रूचि नहीं है. कांग्रेस को राहुल गांधी की इस्तीफ़ा स्वीकार कर लेना चाहिए.

रशीद किदवई कहते हैं कि कांग्रेस भाजपा का विकल्प बनने की स्थिति में दिख नहीं रही.

"मुझे लगता है कि अब भाजपा का विकल्प भाजपा के भीतर से ही आएगा जैसा पुराने ज़माने में 60 और सत्तर के दशक में कांग्रेस का विकल्प कांग्रेस ने ही निकला."

प्रियंका गांधी
EPA
प्रियंका गांधी

कई स्तरों पर हैं कांग्रेस में कमियां

नीरजा चौधरी कहती हैं कि पहले के मुक़ाबले आज भारत के मज़बूत विपक्ष का ज़रूरत है लेकिन कांग्रेस बिखरती चली गई है.

वो कहती हैं कि राहुल गांधी का इस्तीफ़ा स्वीकार कर पार्टी को प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को कामदार की तरह काम करने देना चाहिए. ऐसा होने पर वो लोगों से सीधे जुड़ पाएंगे और उनकी समस्याओं को भी बेहचतर समझ पाएंगे, और लोगों का नज़रिय़ा भी उनके प्रति बदलेगा.

कांग्रेस की कमियों को वो कुछ इस तरह समझाती हैं. "पहला - संगठन के तौर पर पार्टी मरती चली गई है. उसे फिर से जीवित करने की बातचीत होती रही है लेकिन उससे जूझा नहीं है. दूसरा, राहुल गांधी ने पार्टी की कमान तो संभाली और अच्छा प्रदर्शन भी किया लेकिन वो इतना बेहतर नहीं था कि जीत मिले."

"तीसरा, कांग्रेस अब ड्रॉइंग रूम की पार्टी बन गई है. अब वो वक्त के साथ-साथ मेहनत करना भूल गई है. चौथा, भाजपा से जुड़े लोग एक विचारधारा से जुड़े हैं और उसके प्रति समर्पित हैं. लेकिन कांग्रेस के साथ विचारधारा ही क्या है, समर्पण किसके प्रति है ये भी नहीं पता. देखा जाए तो हर स्तर पर आपको कमियां दिखेंगी."

राहुल गांधी
Reuters
राहुल गांधी

वहीं रशीद किदवई भी कहते हैं कांग्रेस के राज्यों में ज़मीनी स्तर पर काम करना पड़ेगा और लोगों से जुड़ना पड़ेगा. सिर्फ़ चुनाव के वक़्त जनता के बीच जाना काफ़ी नहीं है.

वो कहते हैं, "कांग्रेस से छिटक कर बनी पार्टियां जैसे शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस, ममता बनर्जी का तृणमूल कांग्रेस, वाईएस जगनमोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस, तेलंगाना राष्ट्र समिति है. उनके साथ हाथ मिलाकर रिश्ते मज़बूत कर पुरानी ताक़त वापस दिखानी होगी."

इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि लोकसभा चुनाव कांग्रेस के लिए बड़ा झटका साबित हुए हैं.

मौजूदा स्थिति में कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती यही है कि क्या वो फिर से खुद को समेट कर मैदान में उतर पाएगी, और क्या वो अपने कुनबे को बांध कर रख पाएगी.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Will Congress save themselves from scattering?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X