क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत लौट पाएँगे इराक़ में फँसे 39 भारतीय?

  • इराक़ में लापता 39 भारतीयों के वतन लौटने की संभावनाएं फिर जगी हैं.
  • हाल ही में विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने इराक़ का दौरा किया था और वहाँ बैठकें की थी.
  • सुषमा स्वराज ने इराक़ में फँसे 39 भारतीयों के परिजनों से मुलाक़ात की.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

इराक़ में लापता 39 भारतीयों के वतन लौटने की संभावनाएं फिर जगी हैं.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दिल्ली में रविवार को इराक़ में फँसे 39 भारतीयों के परिजनों से मुलाक़ात की.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्विटर पर इस मुलाक़ात की जानकारी शेयर की.

इन परिवारों से सुषमा स्वराज की मुलाक़ात के दौरान विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह भी मौजूद थे.

वीके सिंह फिर बनेंगे 'संकटमोचक'?

ये मुलाक़ात इसलिए भी खास है, क्योंकि हाल ही में वीके सिंह ने इराक़ के मूसल इलाके में पेशमर्गा फ्रंटलाइन का दौरा किया.

वीके सिंह ने इराक़ की तस्वीरों के साथ ट्वीट किया- मूसल इलाक़े में बंदी भारतीयों की खोज में पेशमर्गा की फ्रंटलाइन पर.

वीके सिंह ने इस दौरे में इराक़ के विदेश मंत्री डॉ इब्राहिम अल जाफरी से भी मुलाक़ात की थी.

कुछ मीडिया रिपोर्टस में ये दावा किया जा रहा है कि वीके सिंह ने इराक़ी दौरे में वहां फँसे भारतीयों को बचाने के लिए ज़रूरी बैठकें कीं.

क्या है इस मुलाक़ात के मायने?

साल 2014 में इराक़ में 39 भारतीयों के चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के द्वारा अगवा किए जाने की मीडिया रिपोर्ट्स आई थीं.

24 जुलाई को इराक के विदेश मंत्री इब्राहिम अल-इशाकिर अल-जाफरी भारत दौरे पर आने वाले हैं. ऐसे में इस बात की संभावना है कि इस मामले में कुछ नई सकारात्मक ख़बर आ सकती है.

इराक
AFP
इराक

मूसल की आज़ादी का होगा फ़ायदा ?

हाल ही में इराक़ी प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने मूसल को चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के कब्ज़े से आज़ाद होने का ऐलान किया था.

इराक़ी सेनाएं पिछले साल 17 अक्तूबर से मूसल में कथित इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों के ख़िलाफ़ लड़ रही थी.

मूसल पर जून 2014 से कथित इस्लामिक स्टेट का कब्ज़ा था. ये वही दौर था, जब इराक़ में 40 भारतीयों के अग़वा किए जाने की ख़बरें आईं थीं.

विदेश मंत्रालय ने 20 जून 2014 को इन 40 में से एक भारतीय के बचकर निकलने की पुष्टि की थी.

वहीं, मई 2015 में इराक़ गए लोगों में से वापस आए हरजीत मसीह ने दावा किया कि कथित तौर पर फँसे भारतीयों की आईएस लड़ाकों ने गोली मारकर जान ले ली है. हालांकि सुषमा स्वराज ने तब हरजीत के दावों को ग़लत बताया था.

इराक़ का मूसल आईएस के कब्ज़े से हुआ आज़ाद

'39 भारतीयों को आईएस ने मार दिया'

इराक: 'अपहर्ताओं से बचकर भागा एक भारतीय'

BBC Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Will be able to return to India 39 Indian stranded in Iraq?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X