क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जिस पति के मर्डर केस में फंसी थी पत्नी, वही पति 11 साल बाद ढाबे पर बर्तन धोते मिला

जिस पति के मर्डर केस में फंसी थी पत्नी, वही पति 11 साल बाद ढाबे पर बर्तन धोते मिला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पति और पत्नी के बीच का रिश्ता बेहद खास होता है और इस रिश्ते की बुनियाद एक-दूसरे के विश्वास पर टिकी होती है। लेकिन, यूपी के बरेली में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां इस रिश्ते का एक अलग ही रूप देखने को मिला है। बरेली के गुरुनानक नगर में एक महिला के ऊपर उसी के पति का अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगा। मामला कोर्ट में चल रहा था और कुछ दिन बाद ही अदालत अपना फैसला सुनाने वाली थी। इसी बीच कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए। दरअसल, जिस पति की हत्या का आरोप पत्नी पर था, वही पति भेष बदलकर पंजाब के जालंधर शहर में रह रहा था।

11 साल पहले अचानक गायब हुआ जगजीत

11 साल पहले अचानक गायब हुआ जगजीत

जानकारी के मुताबिक, यूपी के बरेली जिले के गुरुनानक नगर इलाके में 11 साल पहले जगजीत सिंह नाम का एक शख्स घर से अचानक गायब हो गया। जगजीत के परिजनों ने उसकी हत्या का शक जताया और जगजीत की पत्नी रविंदर कौर के खिलाफ ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में जगजीत के पिता ने अपनी बहू रविंदर कौर, उसके पिता जसवंत सिंह, भाई तरनप्रीत सिंह और हर्षत सिंह पर अपहरण और हत्या का आरोप लगाते हुए रायबरेली की अदालत में केस दर्ज कराया। जगजीत के पिता ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या कर शव को कहीं छुपा दिया गया है।

ये भी पढ़ें- 70 लाख रुपए गायब करने वाली महिला SHO के केस में नया मोड़, अब पुलिस के सामने खड़ी हुई ये मुश्किलये भी पढ़ें- 70 लाख रुपए गायब करने वाली महिला SHO के केस में नया मोड़, अब पुलिस के सामने खड़ी हुई ये मुश्किल

कोर्ट ने दिया जगजीत सिंह को ढूंढने का आदेश

कोर्ट ने दिया जगजीत सिंह को ढूंढने का आदेश

दूसरी तरफ, जगजीत सिंह की पत्नी रविंदर कौर लगातार यह कहती रही कि उसका पति जिंदा है और जालंधर में कहीं छिप कर रह रहा है। रविंदर कौर ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक भी अपनी फरियाद पहुंचाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद कोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू हुई और रविंदर कौर ने अदालत में भी वही बात दोहराई कि उसका पति जालंधर में छिप कर रह रहा है। कोर्ट ने रविंदर कौर की बात सुनते हुए पुलिस को जगजीत सिंह को ढूंढने का निर्देश दिया। कोर्ट के आदेश के बाद जालंधर पुलिस जगजीत सिंह की तलाश में जुट गई।

ढाबे पर भेष बदलकर रह रहा था जगजीत

ढाबे पर भेष बदलकर रह रहा था जगजीत

मामले में छानबीन की गई तो बेहद चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई। पुलिस को काफी मशक्कत के बाद जगजीत सिंह जालंधर में एक ढाबे पर बर्तन धोने की नौकरी करते हुए मिला। जगजीत सिंह ने अपने बाल कटवा रखे थे और भेष पूरी तरह बदल लिया था। वो ढाबे पर ही नौकरी करता और वहीं सो जाता था। शुरुआत में उसने इस बात से इंकार किया कि वही जगजीत सिंह है, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से उससे पूछताछ की तो वो टूट गया और खुद के जगजीत सिंह होने की बात मान ली। इसके बाद पुलिस थाने में रविंदर कौर ने उसकी पहचान की और बताया कि यही जगजीत सिंह है।

पत्नी को सबक सिखाने के लिए रचा सारा खेल

पत्नी को सबक सिखाने के लिए रचा सारा खेल

जगजीत सिंह के मिलने के बाद रविंदर कौर ने राहत की सांस ली है, क्योंकि इस मामले में कुछ ही दिनों बाद फैसला आने वाला था। जालंधर पुलिस ने जगजीत सिंह के जिंदा होने की खबर यूपी पुलिस को दी और कोर्ट को भी इस बात का जानकारी दी गई। इसके बाद कोर्ट ने आदेश दिया कि जगजीत सिंह और रविंदर कौर को अदालत में पेश किया जाए। दोनों को लेने के लिए पुलिस की टीम रवाना हो चुकी है। बताया जा रहा है कि जगजीत और रविंदर कौर के बीच शादी के बाद से ही अनबन रहती थी और अपनी पत्नी को सबक सिखाने के लिए जगजीत सिंह ने ये सारा खेल रचा।

ये भी पढ़ें- टीन ऐज लड़के को स्पा ले जाकर दोस्तों ने किया धोखा, छोटे से वीडियो से लंबी चली ब्लैकमेलिंगये भी पढ़ें- टीन ऐज लड़के को स्पा ले जाकर दोस्तों ने किया धोखा, छोटे से वीडियो से लंबी चली ब्लैकमेलिंग

Comments
English summary
Wife Was Facing Murder Case, Husband Found Alive.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X