क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान की फायरिंग में शहीद जवान की पत्‍नी ने अंतिम संस्‍कार से पहले ही दिया था बेटी को जन्‍म

Google Oneindia News

राजौरी। जम्‍मू के राजौरी जिले में पिछले दिनों हुई पाकिस्‍तान फायरिंग में सेना के जवान लांस नायक रंजीत सिंह शहीद हो गए थे। लांस नायक सिंह की पत्‍नी ने पति के अंतिम संस्‍कार के कुछ ही घंटों पहले एक बच्‍ची को जन्‍म दिया था। पाकिस्‍तान की तरफ से रविवार को राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्‍टर में फायरिंग की गई थी। लांस नायक रंजीत सिंह जम्‍मू कश्‍मीर लाइट इनफेंट्री के साथ अटैच थे। पाकिस्‍तान की ओर से हुई इस फायरिंग में तीन जवान शहीद हो गए थे और सिंह इनमें से ही एक थे।

बैट ने की रंजीत सिंह की हत्‍या

बैट ने की रंजीत सिंह की हत्‍या

लांस नायक रंजीत सिंह जम्‍मू के रामबन के ही रहने वाले थे और दो माह की छुट्टी के बाद ड्यूटी पर वापस लौटे थे। सिंह समेत जम्‍मू कश्‍मीर लाइट इंफैंट्री के तीन जवानों की पाकिस्‍तान की बॉर्डर एक्‍शन टीम (बैट) ने रविवार को सुंदरबनी में हत्‍या कर दी थी। सोमवार को पत्‍नी शिम्‍पू देवी को लेबर पेन हुआ। उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया और मंगलवार को सुबह 4:15 मिनट पर उन्‍होंने के एक प्‍यारी सी बेटी को जन्‍म दिया। बुधवार को रंजीत सिंह का अंतिम संस्‍कार कर दिया गया।

बेटी को बनाना है आर्मी ऑफिसर

बेटी को बनाना है आर्मी ऑफिसर

शिम्‍पू देवी ने बेटी को जन्‍म देने के बाद कहा, 'आज मैंने जिस बेटी को जन्‍म दिया है वह देश की बेटी है और मुझे उम्‍मीद है कि वह एक आर्मी ऑफिसर बनेगी।' उन्‍होंने यह भी कहा कि वह चाहती है कि सेना उनकी बेटी की देखभाल करे ताकि आर्मी ऑफिसर बनने से पहले उसे सारी सुविधाएं मिल सकें। शिम्‍पू देवी और लांस नायक रंजीत सिंह की शादी साल 2006 में हुई थी। जब चेनाब नदी के किनारे स्थित सेरी घाट पर उनके पति का अंतिम संस्‍कार हो रहा था तो वह सदमे की हालत में थीं।

सैन्‍य सम्‍मान के साथ हुआ अंतिम संस्‍कार

सैन्‍य सम्‍मान के साथ हुआ अंतिम संस्‍कार

पूरे सैन्‍य सम्‍मान के साथ लांस नायक रंजीत सिंह का अंतिम संस्‍कार किया गया। जिस समय उनका अंतिम संस्‍कार हो रहा था वहां पर 'शहीद रंजीत अमर रहें और भारत माता की जय' के नारे लग रहे थे। सेना के अलावा पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अंतिम संस्‍कार में मौजूद थे। लांस नायक रंजीत के अलावा दो और शहीदों हवलदार कुशाल कुमार जो कि नौशेरा के रहने वाले थे और राइफलमैन रजत कुमार बसान का अखनूर के बसान में सोमवार को पूरे सम्‍मान के साथ अंतिम संस्‍कार किया गया था।

English summary
Wife of soldier delivers baby hours before husband's funeral who was killed in Pakistan firing.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X