क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंजीनियर पति, MBA पत्नी, लेकिन चुटिया रखने की वजह से आई तलाक की नौबत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यताओं पर टिके रहना कभी-कभी काफी महंगा साबित हो सकता है। मध्य प्रदेश के भोपाल में ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां पर पत्नी अपने पति के चुटिया रखने से काफी नाराज थी। लेकिन जब उसने अपने पति से चुटिया हटाने के लिए कहा तो पति ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया। मामला इतना आगे बढ़ गया कि यह फैमिली कोर्ट तक पहुंच गया। लेकिन स्थिति यहां तक पहुंचने के बाद भी पति ने अपनी चुटिया हटाने से साफ इनकार कर दिया है, जिसकी वजह से पति-पत्नी के बीच तलाक की नौबत आ गई है।

chutia

जानकारी के अनुसार पति पेशे से एक्जीक्युटिव इंजीनियर है और पत्नी एमबीए। पत्नी का कहना है कि उसके पति की चुटिया की वजह से उसके घर वाले उसका मजाक उड़ाते हैं और उसे शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। लेकिन वहीं दूसरी ओर पति का कहना है कि वह ब्राह्मण है और उसका जन्म ब्राह्मण परिवार में हुआ है, लिहाजा उसकी चुटिया मरते दम तक उसके साथ रहेगी। पति-पत्नी के बीच अक्सर इस बात को लेकर विवाद होता था। जिसके बाद आखिरकार पत्नी ने चुटिया की वजह से पति को तलाक देने का फैसला ले लिया।

यह मामला जब फैमिली कोर्ट पहुंचा तो काउंससल ने कहा कि यह विवाद तीन वर्ष पुराना है। शादी के बाद दोनों के बीच सबकुछ अच्छा चल रहा था। लेकिन सास-ससुर की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। जिसके चलते पति को मुंडन कराना पड़ा और उसने सिर पर चुटिया रख ली। लेकिन जब कुछ समय बीत गया तो पत्नी अपने पति से चुटिया को काटने की मांग करने लगी। लेकिन पति अक्सर कुछ ना कुछ कहकर इस बात को टाल देता था। काउंसलर ने बताया कि पत्नी इस बात से आहत थी कि पति के चुटिया रखने की वजह से लोग उसे पंडित जी कहने लगे थे जोकि पत्नी को काफी बुरा लगता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच तनाव बढ़ता गया।

वहीं पति का कहना था कि वह पत्नी को सभी तरह के सुख देता है और बावजूद इसके वह उसकी चोटी के पीछे पड़ी है। पति की चुटिया से नाराज होकर पत्नी पिछले छह महीने से अपने मायके में रह रही थी। पत्नी का साफ कहना था कि या तो अपनी चुटिया हटा लो या तो उसे तलाक दे दो। वहीं पति का कहना है कि उसने अपने-माता पिता की मौत के बाद यह संकल्प लिया है कि वह सिर पर चुटिया हमेशा रखेगा, यह उसकी धार्मिक मान्यता है। वह अपने मां-बाप का अकेला बेटा है और उसे ही अपनी मान्यताओं का निर्वहन करना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें- शादी में मटन नहीं मिला तो पूरी बारात को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी से माराइसे भी पढ़ें- शादी में मटन नहीं मिला तो पूरी बारात को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी से मारा

Comments
English summary
Wife protest against the peak or chuttia of her husband leads to divorce.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X