क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रघुबीर यादव की पत्नी का आरोप- संजय मिश्रा की बीवी से हैं एक्टर के अवैध संबंध, दोनों का 14 साल का बेटा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नंबे के दशक में 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' जैसे शो से लोगों के दिलों पर राज करने वाले मशहूर एक्टर रघुबीर यादव पर उनकी पत्नी पूर्णिमा खरगा ने संगीन आरोप लगाए हैं, उनकी पत्नी ने अपने पति पर धोखा देने का आरोप लगाकर तलाक की अर्जी फाइल की है, एक न्यूज पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में पूर्णिमा ने कहा है कि रघुबीर यादव के एक्टर संजय मिश्रा की पत्नी रोशनी के साथ अवैध संबंध हैं और दोनों लंबे वक्त से लिव-इन-रिलेशन में रह रहे हैं और दोनों को 14 साल का बेटा भी है।

एक्टर रघुबीर यादव पर अवैध संबंध का आरोप

एक्टर रघुबीर यादव पर अवैध संबंध का आरोप

यही नहीं अपने इंटरव्यू में पूर्णिमा ने ये भी कहा है कि रघुबीर का शादीशुदा होने के बावजूद एक्ट्रेस नंदिता दास से अफेयर था,वह नंदिता दास के प्यार में पड़ गए थे, वो नंदिता को अपने परिवार से मिलाने भी गए थे लेकिन नंदिता ने ही उन्हें छोड़ दिया और अब रोशनी के साथ इश्क फरमा रहे हैं, पूर्णिमा के मुताबिक रघुवीर के एक्टिंग करियर के लिए उन्होंने अपना करियर छोड़ दिया और रघु ने उन्हें धोखा दिया।

यह पढ़ें: Delhi Violence: AAP पार्षद ताहिर हुसैन पर IB ऑफिसर अंकित शर्मा को मारने का आरोप, जानिए कौन हैं वो?यह पढ़ें: Delhi Violence: AAP पार्षद ताहिर हुसैन पर IB ऑफिसर अंकित शर्मा को मारने का आरोप, जानिए कौन हैं वो?

रघुबीर यादव ने 1988 में कत्थक डांसर और अभिनेत्री पूर्णिमा से शादी की थी

रघुबीर यादव ने 1988 में कत्थक डांसर और अभिनेत्री पूर्णिमा से शादी की थी

पूर्णिमा का कहना है कि साल 1995 में रघु मुझे और अपने पांच साल के बच्चे को छोड़कर चले गए, जिसके बाद उन्होंने फिर कभी मुड़कर नहीं देखा, बता दें कि रघुबीर यादव ने 1988 में कत्थक डांसर और अभिनेत्री पूर्णिमा से शादी की थी , लेकिन आज उनकी पत्नी लंबे वक्त से साथ नहीं रह रहे हैं, दोनों का एक 30 साल का बेटा भी है, जो कि पूर्णिमा के ही साथ रहता है।

पूर्णिमा ने इस हफ्ते ही तलाक की अर्जी फाइल की ..

पूर्णिमा ने इस हफ्ते ही तलाक की अर्जी फाइल की ..

पूर्णिमा ने इस हफ्ते ही तलाक की अर्जी फाइल की है, उन्होंने ये भी कहा कि उनके पति रघुबीर यादव ने मेंटेनेंस देने से बचने के लिए ज्यादातर संपत्ति रोशनी के नाम कर दी है। फिलहाल इस मामले में अभी रघुबीर यादव की ओर से कोई बयान नहीं आया है। वैसे इससे पहले 2010 में भी पूर्णिमा ने रघुबीर यादव पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था जिसकी वजह से उन्हें एक हफ्ते तक जेल की हवा भी खानी पड़ी थी, जिसके बाद कोर्ट में उन्होंने पत्नी से माफी मांगी का आदेश दिया था।

किसान परिवार में जन्म हुआ था रघुबीर यादव का...

किसान परिवार में जन्म हुआ था रघुबीर यादव का...

मालूम हो कि रघुबीर यादव ने अपनी एक्टिंग की कला से इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। रघुबीर यादव का जन्म 25 जून 1957 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक किसान परिवार में हुआ था, जबलपुर स्थित अपने गांव से रघुबीर ने स्कूली पढ़ाई की। आगे की पढ़ाई के लिए वो दिल्ली आ गए और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया।

'सिल्वर पीकॉक अवॉर्ड'

'सिल्वर पीकॉक अवॉर्ड'

1990 में दूरदर्शन पर आए शो 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' में रघुबीर यादव ने लीड एक्टर 'मुंगेरीलाल' का किरदार निभाया था। जिससे उन्हें काफी पहचान मिली, फिल्म 'मैसी साहब' और 'पीपली लाइव' में बुधिया के किरदार से उन्होंने अपने फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई। रघुवीर यादव बॉलीवुड में 'सिल्वर पीकॉक अवॉर्ड' पाने वाले पहले एक्टर हैं। यह अवॉर्ड उन्हें 'मैसी साहब' के लिए मिला था।

यह पढ़ेंं: जानिए क्यों एयरपोर्ट पर तीन बार चेक किया गया नीना गुप्ता का ID Card?यह पढ़ेंं: जानिए क्यों एयरपोर्ट पर तीन बार चेक किया गया नीना गुप्ता का ID Card?

Comments
English summary
Wife Poornima Kharga claimed actor Raghubir Yadav had a live-in relationship with actor Sanjay Mishra's spouse Roshni Achreja, with whom he additionally had a 14-year-old son.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X