क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus: पुलवामा शहीद की पत्‍नी ने पुलिस को दान की 1000 PPE Kits, पुलिस ने कहा थैंक्‍यू

Google Oneindia News

चंडीगढ़। पुलवामा में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंढियाल की पत्‍नी नितिका कौल ढौंढियाल एक बार फिर से एक नेक वजह से खबरों में है। निकिता ने हरियाणा पुलिस को 1,000 पर्सनल प्रोटेकिटव इक्विपमेंट (पीपीई) किट्स दान की हैं। इस किट में मास्‍क के अलावा दस्‍ताने और गॉगल्‍स शामिल हैं। नितिका के इस महान काम की वजह से हरियाण पुलिस ने उन्‍हें सराहा है और उनका शुक्रिया अदा किया है। नितिका का ने ये किट्स हरियाणा पुलिस के प्रयासों को आगे बढ़ाने के मकसद से दी हैं।

यह भी पढ़ें-सबसे कम आबादी वाले सिंगापुर में भी पैर पसार रहा कोरोनायह भी पढ़ें-सबसे कम आबादी वाले सिंगापुर में भी पैर पसार रहा कोरोना

पुलिस और सीएम खट्टर ने कहा थैंक्‍यू

पुलिस और सीएम खट्टर ने कहा थैंक्‍यू

नितिका के पिता मेजर ढौंढियाल पिछले वर्ष फरवरी में पुलवामा एनकाउंटर के दौरान शहीद हो गए थे। ये एनकाउंटर 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद हुआ था और मेजर ढौंढियाल ने शहीद होने से पहले जैश-ए-मोहम्‍मद के उस आतंकी को ढेर किया था जो पुलवामा हमले का मास्‍टरमाइंड था। दोनों की शादी अप्रैल 2018 में हुई थी। फरीदाबाद पुलिस की तरफ से नितिका के इस सराहनीय कार्य पर ट्वीट किया और लिखा, 'पुलवामा शहीद मेजर विभूति ढौंढियाल की पत्‍नी नितिका कौल ढौंढियाल ने 1000 पीपीई किट्स प्रदान की हैं और हम दिल से इसके लिए उनका शुक्रिया अदा करते हैं।' हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी नितिका को थैंक्‍यू कहा है।

आर्मी आफिसर बनने को रेडी नितिका

मेजर विभूति ढौंढियाल की पत्‍नी नितिका कौल ढौंढियाल युवाओं की नई आदर्श बनकर उभरी थीं। जिस तरह से उन्‍होंने अपने बहादुर पति को नम आंखों से 'जय हिंद' बोलकर अंतिम विदाई दी थी, वह पल आज तक लोगों के जेहन में जिंदा है।उनकी पत्‍नी 28 साल की नितिका आर्मी ऑफिसर बनने को तैयार हैं। एचसीएल में जॉब कर रही निकिता शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) की परीक्षा पास कर चुकी हैं। अब वह भी पति की तरह यूनिफॉर्म पहनने को रेडी हैं। फिलहाल कोरोना महामारी ने उनके सपने पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी है। 18 फरवरी 2019 को मेजर ढौंडियाल, जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में हुए एक एनकाउंटर में वीरगति को प्राप्‍त हुए थे।

18 फरवरी 2019 को पुलवामा में शहीद मेजर

नितिका ने सितंबर 2019 में एसएससी का फॉर्म भरा था। सेना के ऑफिसर्स ने उनका मार्गदर्शन किया था। नितिका की मानें तो यह उनके लिए इमोशनल पल था। नितिका अब मेरिट लिस्‍ट के आने का इंतजार कर रही हैं। इसके बाद बतौर कैडेट वह ट्रेनिंग लेंगी और एक साल की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद वह सेना में ऑफिसर के तौर पर कमीशन हासिल करेंगी। वह फिलहाल दिल्‍ली में अपने माता-पिता के साथ रह रही हैं और उनका कहना है कि यूनिफॉर्म पहनना ही उनकी तरफ से पति को सच्‍ची श्रद्धांजलि होगी।

शादी के 10 माह बाद शहादत

शादी के 10 माह बाद शहादत

पुलवामा आतंकी हमले के बाद ही पुलवामा के पिंगलान गांव में आतंकियों को ढेर करने के लिए सेना ने एक ऑपरेशन चलाया था। पिंगलान में हुए इस एनकाउंटर में चार सैनिक शहीद हुए। इसमें एक मेजर रैंक के ऑफिसर वीएस ढौंढियाल भी थे। मेजर ढौंढियाल और नितिका की शादी को 10 माह ही हुए थे और अप्रैल माह में दोनों की पहली मैरिज एनिवर्सिरी थी। नितिका कौल ने अपने पति को एक बहादुर सैनिक बताया। मेजर ढौंढियाल, देहरादून के रहने वाले थे।

English summary
Wife of Pulwama martyr Nitika Kaul Dhoundiyal donates 1,000 PPE kits to Haryana police.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X