क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

14वीं मंजिल से गिरकर डिप्टी कमिश्नर की पत्नी की रहस्यमय मौत, पति लापता

बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड के मुताबिक उसने अचानक से कुछ गिरने की तेज आवाज सुनी तो मौके पर जाकर देखा। वहां नम्रता खून से लथपथ पड़ी थी।

By Brajesh Mishra
Google Oneindia News
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में गुरुवार शाम एक बहुमंजिला इमारत की 14वीं मंजिल से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान 28 वर्षीय न्रमता पासवान चौधरी के रूप में हुई। वह कर्मशियल टैक्स डिप्टी कमिश्नर दीपरतन की पत्नी थी। नम्रता अपने पति और सास के साथ बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 104 में रहती थी। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि नम्रता ने खुद वहां से छलांग लगाई है या उसे धक्का दिया गया है।
दो घंटे बाद घर आए दीप रतन

दो घंटे बाद घर आए दीप रतन

READ ALSO: 4 घंटे तक शारीरिक संबंध बनाने के बाद महिला ने पूर्व पति पर किया हमला, बाहर निकाल दी थीं आंतें

घटना के बाद से फरार है पति

घटना के बाद से फरार है पति

<strong>READ ALSO: खाने में ज्यादा मसाला होने से नाराज शख्स ने की पत्नी की हत्या, लाश को टुकड़ों में काटा</strong>READ ALSO: खाने में ज्यादा मसाला होने से नाराज शख्स ने की पत्नी की हत्या, लाश को टुकड़ों में काटा

दहेज हत्या के मामले में केस

दहेज हत्या के मामले में केस

हजरतगंज के सीओ अवनीश मिश्रा ने कहा, 'हमें 14वीं मंजिल में जांच के दौरान एक बैग मिला है। बैग में कुछ दवाएं और एक मनोचिकित्सक के कुछ प्रेस्क्रिप्शन लिखे थे। नम्रता के चप्पल भी वहीं पड़े थे।' 4 फरवरी को नम्रता अपने पिता के घर गई थी। उसकी बहन की सगाई होनी थी इसलिए वह वहां कुछ दिनों के लिए रुकी। नम्रता के दादा तीरथ ने कहा, 'उसने किसी को नहीं बताया कि वह कहां जा रही है।' एसपी ईस्ट ने कहा, 'हमने तीरथ से कहा है कि वह एक लिखित शिकायत दें और आईपीसी की धारा 304 बी के तहत रतन के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के मामले में केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया जाएगा।' READ ALSO: PM मोदी की योजना इस परिवार के लिए बन गई मुसीबत

घरवालों को भेजी थी तस्वीरें

घरवालों को भेजी थी तस्वीरें

नम्रता के भाई प्रतीक ने कहा, 'दीप रतन मेरी बहन को अक्सर पीटता था। वह काफी परेशान थी और इसकी शिकायत भी करती थी। हमने उसे कभी उसे वापस उसके साथ रहने से नहीं रोका।' नम्रता मूल रूप से गोरखपुर की रहने वाली थी। उसने परिजनों ने बताया कि कई बार उसने मारपीट के निशान वाली तस्वीरें वाट्सऐप पर भेजी थीं। पुलिस जांच में कुछ अहम सबूत मिले हैं।

English summary
wife of deputy commissioner died under mysterious circumstances in lucknow.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X