क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ब्रिटेन के करोड़पति को 21 साल बाद पता चला सच, कोई और निकला तीनों बेटों का पिता

Google Oneindia News

लंदन। ब्रिटेन से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक करोड़पति बिजनेसमैन को 21 साल बाद पता चला कि वह जिन तीन बेटों को अपनी औलाद समझता रहा, दरअसल वे उसकी संतान थे ही नहीं। शुरुआत में तो बर्मिंघम की फैमिली कोर्ट को रिचर्ड मेसन नाम के शख्‍स की बात पर यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब डॉक्‍टर की रिपोर्ट देखी जज साहब भी हैरान रह गए। जिस बिजनेसमैन के साथ यह धोखा हुआ, वह कोई साधारण आदमी नहीं बल्कि मनी सुपर मार्केट डॉक्‍टर काम का फाउंडर है। 55 साल के इस शख्‍स की कहानी सुनकर अदालत को भी बेहद अफसोस हुआ। आखिरकार कोर्ट ने रिचर्ड की पूर्व पत्‍नी पर बड़ा जुर्माना लगाया। कोर्ट ने पूर्व पत्‍नी को आदेश दिया है कि वह रिचर्ड को 22 करोड़ रुपए अदा करे।

जब रिचर्ड को पता चला कि वह बच्‍चे पैदा करने में सक्षम नहीं चकरा दिया दिमाग

जब रिचर्ड को पता चला कि वह बच्‍चे पैदा करने में सक्षम नहीं चकरा दिया दिमाग

रिचर्ड मेसन और केट 2006 में एक-दूसरे से अलग हो गए थे, लेकिन यह राज खुला 10 साल बाद। 2016 में रिचर्ड को बीमारी हुई। इलाज के दौरान पता चला कि वह बच्‍चे पैदा कर ही नहीं सकते हैं। रिचर्ड को डॉक्‍टर ने बताया कि वह बांझपन के शिकार हैं। डॉक्‍टर के मुंह से यह बात सुनकर रिचर्ड को समझ नहीं आया कि अगर वह बच्‍चे पैदा करने में अक्षम हैं तो उनकी पूर्व पत्‍नी ने उनके साथ रहते हुए जिन तीन बच्‍चों को जन्‍म दिया वे किसके हैं? अपनी बीमारी के बारे में पूरी जानकारी जुटाने के बाद रिचर्ड ने फैसला किया कि वह पूर्व पत्‍नी को सबक सिखाएंगे। उन्‍होंने तलाक के वक्‍त केट को करीब 40 लाख पाउंड दिए थे। यह बहुत बड़ी रकम थी। रिचर्ड ने कोर्ट में केस ठोका और न केवल पैसा वापस मांगा बल्कि धोखाधड़ी का भी केस किया।

बड़े बेटे ने पूछा तो मां ने स्‍वीकारा- तुम्‍हारा बाप कोई और है

बड़े बेटे ने पूछा तो मां ने स्‍वीकारा- तुम्‍हारा बाप कोई और है

रिचर्ड का मानना है कि उनकी पत्‍नी केट का 1990 के दशक में एक व्‍यक्ति से अफेयर हुआ था। तीनों बच्‍चे भी उसी दौरान पैदा हुए थे। रिचर्ड और केट की शादी 1987 में हुई थी, जिसके करीब 20 साल बाद यानी 2006 में दोनों ने तलाक ले लिया था। जब य‍ह केस कोर्ट में पहुंचा बड़े बेटे ने मां से पूछा, तब जाकर केट ने स्‍वीकार किया कि वह रिचर्ड का बेटा नहीं है बल्कि उसका पिता कोई और है।

तीनों लड़के भी परेशान आखिर किसे पिता मानें

तीनों लड़के भी परेशान आखिर किसे पिता मानें

इग्लैंड के नॉर्थ वेल्स में रहने वाले रिचर्ड मेसन ने इस दुखद स्थिति के बारे में कहा, 'मैं जो भी जानता था, जो सच लग रहा था वह असल में हकीकत नहीं था। मैं आज भी फेसबुक पर देखता हूं लड़के क्‍या कर रहे हैं। इस केस के दौरान तीनों बेटों का डीएनए टेस्‍ट भी कराया गया, जिसके बाद यह साबित हो गया कि रिचर्ड उनके बायोलॉजिकल पिता नहीं हैं। रिचर्ड के साथ शादीशुदा जिंदगी बताते हुए केट ने तीन बेटों को जन्‍म दिया था। इनमें सबसे बड़े लड़के की उम्र 20 साल से ज्‍यादा है, जबकि दो बेटे जुड़वां हुए थे, जिनकी उम्र 19 साल है। अब तीनों लड़के भी अजीब महसूस कर रहे हैं। उन्‍हें समझ नहीं आ रहा है कि जिस शख्‍स को वह पिता मान रहे थे, वह तो उनके पिता हैं ही नहीं।

Comments
English summary
Wife forced to pay husband £250,000 for tricking him into believing three sons were his for 21 years
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X