क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्‍या है 71 की जंग और नेवी डे का कनेक्‍शन

चार दिसंबर को है नेवी डे या नौसेना दिवस जिसम पाकिस्‍तान के खिलाफ 71 की जंग में नेवी ने अदा किया था अहम रोल।

Google Oneindia News

मुंबई। इंडियन आर्मी और एयरफोर्स की तुलना में शायद आप इंडियन नेवी के बारे में कम बातें करते हैं। चार दिसंबर को इंडियन नेवी अपना 45वां नेवी डे या नौसेना दिवस मनाएगी। सन 1971 में भारत और पाकिस्‍तान के बीच हुई जंग में इंडियन नेवी ने बड़ा अहम रोल अदा किया था।

indian-navy-day-2016.jpg

पढ़ें-45 साल पहले पाक ने की थी बड़ी गलती, इंदिरा बन गईं थी दुर्गापढ़ें-45 साल पहले पाक ने की थी बड़ी गलती, इंदिरा बन गईं थी दुर्गा

चार दिसंबर को नेवी ने संभाला मोर्चा

तीन दिसंबर 1971 को भारत और पाक के बीच जंग का ऐलान हुआ। चार दिसंबर को इंडियन नेवी ने अपना मोर्चा संभाल लिया।

इंडियन नेवी ऑपरेशन ट्राइडेंट की शुरुआत की। नेवी ने पाकिस्‍तान स्थित कराची के बंदरगाह पर बम बरसाने शुरू किए।

चार और पांच दिसंबर तक इंडियन नेवी ने पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया। उस युद्ध के बाद हर वर्ष इंडियन नेवी के योगदान को सराहने के लिए नेवी डे की शुरुआत की गई।

पढ़ें-एक लाख पाक सैनिकों को घुटने टेकने पर मजबूर करने वाले जनरलपढ़ें-एक लाख पाक सैनिकों को घुटने टेकने पर मजबूर करने वाले जनरल

एंटी-शिप मिसाइल से हमले

ऑपरेशन ट्राइडेंट ही वह पल था जब इंडियन नेवी ने पहली बार एंटी-शिप मिसाइलों को कराची के नेवल हेडक्‍वार्टर पर बम बरसाने शुरू किए।

ऑपरेशन ट्राइडेंट में इंडियन नेवी के विद्युत क्‍लास की मिसाइल नाव आईएनएस निपट,आईएनएस निरघट और आईएनएस वीर शामिल थे।

58,000 सैनिकों वाली नेवी

इंडियन नेवी ने दो एंटी-सबमरीन और एक टैंकर के साथ यह ऑपरेशन शुरू किया था। पांच पाकिस्‍तानी नाविकों और 700 नागरिक घायल हो गए थे।

ऑपरेशन ट्राइडेंट को इंडियन नेवी के सबसे सफल ऑपरेशन में से एक माना जाता है। इंडियन नेवी की ताकत 58,000 सैनिकों से भी ज्‍यादा की है।

पढ़ें-इंडियन नेवी चीफ की दो टूक, जरूरत पर एक्‍शन लेगी नेवीपढ़ें-इंडियन नेवी चीफ की दो टूक, जरूरत पर एक्‍शन लेगी नेवी

इंडियन नेवी की ताकत

इंडियन नेवी के ऑपरेशन फ्लीट की ताकत कुछ इस तरह से है।

  • एयरक्राफ्ट कैरियर-2
  • एम्‍फीबियस एयरक्राफ्ट-2
  • लैंडिंग शिप टैंक्‍स-9
  • डेस्‍ट्रॉयर-10
  • फ्रिगेट्स-15
  • परमाणु ताकत वाली पनडुब्‍बी-1
  • पारंपरिक ताकत से लैस पनडुब्‍बी-14
  • लड़ाकू जलपोत-25
  • गश्‍ती पोत-47
  • फ्लीट टैंकर-4
  • टारपीडो रिकवरी पोत-1
  • फ्यूल देने वाले जहाज-3
  • मददगार जहाज-3
  • रिसर्च एंड सर्वे पोत-3
  • ट्रेनिंग पोत-3
  • टगबोट्स-11
Comments
English summary
Indian Navy celebrats Navy Day on 4th of December every year. This day marks a unforgettable performance shown by Indian navy during the war between India and Pakistan in 1971.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X