क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए बाबा रामदेव क्यों हुए लोगों के गुस्से का शिकार, क्यों Twitter पर ट्रेंड कर रहा है Shut down Patanjali?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव इस वक्त जबरदस्त आलोचना के केंद्र में हैं और इसी वजह से सोशल मीडिया पर आज सुबह से ShutdownPatanjali ट्रेंड कर रहा है, जबकि कल BycottPatanjaliProducts ट्रेंड कर रहा था। ट्विटर यूजर्स के आक्रोश का कारण बाबा रामदेव का एक बयान है, जिसकी वजह से योग गुरु लोगों के निशाने पर आ गए हैं।

लोगों को आया बाबा रामदेव पर गुस्सा

दरअसल एक न्यूज चैनल के इंटरव्यू में बाबा रामदेव ने कहा था कि आज कल पेरियार के फॉलोवर की संख्या बढ़ रही हैं, पेरियार कहते हैं कि ईश्वर को मानने वाले मूर्ख होते हैं और ईश्वर सबसे बड़ा शैतान है। इस देश के लिए लेनिन, मार्क्स कभी आदर्श व्यक्ति नहीं हो सकते हैं, मैं आंबेडकर साहब के संकल्पों का पोषक हूं, किन्तु उनके भी चेलों में मूल निवासी कॉन्सेप्ट चलाने वाले लोग हैं, मैं दलितों से पक्षपात नहीं रखता हूं, मैं उनसे नफरत भी नहीं करता हूं लेकिन यह सब नफरत को जन्म देते हैं, मेरे विचार से वैचारिक आतंकवाद के विरुद्ध देश को कानून बनाना चाहिए और ऐसे बहकाने और भड़काने वाले कंटेंट को सोशल मीडिया से हटा देना चाहिए।

यह पढ़ें: फिर से रानू मंडल हुईं Troll, वजह गंदा बर्ताव नहीं बल्कि गंदा मेकअप, जानिए पूरा मामलायह पढ़ें: फिर से रानू मंडल हुईं Troll, वजह गंदा बर्ताव नहीं बल्कि गंदा मेकअप, जानिए पूरा मामला

ShutdownPatanjali होने लगा ट्रेंड

जिसके बाद बाबा रामदेव पेरियार और आंबेडकर के अनुयायियों के निशाने पर आ गए और वो लोग ShutdownPatanjali के तहत ट्वीट करने लगे, यही नहीं इस आग में घी का काम किया पतंजलि आयुर्वेद के CEO आचार्य बालकृष्ण का वो बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके पास 3-4 ग्लोबल कंपनियों के ऑफर हैं, जो पतंजलि के साथ इंटरनेशनल लेवल पर डील करना चाहती हैं, अगर उनके प्राइज के साथ कोई टकराव नहीं होगा, तब तक वो उनके साथ काम करेंगे।

BycottPatanjaliProducts पर भी लोगों ने जताया विरोध

जिसके बाद लोग BycottPatanjaliProducts के तहत बाबा रामदेव, बालकृष्ण और पंतजलि को ट्रोल करने लगे, इन लोगों ने आरोप लगाया है कि स्वदेशी का राग अलापने वाले ये लोग पैसे के लिए विदेशी कंपनियों संग डील करने जा रहे हैं, ये जनता के साथ धोखा है।

कुछ लोगों ने बाबा का विरोध करने वालों को दिया करारा जवाब

हालांकि इसके कुछ ही देर बाद #Salute_बाबा_रामदेव भी ट्रेंड करने लगा, यहां लोग बाबा रामदेव पतंजलि के उत्पादों की सराहना कर रहे थे, साथ ही बाबा रामदेव के विरोधियों को जवाब भी दिया जा रहा था लेकिन अभी भी लोगों की बाबा रामदेव के खिलाफ बयानबाजी बंद नहीं हुई है और विरोधीगण लगातार विरोध और ट्वीट कर रहे हैं।

यह पढ़ें: 'बगदादी और ओवैसी में कोई फर्क नहीं, जुबान से फैला रहे आतंक'यह पढ़ें: 'बगदादी और ओवैसी में कोई फर्क नहीं, जुबान से फैला रहे आतंक'

Comments
English summary
Patanjali Ayurved is open to making deals with multi-national firms, Acharya Balkrishna, the chief executive officer the FMCG major, has said, after this shutdown patanjali and Bycott Patanjali Products trending on twitter, People upset With Baba Ramdev.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X