क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रणबीर कपूर की 'मां' क्यों बनीं मनीषा कोइराला ?

मनीषा कोइराला एक बार फिर फ़िल्मी पर्दे पर होंगी लेकिन 'दिल से' और 'मन' की ग्लैमरस अभिनेत्री की तरह नहीं, बल्कि एक मां की तरह.

मनीषा राजकुमार हीरानी की आने वाली फ़िल्म 'संजू' में नरगिस दत्त के किरदार में नज़र आएंगी. फ़िल्म में रणबीर कपूर संजय दत्त का रोल कर रहे हैं और मनीषा, रणबीर की मां के रोल में होंगी.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
रणबीर कपूर की मां क्यों बनीं मनीषा कोइराला ?

मनीषा कोइराला एक बार फिर फ़िल्मी पर्दे पर होंगी लेकिन 'दिल से' और 'मन' की ग्लैमरस अभिनेत्री की तरह नहीं, बल्कि एक मां की तरह.

मनीषा राजकुमार हीरानी की आने वाली फ़िल्म 'संजू' में नरगिस दत्त के किरदार में नज़र आएंगी. फ़िल्म में रणबीर कपूर संजय दत्त का रोल कर रहे हैं और मनीषा, रणबीर की मां के रोल में होंगी.

बीबीसी से बातचीत में मनीषा ने कहा, "हीरोइनों को 40 की उम्र के बाद सिर्फ़ मां के ही रोल मिलते हैं, मुझे उसमें नहीं फंसना था. मैं कैंसर से भी जूझ रही थी. मैं तो राजू हीरानी को ना कहने गई थी, लेकिन उन्होंने मुझे इतनी ख़ूबसूरती से समझाया कि मैं ना नहीं कर पाई. अब मुझे गर्व है कि मैं इस फ़िल्म का हिस्सा हूं."

'विधु विनोद चोपड़ा की बात चुभ गई थी'

मनीषा ने अपने और विधु विनोद से जुड़ा एक मज़ेदार किस्सा भी बीबीसी के साथ शेयर किया. दरअसल जब 1942: अ लव स्टोरी की कास्टिंग हो रही थी तब कई हीरोइनों ने इसके लिए स्क्रीन टेस्ट दिया था. मनीषा भी वहां गई थीं.

मनीषा बताती हैं, "उस वक़्त विधु विनोद चोपड़ा ने कहा था कि मैं बहुत बुरी एक्टिंग करती हूं. उनकी ये बात मुझे चुभ गई और मैंने उनसे दूसरा मौका मांगा."

इसके बाद मनीषा ने दिन-रात स्क्रीन टेस्ट की तैयारी की और जब दूसरे दिन टेस्ट दिया तो विधु विनोद चोपड़ा चौंक गए और उन्होंने मनीषा को बेहतर करने की सलाह दी.

अब मनीषा कोइराला उन फ़िल्मों में काम करना चाहती हैं जहां उन्हें बेहतर अभिनय करने का मौका मिले. मनीषा को लगता है कि उनकी उम्र की हीरोइनों पर ख़ूबसूरत और जवान दिखने का दबाव होता है, लेकिन वो ख़ुद अंदरूनी तौर पर स्वस्थ होने पर ज़्यादा ज़ोर देती हैं.

मनीषा कहती हैं, "मुझे अपने लुक्स पर ध्यान देना पड़ेगा लेकिन उसके पीछे मैं पागल नहीं हो जाऊंगी. हो सकता है मैं बढ़ती उम्र स्वीकार करने की वकालत करूं क्योंकि ग्लैमर इंडस्ट्री में ख़ूबसूरत और जवान दिखने का बहुत दबाव होता है. सिर्फ ख़ूबसूरती के लिए मैं अपनी अंदरूनी सेहत और स्वास्थ्य के साथ समझौता नहीं कर सकती क्योंकि ज़िन्दगी में खूबसूरत दिखने से परे भी बहुत चीज़ें है."

'पुराने गानों का कचूमर न निकालें'

मनीषा को इस बात ख़ुशी है कि आज फ़िल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के लिए जगह बनाना आसान है. उन्हें लगता है कि आज की हीरोइनें काफी बोल्ड हैं और अपने मन की बात सामने रखती हैं. उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ़ शुरुआत हुई है और बहुत से बदलाव नज़र आने बाकी हैं.

मनीषा को बदलते संगीत से भी आपत्ति नहीं है, लेकिन गानों के रीमेक से शिक़ायत ज़रूर हैं. उन्होंने कहा, "अगर पुराने गानों को बेहतर बना सकते हैं तो ठीक है वरना पुराने गानों का कचूमर न बनाएं, प्लीज़."

राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन वाली 'संजू' 29 जून को रिलीज़ होगी.

ये भी पढ़ें: जब बापू ने मुजरा कराया और तवायफ़ का दिल तोड़ा

ब्लॉग: ये ट्रोल्स भस्मासुर हैं, इन्हें मत पालिए

इमरजेंसी के दौरान कैसा था महिलाओं का हाल

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Why Ranbir Kapoors Mother Manisha Koirala
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X