क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आखिर क्‍यों राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने की पीएम मोदी की तारीफ

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। एक तरफ पूरे देश में एक समूह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की जेएनयू मसले पर कड़ी आलोचना कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर पीएम की तारीफ भी कोई कर रहा है। यह 'कोई' कोई और नहीं बल्कि राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी हैं।

%u0930%u093E%u0937%u094D%u200D%u091F%u094D%u0930%u092A%u0924%u093F %u0928%u0947 %u0915%u0940 %u092A%u0940%u090F%u092E %u092E%u094B%u0926%u0940 %u0915%u0940 %u0924%u093E%u0930%u0940%u092B

राष्‍ट्रपति ने पीएम मोदी की तारीफ की है और कहा है कि उन्‍हें इस बात की उम्‍मीद भी पीएम मोदी से है कि वह महिला आरक्षण बिल को पास कराएंगे।

कार्यक्रम में पीएम मोदी की प्रशंसा

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्‍ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा स्‍पीकर सुमित्रा महाजन महिला सांसदों और विधायकों के राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन में मौजूद थे। यहीं पर उन्‍होंने पीएम मोदी की तारीफ की और महिला आरक्षण बिल का जिक्र किया।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की तारीफ

उन्‍होंने ने पीएम की ओर से शुरू की गई 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' की पहल करने की सराहना की। साथ ही उन्‍होंने महिलाओं का सच्चे रूप में सशक्तीकरण करने के लिए पीएम मोदी के समर्पण की सराहना की।

उन्होंने कहा कि देश और समाज का पूरा विकास सुनिश्चित करने की दिशा में भारत को स्त्री शक्ति की पहचान करनी चाहिए।

राष्ट्रपति के मुताबिक यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह विधयेक अब तक संसद में पारित नहीं हो सका है और इसे पारित कराना सभी राजनीतिक दलों का दायित्व है।

राष्‍ट्रपति ने की आरक्षण की वकालत

प्रणब मुखर्जी ने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण और संविधान प्रदत्त समानता के अधिकार के लिए यह जरूरी है। जब तक उन्हें आरक्षण नहीं दिया जायेगा, ऐसा नहीं हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि यह देखना महत्वपूर्ण है कि जब अवसर दिया जाता है तब महिलाएं किस प्रकार से समाज को बेहतर बनाने का रास्ता तैयार कर देती हैं।

पंचायतों और स्थानीय निकायों में 12.70 लाख निर्वाचित महिला प्रतिनिधि हैं और वे काफी अच्छा काम कर रहीं हैं।

कई राज्यों में पंचायतों में महिलाओं के लिए आरक्षण को 33 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है और कई राज्य इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं।

Comments
English summary
President Prabab Mujkherjee praising PM Narendra Modi. He said PM Modi does what he says.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X