क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

‘जय श्रीराम’ की जगह भूमि पूजन के बाद PM मोदी ने क्यों कहा-‘जय सियाराम’?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अयोध्या में भूमि पूजन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकप्रिय 'जय श्री राम' के बजाय 'जय सियाराम' का नारा लगाया। जिससे लोगों के मन में उत्सुकता पैदा हो गई है। पीएम ने इस अवसर पर अपने भाषण में कहा, 'पहले हम भगवान राम और माता जानकी ... सियावर राम चंद्र की जय ... जय सिया राम का स्मरण करें। बता दें कि, 1984 में राम मंदिर आंदोलन की शुरुआत के बाद से, 'जय श्री राम' भगवा सेनाओं के बीच अभिवादन का सबसे लोकप्रिय साधन रहा है।

Recommended Video

Ram Mandir Bhumi Pujan: PM Modi का Jai Siya Ram से भाषण शुरू करने के मायने को समझिए ?|वनइंडिया हिंदी
ये हैं अहम संकेत

ये हैं अहम संकेत

अवध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर मनोज दीक्षित का कहना है कि, पीएम का जय श्री राम की जगह जय सिया राम कहना एक महत्वपूर्ण बदलाव की ओर संकेत करता है। जो बताता है कि लक्ष्य पूरा हो चुका है। किसी भी शब्द या वाक्यांश का अर्थ निरपेक्ष नहीं हो सकता है। 1984 से पहले, जय श्री राम और जय सिया राम में बहुत अंतर नहीं था। लेकिन इसके बाद, जय श्री राम एक आंदोलन और उससे जुड़े लोगों का पर्याय बन गया। अब यह उद्देश्य पूरा हो चुका है।

जय श्री राम मंदिर आंदोलन के दौरान युद्धोन्मांद पैदा करने के लिए लगाया गया था

जय श्री राम मंदिर आंदोलन के दौरान युद्धोन्मांद पैदा करने के लिए लगाया गया था

लोगों का मानना है कि, जय श्री राम मंदिर आंदोलन के दौरान युद्धोन्मांद पैदा करने के लिए लगाया गया था। 'जय सिया राम' के समर्थकों का मानना है कि, 'जय श्री राम' अभिवादन का सैन्य तरीका है। जो अपनी परोपकारिता और सौम्यता और सीता की भूमिका को समाप्त कर देता है। उन्होंने महसूस किया कि 'जय सिया राम' मर्यादा पुरुषोत्तम राम के सौम्य चरित्र और हिंदी बेल्ट में उनके अनुयायियों में कोमलता और विनम्रता का प्रतिनिधित्व करता है।

'जय सिया राम' दूसरों के लिए सम्मान के भाव से बोला जाता है

'जय सिया राम' दूसरों के लिए सम्मान के भाव से बोला जाता है

तिवारी मंदिर के महंत गिरीशपति त्रिपाठी का कहना है कि राम के पारंपरिक विश्वासियों ने कभी उग्र रूप स्वीकार नहीं किया। राम भक्तों का मानना है कि, जय श्री राम 'निर्भयता की भावना से बोलते हैं, जबकि' जय सिया राम 'दूसरों के लिए सम्मान के भाव से बोला जाता है। वहीं 'जय श्री राम' के समर्थकों का कहना है कि दोनों के बीच कोई वास्तविक अंतर नहीं है। दोनों देवता को याद करने के तरीके हैं। इसके अलावा, माता सीता को लक्ष्मी के अवतार के रूप में देखा जाता है जिन्हें श्री के रूप में भी जाना जाता है। 'जय श्री राम' के लोकप्रिय होने की धारणा पर यूपी विधानसभा स्पीकर हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि, विनय पत्रिका में, तुलसीदास जी ने कहा है कि राम का नाम उनसे बड़ा है। महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि लोग राम को याद कर रहे हैं। इसके अलावा, मैं कहूंगा कि जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी ... जिसका अर्थ है कि जिसकी जैसी दृष्टि होती है, उसे वैसी ही मूरत नज़र आती है।

क्यों अयोध्या आने पर पहले 'हनुमानगढ़ी' में टेका जाता है मत्था?क्यों अयोध्या आने पर पहले 'हनुमानगढ़ी' में टेका जाता है मत्था?

Comments
English summary
Why PM Narendra Modi said ‘Jai Siya Ram’, not ‘Jai Shri Ram’ in ayodhya
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X