क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'रामायण' में असलम खान ने क्यों निभाए एक से ज्यादा किरदार, क्या है इसकी वजह?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लॉकडाउन के दौरान जनता की मांग पर दूरदर्शन पर रामानंद सागर की 'रामायण' को दोबारा से प्रसारित किया गया, जिसके कारण इसमें राम, लक्ष्मण, सीता और रावण का किरदार निभाने वाले सभी कलाकार एक बार फिर पॉपुलर हो गए हैं, यही वजह है कि 'रामायण' के कलाकार इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, इस दौरान इस शो के बारे में कुछ अनकही बातें भी सामने आई हैं, इस शो का एक ऐसा कलाकार था, जिसने शो में एक से अधिक रोल प्ले किए।

रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने खोला राज

रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने खोला राज

और उस अभिनेता का नाम है असलम खान, जो रामायण में एक से ज्यादा रोल में नजर आए, लोगों ने उन्हें कभी राक्षस, कभी साधू तो कभी गु्स्सैल समुद्र देव के रूप में देखा, हालांकि ये और बात ये है कि ये राज अब खुला है कि एक ही व्यक्ति ने शो में अलग-अलग रोल किए है, अब सवाल ये उठता है कि आखिर क्या वजह थी एक ही इंसान को शो में इतने ज्यादा रोल निभाने पड़े तो इस बात का जवाब दिया है रामानंद सागर के बेटे और निर्माता प्रेम सागर ने।

यह पढ़ें: रामायण की 'सीता' ने शेयर की हनीमून की तस्वीर, जानिए कब और कहां मिली थीं वो अपने Real राम से?यह पढ़ें: रामायण की 'सीता' ने शेयर की हनीमून की तस्वीर, जानिए कब और कहां मिली थीं वो अपने Real राम से?

प्रेम सागर ने की असलम खान की तारीफ

प्रेम सागर ने की असलम खान की तारीफ

जिन्होंने कहा कि जब शो बना था तो इसका एक सीमित बजट था, कई कलाकारों को हमने मासिक पेरोल पर रखा था, इसी के चलते असलम खान के खाते में इतने सारे किरदार आए लेकिन हमारा प्रयोग सफल साबित हुआ और असलम खान ने अपना हर एक किरदार बहुत ही सुंदर ढंग से निभाया और हर किसी के दिल पर अपनी छाप छोड़ी।

बहुत सारे शो में नजर आए असलम खान

बहुत सारे शो में नजर आए असलम खान

मालूम हो कि असलम खान ने 'रामायण' के बाद 'ये हवाएं' , 'मशाल', 'श्रीकृष्‍णा,' 'अलिफ लैला' और संजय खान के 'महा काव्य महाभारत' में जयद्रथ का किरदार में नजर आए, वो टीवी के चर्चित चेहरों में से एक हैं।

सीरियल ने रचा था इतिहास

गौरतलब है कि 'रामायण' का प्रसारण जनवरी 1987 से जुलाई 1988 तक हुआ था। उस वक्त ये सीरियल सुपरहिट रहा था। सीरियल का प्रसारण रविवार की सुबह होता था। जब ये सीरियल प्रसारित होता था सभी सीरियल देखने में इतने व्यस्त हो जाते थे कि सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता था, इस लोकप्रियता का तो ये आलम था कि लोग शो के किरदारों को ही रीयल भगवान मान बैठे थे।

सर्वाधिक देखे जाने वाला टीवी सीरियल

सर्वाधिक देखे जाने वाला टीवी सीरियल

बता दें कि रामायण टीवी सीरियल के कुल 78 एपिसोड हैं, जिसे रामानंद सागर ने वाल्मिकी रामायण और तुलसीदार द्वारा रामचरित मानस के आधार पर बनाया था। इस सीरियल को 28 मार्च 2020 से दोबारा टीवी पर प्रसारित किया गया,जब पहली बार रामायण को टीवी पर प्रसारित किया गया था तो इसने लोकप्रियता के सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया था, ठीक उसी तरह से दूसरी बार के प्रसारण में भी इस सीरियल ने सभी रिकॉर्ड को तोड़ कर सफलता का नया इतिहास लिख दिया, रामायण दुनिया में सर्वाधिक देखे जाने वाला टीवी सीरियल बन गया।

यह पढ़ें: एक्टर जगेश मुकाती का निधन, पिछले कई दिनों से अस्पताल में थे भर्ती, शोक में डूबा टीवी जगतयह पढ़ें: एक्टर जगेश मुकाती का निधन, पिछले कई दिनों से अस्पताल में थे भर्ती, शोक में डूबा टीवी जगत

Comments
English summary
Ramayan actor Aslam Khan is now a popular meme. Producer Prem Sagar reveals why the actor was repeated in numerous scenes on the show.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X