क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोशल मीडिया पर इस बुजुर्ग पोस्टमैन का क्यों हो रहा है हीरो जैसा स्वागत

Google Oneindia News

नई दिल्ली- तमिलनाडु के एक बुजुर्ग पोस्टमैन का आजकल सोशल मीडिया पर हीरो जैसा स्वागत हो रहा है। उनकी तस्वीर आते ही लोग उनके बारे में कुछ लिखना चाहते हैं, उनसे जुड़ी नई-नई बातें जानना चाहते हैं। डी सिवन 30 साल तक पोस्टमैन की नौकरी करने के बाद हाल ही में रिटायर हुए हैं। दरअसल, उनकी रिटायरमेंट के बाद उनकी काम की तारीफ में एक आईएएस ऑफिसर ने उनकी जानकारी ऑनलाइन शेयर की और फिर उनकी वाहवाही का तांता लग गया।

Recommended Video

Viral Pic : 65 वर्षीय डाकिए ने जीता दिल लोग बोले- इन्हें मिलना चाहिए पद्मश्री! | वनइंडिया हिंदी
Why is this elderly postman getting accolades like a hero on social media

उस आईएएस अफसर ने बुजुर्ग पोस्टमैन की सवाओं के बारे में क्या लिखा है, वह भी बताएंगे, लेकिन उससे पहले यह जान लेना जरूरी है कि स्थानीय लोगों की जानकारी के मुताबिक कून्नूर के पास हिलग्रोव पोस्ट ऑफिस से लोगों तक खत और पेंशन पहुंचाने के लिए सिवन निलगिरी माउंटेन रेलवे ट्रैक पर ही पैदल चलकर जाते थे। वो उन प्लांटेशन वर्करों तक पेंशन पहुंचाने जाते थे, जो आसपास के इलाकों में रहते हैं। लेकिन, उन्हें जिन इलाकों में जाना पड़ता था, वो पूरी तरह से दूर-दराज वाले इलाके हैं, जहां उन्हें कई सुरंगों से होकर गुजरना होता था, जंगलों में भी जाना होता था। जंगलों में तो कई बार उन्हें खतरनाक जंगली जीवों का भी सामना करना पड़ जाता था।

उनकी ये वाली तस्वीर के साथ आईएएस ऑफिसर सुप्रिया साहु ने ट्वीट किया है और लिखा है, 'जंगली हाथियों, भालुओं, gaurs से भागते हुए,फिसलन वाले रास्तों और वॉटरफॉल्स को पार करते हुए इन्होंने 30 साल तबतक पूरी निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी निभाई है, जब तक कि पिछले हफ्ते रिटायर नहीं हो गए हैं। '

आईएएस अधिकारी की ट्वीट से उनकी सराहना सुनकर ट्विटर पर लोगों ने उनकी तारीफ में ट्वीट करना शुरू कर दिया।

कोई सिवन के लिए पद्म अवॉर्ड की मांग कर रहा है तो कोई उन्हें असल सुपर हीरो बता रहा है।

आईएएस ऑफिसर सुप्रिया साहु इस वक्त तमिलनाडु सरकार में प्रिंसपिल सेकरेटरी हैं और वो तमिलनाडु टी फेडरेशन की सीईओ भी हैं। वो पहले दूरदर्शन में डायरेक्टर जनरल भी रह चुकी हैं और एशिया पैसिफिक ब्रॉडकास्ट यूनियन की वाइस प्रेसिडेंट भी रह चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें- बिहार: कोरोना के कारण मिनी देवघर में कैसा है बाबा भोले और उनके भक्तों का हाल: ग्राउंड रिपोर्टइसे भी पढ़ें- बिहार: कोरोना के कारण मिनी देवघर में कैसा है बाबा भोले और उनके भक्तों का हाल: ग्राउंड रिपोर्ट

Comments
English summary
Why is this elderly postman getting accolades like a hero on social media
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X