क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सरकार आखिर क्यों जुटा रही है HCQ की उपलब्धता और खपत का आंकड़ा, जानिए क्या है पूरा मामला?

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। मलेरिया रोधी दवा हाइड्रॉक्‍सीक्‍लोरोक्‍वीन (HCQ) की उपलब्धता और खपत के आंकड़े के रियलटाइम अपडेट के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को सभी राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक निर्देश जारी किए हैं। मंत्रायल ने सभी राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अपने-अपने यहां एचसीक्‍यू की उपलब्‍धता और खपत का डेटा रियलटाइम अपडेट डाटा केंद्र पर दर्ज करने को कहा है।

hcq

गौरतलब है गत सोमवार को डब्‍ल्‍यूएचओ ने एचसीक्‍यू के ट्रायल पर अस्‍थाई रोक लगा दिया है और उससे एक दिन पहले यानी रविवार को WHO ने उभरते हुए सबूतों के आधार पर सुरक्षा के मद्देनजर HCQ के क्लीनिकिल परीक्षणों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था।

hcq

WHO ने COVID-19 उपचार के लिए HCQ के ट्रायल पर लगाई अस्‍थायी रोकWHO ने COVID-19 उपचार के लिए HCQ के ट्रायल पर लगाई अस्‍थायी रोक

रिपोर्ट बताती है कि स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को यह निर्देश इसलिए दिए हैं ताकि इससे आगे की रणनीति बनाने में मदद मिले और राज्‍यों व केंद्र शासित प्रदेशों को पर्याप्‍त संख्‍या में एचसीक्‍यू उपलब्‍ध कराई जा सके।

hcq

केंद्र सरकार ने HCQ को लेकर जारी की एडवाइजरी, हेल्थ वर्करों को दवा लेने की दी इजाजतकेंद्र सरकार ने HCQ को लेकर जारी की एडवाइजरी, हेल्थ वर्करों को दवा लेने की दी इजाजत

सभी राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि कई राज्‍य नेशनल पोर्टल पर एचसीक्‍यू से संबंधित रियलटाइम डाटा अपडेट नहीं कर रहे हैं, मैं आपसे आग्रह करना चाहता हूं कि सभी एचसीक्‍यू की उपलब्‍धता और खपत के रियलटाइम डाटा की जानकारी लगातार अपडेट रहें, जिससे सरकार को आगे रणनीति बनाने में मदद मिलेगी।

hcq

कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में बेहद प्रभावी है मलेरिया रोधी दवा HCQ: शोध रिपोर्टकोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में बेहद प्रभावी है मलेरिया रोधी दवा HCQ: शोध रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय दिल्‍ली स्थित सरकारी मेडिकल स्‍टोर डिपो से एचसीक्‍यू की टैबलेट सभी राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पहुंचा रहा है। इसके साथ ही कुछ राज्‍यों और संस्‍थानों को सीधे मैन्‍यूफैक्‍चरर्स से लेने का अधिकार दिया गया है।

hcq

साइड इफेक्ट रहित अश्वगंधा बन सकता है HCQ का विकल्प, सरकार की पहल पर शुरू हुआ शोधसाइड इफेक्ट रहित अश्वगंधा बन सकता है HCQ का विकल्प, सरकार की पहल पर शुरू हुआ शोध

सरकार ने पिछले दिनों एक संशोधित परामर्श जारी कर गैर-Covid-19 अस्पतालों में काम कर रहे बिना लक्षण वाले स्वास्थ्यसेवा कर्मियों, कंटेनमेंट जोन में निगरानी ड्यूटी पर तैनात कर्मियों और कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने संबंधी गतिविधियों में शामिल अर्द्धसैन्य बलों/पुलिसकर्मियों को रोग निरोधक दवा के तौर पर हाइडॉक्सीक्लोरोक्वीन (एचसीक्यू) का इस्तेमाल करने की सिफारिश की है।

hcq

कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने दिया 11.45 करोड़ HCQ टैबलेट का तैयार करने का ऑर्डरकोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने दिया 11.45 करोड़ HCQ टैबलेट का तैयार करने का ऑर्डर

उल्लेखनीय है HCQ एक मलेरिया-रोधी दवा और आमतौर पर उपयोग अन्य ऑटोइम्यून बीमारियों के इलाज के लिए भी किया जाता है। हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से कोरोनोवायरस के संभावित इलाज के रूप में प्रमुखता भारत से HCQ की मांग की थी। इतना ही नहीं, ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने खुद भी रोगनिरोधी उपयोग के लिए HCQ लेना शुरू कर दिया था।

मुंबई की इन दो झुग्गियों में मलेरिया रोधी दवा HCQ का परीक्षण कर सकता है प्रशासन?मुंबई की इन दो झुग्गियों में मलेरिया रोधी दवा HCQ का परीक्षण कर सकता है प्रशासन?

Comments
English summary
On Monday, WHO temporarily halted the trial of HCQ, and a day before that, on Sunday, the WHO temporarily suspended HCQ's clinical trials based on emerging evidence. The Ministry of Health has directed all states and union territories to provide data on consumption and consumption of HCQ to provide sufficient number of HCQs.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X