क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर बनी फ़िल्म 'मणिकर्णिका' रिलीज़ से पहले विवादों में क्यों

अमिताभ बच्चन की आवाज़ के साथ एक भव्य सेट के बीच से गुज़रती दिखती हैं कंगना रनौत. ये टीज़र है 'मणिकर्णिका' फ़िल्म का जिसे गांधी जयंती पर लॉन्च किया गया है. पूरे टीज़र में कंगना रनौत झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की शख़्सियत को दर्शाने की कोशिश करती हैं.

लेकिन इस फ़िल्म को शूट से टीज़र तक पहुंचते-पहुंचते कई जंग लड़नी पड़ी. विवादों का सिलसिला ऐसा चला कि अब तक ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर बनी फ़िल्म मणिकर्णिका रिलीज़ से पहले विवादों में क्यों

अमिताभ बच्चन की गूंजती आवाज़ के साथ बॉलीवुड की झांसी की रानी ने किया शंखनाद!

अमिताभ बच्चन की आवाज़ के साथ एक भव्य सेट के बीच से गुज़रती दिखती हैं कंगना रनौत. ये टीज़र है 'मणिकर्णिका' फ़िल्म का जिसे गांधी जयंती पर लॉन्च किया गया है. पूरे टीज़र में कंगना रनौत झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की शख़्सियत को दर्शाने की कोशिश करती हैं.

लेकिन इस फ़िल्म को शूट से टीज़र तक पहुंचते-पहुंचते कई जंग लड़नी पड़ी. विवादों का सिलसिला ऐसा चला कि अब तक ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा.

विवाद का बीज 2015 में ही बो दिया गया था.

पहले केतन मेहता के साथ हुई ठगी?

'मांझी', 'मंगल पांडे' जैसी फ़िल्में बना चुके केतन मेहता 2015 में कंगना रनौत से एक फ़िल्म का आइडिया लेकर मिले. उन्होंने कंगना को कथित तौर पर बताया कि वो रानी लक्ष्मीबाई पर फ़िल्म बनाना चाह रहे हैं. अपनी इस फ़िल्म के लिए उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई के किरदार के लिए कंगना को चुना और उनसे फ़िल्म से जुड़ी लगभग हर बात शेयर की.

कंगना ने उनकी इस फ़िल्म के लिए एक प्रोड्यूसर को ढ़ूंढा और प्रोड्यूसर कमल जैन झांसी की रानी की फ़ौज में शामिल कर लिए गए. हालांकि केतन मेहता ने एक विदेशी प्रोड्यूसर को अपने साथ इस प्रोजेक्ट में जोड़ लिया था, लेकिन वह भारतीय प्रोड्यूसर की तलाश में भी थे.

और फिर कुछ ऐसा हुआ जिसकी केतन मेहता को उम्मीद नहीं थी. यहां उनसे हर स्तर पर इस फ़िल्म के आइडिया को लेकर बात चल ही रही थी कि उनको अख़बार के ज़रिए पता चला कि कंगना ने साउथ के डायरेक्टर क्रिश के साथ ठीक इसी आइडिया पर एक फ़िल्म की घोषणा कर दी है.

इसका पता चलते ही उन्होंने कंगना को लीगल नोटिस भेजा, लेकिन क्योंकि उन्होंने कंगना से इस फ़िल्म के बारे में केवल चर्चा की थी और किसी तरह का काग़जी लेखा-जोखा नहीं किया था तो वह कंगना के ख़िलाफ़ कुछ कर नहीं पाए. कंगना का कहना था कि उन्होंने केतन मेहता के साथ कोई फ़िल्म साइन नहीं की थी.

फिर केतन मेहता ने भी क़बूला कि फ़िल्म के सिलसिले में किसी तरह की काग़ज़ी कार्रवाई नहीं हुई थी हालांकि उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर कंगना ने ठीक नहीं किया.

जब डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठी कंगना

अब इस सेना की टुकड़ी में प्रोड्यूसर कमल जैन, कंगना रनौत और डायरेक्टर क्रिश थे. फिर इस सेना का विस्तार हुआ और एक्टर सोनू सूद, अंकिता लोखंडे, अतुल कुलकर्णी, सुरेश ओबेरॉय भी शामिल हुए और 2017 में इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू हुई.

मई 2017 में इस फ़िल्म का पहला पोस्टर बनारस में रिलीज़ किया गया क्योंकि झांसी की रानी का जन्म वाराणसी में हुआ था.

फ़िल्म 'मणिकर्णिका' की शूटिंग बनारस, जयपुर, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में हुई.

फ़िल्म की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर क्रिश को साउथ में अपने दूसरे प्रोजेक्ट के लिए 'मणिकर्णिका' की शूटिंग से ब्रेक लेना पड़ा. उन्होंने तेलुगू सुपरस्टार और राजनेता एन.टी. रामा राव की बायोपिक के लिए इस फ़िल्म से ब्रेक लिया.

इस दौरान सेट से एक क्लैपबोर्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी जिसपर डायरेक्टर के नाम पर कंगना रनौत लिखा हुआ था. इसके बाद कंगना ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि चूंकि क्रिश ब्रेक लेकर अपने दूसरे प्रोजेक्ट में लगे हुए हैं और फ़िल्म के निर्देशन का 'पैचवर्क' ही बचा हुआ है तो उसकी ज़िम्मेदारी उन्होंने संभाल ली है.

सोनू सूद ने छोड़ी फ़िल्म

इसी दौरान सोनू सूद ने फ़िल्म छोड़ने का एलान कर दिया. सोनू सूद इस फ़िल्म में सदाशिवराव भाऊ का किरदार निभा रहे थे जो रानी लक्ष्मीबाई की सेना के सरदार सेनापति थे. सोनू सूद के फ़िल्म छोड़ने के बाद कंगना ने आरोप लगाया कि सोनू महिला के निर्देशन में शायद काम करना नहीं चाहते.

इस पर अपनी सफ़ाई देते हुए सोनू सूद ने कहा था कि 'यहां बात महिला या पुरुष डायरेक्टर बात नहीं है, बात योग्यता की है.

इसके बाद सोनू सूद रणवीर सिंह की फ़िल्म 'सिंबा' की शूटिंग में व्यस्त हो गए. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक़ उन्होंने बाकी बची 'मणिकर्णिका' की शूटिंग के लिए कोशिश की, लेकिन 'सिंबा' में और 'मणिकर्णिका' में उनका लुक बेहद अलग था. उन्होंने एक तारीख़ तय करने की भी सोची ताकि वो 'मणिकर्णिका' में अपने किरदार की शूटिंग पूरी कर सकें, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका.

सोनू सूद का किरदार अब ज़ीशान अय्यूब निभा रहे हैं.

सेनापति की पत्नी का भी लान-ए-जंग!

सरदार सेनापति ने इस्तीफ़ा दिया तो भला उनकी पर्दे की पत्नी पार्वती कैसे उस वहां बनी रह सकती थीं.

सोनू सूद की पत्नी का किरदार निभा रही स्वाति सेमवाल ने 2018 सितंबर का महीना ख़त्म होते-होते फ़िल्म को छोड़ने का एलान कर दिया. आइएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक़ उन्होंने फ़िल्म इसलिए छोड़ी क्योंकि फ़िल्म में जिस तरह का उनका किरदार शुरू में लिखा गया था वह फ़िल्म की शूटिंग के ख़त्म होते-होते एक छोटे दायरे में सीमित हो गया. इसके चलते उन्होंने फ़िल्म छोड़ने का फ़ैसला किया.

हालांकि उन्होंने कहा कि वह फ़िल्म कड़वाहट में नहीं छोड़ रहीं बल्कि अपने करियर को सोचते हुए छोड़ रही हैं.

फ़िल्म का नाम 'मणिकर्णिका' क्यों?

इस फ़िल्म का नाम 'मणिकर्णिका' इसलिए रखा गया क्योंकि वाराणसी में जन्मी रानी लक्ष्मीबाई का नाम विवाह से पहले मणिकर्णिका ही था और झांसी के राजा से विवाह के बाद उनका नाम रानी लक्ष्मीबाई हो गया.

रानी लक्ष्मीबाई की वीर गाथा आपने अपनी स्कूल की इतिहास की किताबों में ख़ूब पढ़ी होगी.

आपकी कल्पनाओं का चित्रण कंगना रनौत 'मणिकर्णिका' फ़िल्म के ज़रिए कर पाएंगी कि नहीं इसका पता चलेगा 25 जनवरी 2019 को जब यह फ़िल्म रिलीज़ होगी. वैसे ठीक इसी तारीख़ को ऋतिक रौशन की फ़िल्म 'सुपर 30' भी रिलीज़ हो रही है.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Why is the controversy before the release of Manikarnika a film made on Queen Laxmibai of Jhansi
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X