क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नेपाली जिनपिंग को लेकर क्यों कह रहे हैं मोदी से सीखो

23 साल बाद किसी चीनी राष्ट्रपति नेपाल दौरा होने वाला था और नेपाल इसकी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ा चाहता था. शी जिनपिंग 12 अक्टूबर की शाम काठमांडू पहुंचे. सड़के पहले से ही साफ़ करवा दी गई थीं. शी जिनपिंग की बड़ी-बड़ी तस्वीरें सड़क के किनारे टंगी थीं. चीनी राष्ट्रध्वज भी काठमांडू की सड़कों पर लहरा रहे थे. कुछ इस तरह की तैयारी राष्ट्रपति जिनपिंग के खाने के लिए की गई थी.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
नेपाल में चीन के राष्ट्रपति
Reuters
नेपाल में चीन के राष्ट्रपति

23 साल बाद किसी चीनी राष्ट्रपति नेपाल दौरा होने वाला था और नेपाल इसकी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ा चाहता था. शी जिनपिंग 12 अक्टूबर की शाम काठमांडू पहुंचे. सड़के पहले से ही साफ़ करवा दी गई थीं. शी जिनपिंग की बड़ी-बड़ी तस्वीरें सड़क के किनारे टंगी थीं. चीनी राष्ट्रध्वज भी काठमांडू की सड़कों पर लहरा रहे थे.

कुछ इस तरह की तैयारी राष्ट्रपति जिनपिंग के खाने के लिए की गई थी. काठमांडू पोस्ट के अनुसार राष्ट्रपति जिनपिंग को नॉर्व की सामन मछली, डिसों मस्टर्ड की चटनी, मैसकार्पोन चीज़, कैंटोनीज नूडल्स के साथ कई तरह तरह के व्यंजन परोसे गए. राष्ट्रपति जिनपिंग को ये व्यंजन शनिवार को डिनर में परोसे गए थे.

राष्ट्रपति जिनपिंग को दिया गया स्टेट डिनर नेपालियों को पसंद नहीं आया और लोगों ने सोशल मीडिया पर ग़ुस्से का इज़हार किया. इनका कहना है कि ज़्यादातर देश अपने देश खान-पान परोसते हैं और इस पर गर्व करते हैं. लेकिन नेपाल ने विदेशी व्यंजन परोसा.

राष्ट्रपति जिनपिंग के लिए स्टेट डिनर की व्यवस्था क्राउन प्लाज़ा में थी. चीनी राष्ट्रपति के लिए यहीं रुकने की व्यवस्था की गई थी. नेपालियों ने नेपाली भोजन नहीं परोसने को लेकर ट्विटर पर सरकार के प्रति ग़ुस्सा जताया है. @alienepalien नाम के ट्विटर अकाउंट से लिखा है, ''राष्ट्रपति जिनपिंग के लिए मेन्यु बिल्कुल बेकार था. कम से कम एक नेपाली फूड तो होना चाहिए था. डिनर में कम से कम एक नेपाली मिठाई ही शामिल कर देते.''

कई लोगों ने भारत में शी जिनपिंग के दौरे का हवाला दिया है और कहा है कि पीएम मोदी ने शी जिनपिंग को स्थानीय भोजन कराया था. अशोक पोखारील ने लिखा है, ''राष्ट्रपति जिनपिंग को चाइनीज़ फूड देने का आइडिया किसका था? हेलो सरकार प्लीज देखिए भारत सरकार ने क्या किया है. भारत में चीनी राष्ट्रपति के लिए पूरा मेन्यू भारतीय था.''

राष्ट्रपति शी जिनपिंग 11 अक्टूबर को भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु के महाबलीपुरम पहुंचे थे. शी जिनपिंग के मेन्यू में सारे डिश दक्षिण भारतीय थे. शायद ही कोई विदेशी डिश था. नेपाल में इस बात का उल्लेख प्रमुखता से किया जा रहा है.

नेपाल के पत्रकार सुधीर शर्मा ने शी जिनपिंग के लिए तैयार किए गए मेन्यू को ट्वीट किया है. इसकी प्रतिक्रिया में अंकित कोईराला ने कहा है, ''जोराइलो बासमती यास मार्सी को भात भी इसमें जोड़ा जा सकता था.'' @saud2ep नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है, ''हम अपने फूड को प्रमोट क्यों नहीं कर सकते?''

विदेशी दौरों में राष्ट्र प्रमुखों के लिए डिनर या लंच को सामान्य भोजन के तौर पर नहीं देखा जाता है बल्कि इसे भी राजयनिक रणनीति के तौर देखा जाता है. हर देश अपने फूड के ज़रिए राष्ट्रीय गर्व का प्रदर्शन करते हैं. काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार 2016 में भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी भी नेपाल के दौरे पर आए थे तब भी उनके डिनर के मेन्यू में कोई नेपाली फूड नहीं था.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Why is Nepali saying about Jinping that learn from Modi
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X