क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंद्राणी मुखर्जी जेल की काल कोठरी में क्यों जमा कर रही है सैकड़ों लीटर पानी, रहस्य गहराया

Google Oneindia News

Recommended Video

Indrani Mukherjee Jail की Cell में Water क्यों जमा कर रही है | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली- अपनी ही बेटी की हत्या के आरोप में जेल में कैद इंद्राणी मुखर्जी की एक हरकत ने जेल अधिकारियों को भी परेशान कर दिया है। जेल के जिस सेल में वह बंद है, वहां उसने अबतक 400 लीटर पानी जमा कर लिए हैं और यह सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। सबसे बड़ी बात ये है कि इस पानी के लिए वह मोटी रकम खर्च कर रही है, लेकिन पानी जमा करना का उसका भूख खत्म ही नहीं हो रहा है। उसकी ये जुनून देखकर जेल के अधिकारियों से लेकर खुद के वकील तक हैरान हैं। हालांकि, जेल अधिकारी फिलहाल ये सोचकर शांत हैं कि उसकी इस हरकत में उन्हें कोई खतरा नजर नहीं आ रहा है।

जेल की कोठरी में पानी जमा कर रही है इंद्राणी

जेल की कोठरी में पानी जमा कर रही है इंद्राणी

मुंबई के बायकुला जेल के अधिकारी इन दिनों इंद्राणी मुखर्जी के अपनी सेल में पानी जमा करने की हरकत से हैरान हैं। मिरर के मुताबिक इंद्राणी ने अपनी सेल में अबतक 400 लीटर पानी जमा कर लिया है, लेकिन उसका जुनून अभी भी शांत नहीं पड़ा है। बायकुला जेल की जिस छोटी सी काल कोठरी में इंद्राणी को रखा गया है, उसकी दीवारों से सटाकर उसने पानी से भरे 20-20 लीटर वाले 20 कंटेनर सजा कर रखे हैं। जब भी जेल अधिकारी उससे इस जुनून के बारे में सवाल करते हैं, उसका सिर्फ एक ही जवाब होता है- 'मुझे इसकी जरूरत है।' जेल के अधिकारी बताते हैं कि वह हर हफ्ते जेल कैंटीन से 20 लीटर पानी का कंटेनर खरीदती है, जिसकी कीमत 120 रुपये है। यानि अपने इस जुनून को पूरा करने के लिए वह हर महीने 480 रुपये से 600 रुपये तक खर्च करती है। इंद्राणी पर जेल में पानी जमा करने का भूत कुछ महीने पहले ही सवार हुआ है, जो रुकने का नाम ही नहीं ले रहा।

इंद्राणी के पास जेल में कहां से आते हैं पैसे?

इंद्राणी के पास जेल में कहां से आते हैं पैसे?

इंद्राणी के नाम जेल में हर महीने 4,000 रुपये का मनी ऑर्डर आता है और जेल रिकॉर्ड्स बताते हैं कि उसमें से बहुत ज्यादा वह पानी इकट्ठा करने पर ही खर्च कर रही है। इसके अलावा वह बाकी पैसे खाने-पीने की चीजें और कॉस्मेटिक्स पर खर्च करती है। कॉस्मेटिक्स में उसके ज्यादा पैसे हेयर डाई, आईलाइनर्स और बिंदियों पर खर्च होते हैं। जेल के एक गार्ड ने बताया कि, 'जब भी वह सुनवाई के लिए कोर्ट जाती है, वह अच्छे से तैयार होती है और हर बार भरपूर कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल करती है।' सुनवाई के लिए जाते वक्त वह रंग-बिरंगा कुर्ता पहनती है, जिसे वह अपनी सेल में बहुत ही सहेजकर रखती है। दिलचस्प बात ये है कि बायकुला जेल मैनुअल के मुताबिक विचाराधीन कैदी हर महीने ज्यादा से ज्यादा 4,000 रुपये ही खर्च कर सकता है और उतने ही पैसे इंद्राणी के पास हर महीने पहुंचते हैं। लेकिन, अधिकारियों ने इस बात की जानकारी साझा नहीं की है कि उसे हर महीने मनी ऑर्डर भेजता कौन है?

पानी जमा करने का उसकी बीमारी से कनेक्शन तो नहीं ?

पानी जमा करने का उसकी बीमारी से कनेक्शन तो नहीं ?

जब इंद्राणी की वकील गुंजन मंगला से पूछा कि उनकी क्लाइंट पर सैकड़ों लीटर पानी जमा करने का जुनून क्यों सवार हुआ है तो उन्होंने इसके बारे में कुछ भी पता नहीं होने की बात कह दी। जेल अधिकारियों के मुताबिक इंद्राणी एक हाईप्रोफाइल कैदी है, इसलिए उसे दूसरे कैदियों के साथ नहीं रखा गया है। हालांकि, जेल अधिकारी उसके पानी जमा करने की हरकत को सुरक्षा के लिए खतरा नहीं मानते। वैसे एक जेल अधिकारी ने कहा, 'फिर भी ये बहुत ही अजीब बात है.....' कुछ ही दिन पहले की बात है, इंद्राणी मुखर्जी ने अदालत में कहा था कि अगर उनको न्यूरोलॉजिकल बीमारी से जुड़ा इलाज नहीं मिला तो वे शायद ही बच पाएगी। मुखर्जी ने कहा था कि उसकी सेहत दिन-ब-दिन खराब हो रही है। चार दिन पहले ही 47 साल की आरोपी के वकील तनवीर अहमद ने कोर्ट में ये कहकर उसकी जमानत की गुहार लगाई थी कि 'उसकी मेडिकल स्थिति बहुत ही गंभीर है, वह बिगड़ती और बढ़ती ही जा रही है। उसका रास्ता सुधार की ओर नहीं.....बिगड़ने की ओर है....., '

जेल अधिकारियों के लिए पहेली है इंद्राणी

जेल अधिकारियों के लिए पहेली है इंद्राणी

सितंबर, 2015 से बायकुला जेल अधिकारियों के लिए इंद्राणी एक पहेली बनी हुई है। वह कब क्या करेगी, इसको लेकर जेल अधिकारी थोड़े सचेत रहते हैं। 2017 में उसकी वजह से जेल में बहुत बवाल भी मच चुका है। अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप में गिरफ्तारी के बाद से वो यहीं बंद है। आरोप है कि 24 साल की शीना बोरा का अप्रैल 2012 में एक कार के अंदर गला दबाकर कत्ल कर दिया गया था। इस केस में इंद्राणी के अलावा उसके दो पूर्व पति संजीव खन्ना और पीटर मुखर्जी भी आरोपी हैं, जो मुंबई की ही आर्थर रोड जेल में बंद हैं।

इसे भी पढ़ें- बंधक बनाकर 6 लोगों ने किया गैंगरेप, ब्‍वॉयफ्रेंड को मैसेज भेज छत से कूदी 13 साल की प्रेग्‍नेंट लड़की

Comments
English summary
Indrani Mukherjee, accused of killing her daughter, is obsessed with storing water in the jail
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X