क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत के राष्‍ट्रगान के समय कुर्सी पर क्‍यों बैठी रहीं जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल

Google Oneindia News

Recommended Video

Angela Merkel national anthem के दौरान क्यों रहीं बैठी , जाने क्या था कारण | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्‍ली। जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल इस समय दो दिनों के भारत दौरे पर हैं। शुक्रवार को मार्केल को राष्‍ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिस पर हर किसी की नजर गई। जिस समय भारतीय राष्‍ट्रगान की धुन बज रही थी उस समय चांसलर मार्केल अपनी जगह पर बैठी हुई थीं। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा वीडियो और फोटोग्राफ तेजी से वायरल हो रहे हैं।

मार्केल की तरफ से की गई थी रिक्‍वेस्‍ट

मार्केल की तरफ से की गई थी रिक्‍वेस्‍ट

दरअसल मार्केल की तरफ से भारत सरकार से अनुरोध किया गया था कि उनके स्‍वास्‍थ्‍य को देखते हुए उन्‍हें राष्‍ट्रगान के समय खड़े होने से छूट दी जाए। भारत ने इस अनुरोध को स्‍वीकार कर लिया था और इसी वजह से जिस समय भारत का राष्‍ट्रगान बज रहा था, जर्मन चांसलर अपनी जगह पर बैठी रहीं। चांसलर के अनुरोध को मानकर भारत ने अपने मेहमान के लिए राष्‍ट्रगान के समय खड़े होने वाले प्रोटोकॉल में ढील दी। आपको बता दें कि गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान मेहमान और मेजबान देशों के राष्‍ट्रगान की धुन बजाई जाती है।

भारत के लिए है सम्‍मान

भारत के लिए है सम्‍मान

गार्ड ऑफ ऑनर के बाद मीडिया बात करते हुए मार्केल ने कहा कि उनके दिल में भारत के लिए काफी सम्‍मान है। मार्केल की मानें तो दोनों देशों के काफी करीबी संबंध हैं और दोनों देश अपनी विविधता के लिए जाने जाते हैं। कई ऐसे मौके आए हैं जिस समय चासंलर मार्केल को कई कार्यक्रमों में बैठे हुए ही देखा गया है। न सिर्फ विदेश बल्कि अपने देश में भी किसी कार्यक्रम में वह बैठी हुई ही नजर आई हैं जबकि उन्‍हें इन कार्यक्रमों में खड़ा होना होता है। ।

कई बिजनेस लीडर्स से होगी मीटिंग

कई बिजनेस लीडर्स से होगी मीटिंग

मार्केल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की है। माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों नेता कई अहम मुद्दों पर वार्ता कर सकते हैं। मार्केल का स्‍वागत केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने किया और अपने भारत दौरे पर वह कई नेताओं से मुलाकात करेंगी। इसके अलावा उनके एजेंडे में बिजनेस लीडर्स से मुलाकात करना भी है।

Comments
English summary
Why German Chancellor Angela Merkel was keep sitting when National Anthem was playing.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X