क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महिलाओं को पीरियड्स में गायों के बीच क्यों सोना पड़ता है?

कुछ महीने पहले प्रीता देवी शादी करके कुल्लू के धर्मोट गांव में आई थीं. बीए पास प्रीता के लिए इस प्रथा का सामना करना आसान नहीं था.

वो कहती हैं कि ये पुराने रीति रिवाज़ है, लेकिन हमें इनका पालन करना होगा.

प्रीता कहती हैं, "पहले तो मैं ठीक से सो भी नहीं पाती थी. डर लगता था. लेकिन प्रथा का पालन भी करना होगा, वरना देवता गुस्सा होंगे."

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
कुल्लू
BBC
कुल्लू

"मैं सर्दी में गोशाला के भीतर सोती हूं, वरना बाहर. घर के भीतर नहीं जा सकते, रसोई में कदम नहीं रख सकते, मंदिर नहीं जा सकते. कभी-कभी भगवान से सवाल करती हूं कि ऐसा क्यों?"

हिमाचल प्रदेश में कुल्लू के जाना गांव की बिमला देवी एक बच्चे की माँ हैं. मासिक धर्म के वक़्त वो अपने घर के भीतर कदम नहीं रखतीं. बच्चे और पति से अलग, घर के नीचे, गोशाला में सोती हैं .

कुल्लू का अनदेखा पहलू

कुल्लू-मनाली ऐसी जगह है जहां दुनिया भर से पर्यटक आते हैं और यहाँ की खूबसूरत वादियों का नज़ारा लेते हैं, लेकिन कुल्लू की ये एक दूसरी तस्वीर भी है.

kullu
BBC
kullu

कुल्लू के पहाड़ों में बसे गांव में बहुत सी औरतें मासिक धर्म में गोशाला में सोती है. औरतों को परिवार से अलग गोबर की गंध के बीच सोना पसंद नहीं, लेकिन उनके पास दूसरा कोई चारा भी नहीं है.

बिमला देवी बताती हैं, "हम किसी को छू नहीं सकते. उन दिनों औरतों को गंदा माना जाता है. अकेले रहना पड़ता है, तो अजीब लगता है."

यहां लोगों का विश्वास है कि पीरियड्स के दौरान अगर औरत घर के अंदर आई तो घर अपवित्र हो सकता है या देवता गुस्सा हो सकते हैं.

kullu- bimla devi
BBC
kullu- bimla devi

पुराने रीति रिवाज़

कुछ महीने पहले प्रीता देवी शादी करके कुल्लू के धर्मोट गांव में आई थीं. बीए पास प्रीता के लिए इस प्रथा का सामना करना आसान नहीं था.

वो कहती हैं कि ये पुराने रीति रिवाज़ है, लेकिन हमें इनका पालन करना होगा.

प्रीता कहती हैं, "पहले तो मैं ठीक से सो भी नहीं पाती थी. डर लगता था. लेकिन प्रथा का पालन भी करना होगा, वरना देवता गुस्सा होंगे."

kullu - preeta devi- dharmot
BBC
kullu - preeta devi- dharmot

लेकिन, हिमाचल प्रदेश महिला कल्याण मंडल की मधुर वीणा मानती हैं कि बदलाव की ज़रूरत है.

वो कहती हैं, "अगर बदलाव चाहिए तो वो एकदम से नहीं होगा. ये एक पुरुष प्रधान समाज है. बदलाव में वक़्त लगेगा. जागरुकता आएगी तो औरतें इस बारे मे मंथन करेंगी."

बदलाव की कोशिश

अब इस साल कुछ कोशिशें हो रही हैं कि इन औरतों को गोशाला में न सोना पड़े. कुल्लू में सरकार 'नारी गरिमा' कार्यक्रम के ज़रिए जागरुकता लाने की कोशिश कर रही है.

kullu
BBC
kullu

लोगों को ये समझाने का प्रयास हो रहा है कि गोशाला में रहने से कई बीमारियां हो सकती हैं.

इस एक साल के कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, लोक गीत और नृत्य के ज़रिए ऐसी कोशिशें हो रही हैं .

कुल्लू के डिप्टी कमिश्नर यूनुस भी मानते हैं कि लोगों की धारणा बदलना आसान नहीं है.

यूनुस कहते हैं, "सम्मान से जीने का अधिकार सबको है. जिस गाँव में हम जागरुकता लाने की कोशिश करते हैं तो हम अपने साथ डॉक्टर्स की टीम और आंगनवाड़ी वर्कर्स लेकर जाते हैं. क्योंकि इससे लोगों की आस्था भी जुड़ी है तो हमने कुछ पुरोहित और पुजारियों से भी बात की और इनमें से कुछ ने हमारा साथ भी दिया."

कितना बदलाव आया ?

हम उस गांव में पहुंचे जहाँ से इस जागरुकता कार्यक्रम का आगाज़ जनवरी 2018 में हुआ था.

बेशक अभी बहुत कुछ बदलना बाकी है, लेकिन गांव में इस बारे में बातचीत होने लगी है और मर्द भी इस पर खुलकर बात करने लगे हैं.

kullu
BBC
kullu

जाना गांव के पुजारी जगत राम ने कहा "यहां इस बारे में जागरुकता है. जहाँ तक मंदिर जाने की बात है तो हम कहाँ तक रोक सकते हैं. जहां तक भगवान की बात है, तो उसके लिए सब समान हैं. भगवान के दरवाज़े सबके लिए खुले हैं."

कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बदलाव नहीं चाहते. उसी गांव की बुद्धि देवी मानती है कि ये तो परंपरा का हिस्सा है और पीरियड्स के दौरान घर से बाहर रहना ठीक है.

बुद्धि देवी कहती हैं, "हमें बदलाव नहीं चाहिए, हमें देवता को गुस्सा नहीं करना. ये हमारी रीति है."

kullu
BBC
kullu

पार्वती देवी का एक बेटा है लेकिन उन्होंने तय किया है कि अगर उन्हें बेटी हुई या उनके घर जब बहू आएगी तो वो उन्हें गोशाला में नहीं रहने देंगी.

यहां लोगों से बात कर ये पता चला कि लोगों की सोच को बदलने मे वक़्त लगेगा, लेकिन शुरुआत हो चुकी है.

लोगों का मानना है कि नई पीढ़ी अपने साथ बदलाव लेकर आएगी.

वक़्त पर पीरियड्स के लिए क्या खाएं क्या न खाएं

'पीरियड्स के दर्द से भी बड़ा था वो दर्द…'

'पीरियड्स से इतना परेशान हुई कि गर्भाशय ही निकलवा दिया'

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Why do women have to sleep between cows in Periods
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X