क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिना नाम लिए राहुल गांधी ने साधा PM पर निशाना,पूछा- 'क्यों कई तानाशाहों के नाम ऐसे हैं, जो M से शुरू होते हैं?

Google Oneindia News

Why do so many dictators have names that begin with 'M' asked Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी और उनकी सरकार पर ट्विटर के जरिए धावा बोलते आ रहे हैं। उनका ताजा ट्वीट भी इसी और इशारा करता है, हालांकि अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने पीएम मोदी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा उन्हीं की ओर है। उन्होंने अपने Tweet में लिखा है कि 'क्यों कई तानाशाहों के नाम ऐसे हैं, जो M से शुरू होते हैं?'

Recommended Video

Rahul Gandhi के निशाने पर PM Narendra Modi, ट्वीट कर बताए 7 Dictators के नाम | वनइंडिया हिंदी
आखिर सारे तानाशाहों के नाम M से ही शुरू क्यों होते हैं?

इसी के साथ ही उन्होंने विश्न के कुछ प्रमुख तानाशाहों के नाम भी लिखे हैं, जो निम्नलिखित हैं...

  • मार्कोस (Marcos)
  • मुसोलिनी (Mussolini)
  • मिलोसेवी (Milošević)
  • मुबारक (Mubarak)
  • मोबुतु (Mobutu)
  • मुशर्रफ (Musharraf)
  • माईकोम्बरो (Micombero)
क्यों कई तानाशाहों के नाम ऐसे हैं, जो M से शुरू होते हैं?

राहुल गांधी का ये ट्वीट इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने इससे पहले बजट को लेकर लिखा था कि चीन ने भारत भूमि पर क़ब्ज़ा कर लिया और हमारे सैनिकों को शहीद कर दिया। PM फोटो-ऑप के लिए उनके साथ दिवाली मनाते हैं।उन्होंने जवानों के लिए रक्षा बजट क्यों नहीं बढ़ाया।

मोदी सरकार के अहंकार ने 60 से अधिक किसानों की जान ले ली

मालूम हो कि ट्वीट के जरिए लगातार राहुल गांधी मोदी सरकार को घेरने में लगे हैं, इससे पहले उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि मोदी सरकार की उदासीनता और अहंकार ने 60 से अधिक किसानों की जान ले ली। किसानों के आंसू पोंछने के बजाय यह सरकार उन पर आंसू गैस के गोले छोड़ रही है, इस तरह की क्रूरता सांगगांठ वाले पूंजीपतियों के हितों को बढ़ावा देने के लिए है।

'देश एक बार फिर चंपारन जैसी त्रासदी झेलने को विवश है'

यही नहीं उन्होंने आगे लिखा था कि देश एक बार फिर चंपारन जैसी त्रासदी झेलने जा रहा है। तब अंग्रेज कंपनी बहादुर था, अब मोदी-मित्र कंपनी बहादुर हैं। लेकिन आंदोलन का हर एक किसान-मजदूर सत्याग्रही है जो अपना अधिकार लेकर ही रहेगा। आपको बता दें कि हरियाणा के जींद जिले में कंडेला गांव स्थित खेल स्टेडियम में आज किसानों की प्रदेश स्तरीय महापंचायत होगी, जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे।

दिल्ली-NCR में चक्का जाम नहीं

वहीं आपको बता दें कि 6 फरवरी के चक्के जाम को लेकर राकेश टिकैत ने बयान दिया कि दिल्ली-एनसीआर के पास ऐसा कुछ नहीं होगा। किसान अपनी-अपनी जगहों पर सड़क बंद करेंगे और प्रशासन को ज्ञापन सौंपेगे, हम तो दिल्ली जा ही नहीं रहे हैं तो वहां चक्का कैसे जाम कर सकते हैं। मालूम हो रि इससे पहले किसान संगठनों ने 6 फरवरी को देशभर में चक्का जाम करने की बात कही थी लेकिन आज टिकैत ने AAJ TAK न्यूज चैनल से बात करते हुए ये बात कही।

यह पढ़ें: Farmers Protest : कंगना ने रिहाना को बताया 'बेवकूफ' और किसानों को कहा 'आतंकी', हुईं जमकर ट्रोलयह पढ़ें: Farmers Protest : कंगना ने रिहाना को बताया 'बेवकूफ' और किसानों को कहा 'आतंकी', हुईं जमकर ट्रोल

Comments
English summary
Why do so many dictators have names that begin with 'M' asked Rahul Gandhi on Twitter, here is his TWeet, Please have a look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X