क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नए मंत्रियों से क्यों कहा- बीजेपी से बच के रहें!

Google Oneindia News

नई दिल्ली- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मंत्रिपरिषद के नए साथियों को भाजपा से सावधान रहने और मंत्रियों जैसा व्यवहार करने को कहा है। दोनों नेताओं ने नए मंत्रियों को ये भी आगाह किया है कि वे ऐसा कोई भी काम न करें, जिससे सरकार को किसी तरह से भी नुकसान पहुंचे। अपने कैबिनेट के पहले विस्तार के बाद उद्धव ठाकरे ने सभी मंत्रियों के साथ हुई पहली बैठक में इस तरह के दिशा-निर्देश दिए हैं। उद्धव को आशंका है कि बीजेपी तीन अलग-अलग विचारधाराओं की पार्टियों की सरकार होने का फायदा उठाकर उसे कभी भी अस्थिर करने की कोशिश कर सकती है। इसलिए, सीएम ऐसा कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं ताकि विपक्ष को सरकार को घेरने का कोई मौका मिल सके।

उद्धव ने नए मंत्रियों से कहा- भाजपा से सावधान!

उद्धव ने नए मंत्रियों से कहा- भाजपा से सावधान!

महाराष्ट्र की नई सरकार के मंत्रिपरिषद की पहली बैठक में ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने सहयोगियों को हिदायत दी है कि बीजेपी 'सरकार और आपको बदनाम' करने की कोशिश करेगी। मुख्यमंत्री ने मंत्रिपरिषद के अपने नए साथियों से कहा है, 'सावधान रहिए.....वे (बीजेपी वाले) आपको और इस सरकार को बदनाम करने की कोशिश करेंगे। उनकी जाल में मत फंसिए। काफी लंबे संघर्ष के बाद सरकार का गठन हुआ है। बीजेपी ने अपना तिकड़म शुरू कर दिया है। जमकर काम कीजिए और बीजेपी की वजह से मत भटकिए। मुझे आशा है कि आपको यह महसूस हो गया होगा कि यह सरकार कितनी मजबूत है। यह बहुत लंबी चलेगी।' वहीं, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मंत्रिपरिषद के सदस्यों से कहा है कि ऐसी हर गतिविधियों से दूर रहें, जिससे नई सरकार को नुकसान पहुंच सकता है।

'मंत्री हैं तो मंत्रियों की तरह बात कीजिए'

'मंत्री हैं तो मंत्रियों की तरह बात कीजिए'

ठाकरे ने मंत्रियों से अपने विधानसभा क्षेत्रों और आवंटित किए गए विभागों पर ही पूरी तरह फोकस करने को कहा है। उन्होंने कहा, 'बीजेपी बाधाएं करने की पूरी कोशिश करेगी। हम किसी भी समस्या से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। चिंता की कोई बात नहीं है।' इस दौरान उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी नए-नवेले मंत्रियों को सीख देने की कोशिश की है। उन्होंने महा विकास अघाड़ी सरकार के मंत्रियों से कहा है- 'आप मंत्री हैं, इसलिए मंत्रियों की तरह ही बात कीजिए। सरकार के खिलाफ किसी मुद्दे पर बेवजह आक्रमक मत होइए।' दरअसल, उद्धव सरकार ने जिस तरह महाराष्ट्र में किसानों का दो लाख रुपये तक कृषि लोन माफ करने का ऐलान किया है, बीजेपी उसी की आलोचना कर रही है और इसको लेकर आंदोलन चलाने की बात भी कह रही है।

'अपने एजेंडे पर काम करेगी उद्धव सरकार'

'अपने एजेंडे पर काम करेगी उद्धव सरकार'

सोमवार को हुई इस बैठक के बारे में मंत्रियों ने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की ओर से हिदायत क्यों दी गई है। बैठक में मौजूद एक कैबिनेट मंत्री के मुताबिक, 'उद्धवजी ने कहा है कि बीजेपी इस सरकार को बदनाम करने की कोशिश करेगी। कर्ज माफी के मामले में बीजेपी ने ऐसा करना शुरू भी कर दिया है। यह सरकार जनता के काम करने के लिए बनी है और उस एजेंडे पर काम करेगी, जो हमने तय किया है।' उन्होंने आगे कहा कि 'उन्होंने हमसे कहा है कि बीजेपी ध्यान भटकाने का काम करेगी, लेकिन हमें स्थायित्व और कड़ी मेहनत से काम करने वाली सरकार चलाने की दिशा में काम करना है।' उस मंत्री के मुताबिक, 'हम लोग (सहयोगी दल) अलग-अलग विचारधाराओं और बैकग्राउंड से हैं, लेकिन जनता ने हमें चुना है। इसलिए हम लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए साथ आए हैं। हमें एक परिवार की तरह साथ मिलकर काम करना है। अगर हमारी राय अलग भी होती है....तो भी हमें राज्य के हित के बारे में सोचना है। यह बात सभी को अपने दिमाग में रखनी चाहिए।'

इसे भी पढ़ें- मंत्रालय में कमरा नंबर 602 के पीछे का रहस्य क्या है, जिसका नाम लेने से भी कतरा रहे हैं अजित पवार? जानिएइसे भी पढ़ें- मंत्रालय में कमरा नंबर 602 के पीछे का रहस्य क्या है, जिसका नाम लेने से भी कतरा रहे हैं अजित पवार? जानिए

Comments
English summary
Uddhav Thackeray has told his new ministers to beware of BJP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X