क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए क्‍यों छत्रपति शिवाजी को कहते हैं 'Father of the Indian Navy'

By Super Admin
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। देश भर में आज लोग मराठा साम्राज्‍य के संस्‍थापक, बहादुर योद्धा छत्रपति शिवाजी को उनकी जयंति पर याद कर रहे हैं। छत्रपति शिवाजी को भारत के सबसे उन्‍नतशील और विवेकशील शासकों में गिना जाता है। 19 फरवरी 1630 को उनका जन्‍म प्रतिष्ठित शिवनेरी किले में हुआ था। तब से लेकर आज तक महाराष्‍ट्र में उनकी जयंती को पारंपरिक तरीके से शिव जयंती के तौर पर मनाया जाता है। बहुत से लोग ऐसे होंगे जिन्‍हें शायद इस बात का अंदाजा नहीं है कि छत्रपति शिवाजी को 'फादर ऑफ इंडियन नेवी' भी कहा जाता है। जानिए क्‍यों शिवाजी को इंडियन नेवी का पितामह कहते हैं।

यह भी पढ़ें-रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाकर पेंशन की कटौती पर विचार कर रहे हैं CDS जनरल रावत!यह भी पढ़ें-रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाकर पेंशन की कटौती पर विचार कर रहे हैं CDS जनरल रावत!

मराठा शासन में हुई नेवी की स्‍थापना

मराठा शासन में हुई नेवी की स्‍थापना

शिवाजी के दौर में मराठा शासन ने 1674 में नेवी फोर्स को स्‍थापित करने का काम किया था। शिवाजी को इस आधारशिला को मजबूत करने का श्रेय दिया जाता है। छत्रपति शिवाजी ने कोंकण और गोवा में समंदर की रक्षा के लिए एक मजबूत नेवी की स्‍थापना की। शिवाजी इस हिस्‍से को अरब, पुर्तगाली, ब्रिटिश और समुद्री लुटेरों से बचाना चाहते थे। इसके लिए उन्‍होंने भिवंडी, कल्‍याण और पनवेल में लड़ाई के लिए जहाज तैयार करवाए थे।

छत्रपति शिवाजी के पास 400 से 500 जहाज!

छत्रपति शिवाजी के पास 400 से 500 जहाज!

1657-58 तक इन जहाजों का निर्माण हुआ। शिवाजी ने प्रशिक्षित लोगों को इसका काम किया और 20 लड़ाकू जहाज बनवाए। शिवाजी ने जंजीरा कोस्‍ट लाइन पर सिद्दीस के खिलाफ कई लड़ाईयां लड़ीं। शिवाजी के प्रशासन में रहे कृष्‍णजी अनंत सभासद ने लिखा था कि शिवाजी की फ्लीट में दो स्‍क्‍वाड्रन थीं। हर स्‍क्‍वाड्रन में 200 जहाज थे और सब अलग-अलग क्‍लास के थे। शिवाजी के सचिव रहे मल्‍हारा राव चिटनिस के मुताबिक यह संख्या 400 से 500 थी।

शिवाजी के पास 85 फ्रिगेट्स भी

शिवाजी के पास 85 फ्रिगेट्स भी

इंग्लिश, डच, पुर्तगाली और डच ने भी मराठा शिप्‍स का उल्‍लेख किया है लेकिन इनकी संख्‍या कितनी थी यह नहीं बताया। कहा जाता है कि शिवाजी की फ्लीट में 160 से 700 तक व्‍यापारी थे। फरवरी 1665 में शिवाजी ने खुद बसरूर में अपनी सेना को जोड़ा। इंग्लिश फैक्‍ट्री रिकॉर्ड के मुताबिक शिवाजी की सेना में 85 फ्रिगेट यानी लड़ाई के छोटा जहाज और तीन बड़े जहाज थे। नवंबर 1670 में कोलाबा जिले में नंदगांव में 160 जहाजों को इकट्ठा करके एक फ्लीट तैयार की गई। दरिया सांरग इस फ्लीट के एडमिरल थे।

इसलिए शिवाजी फादर ऑफ इंडियन नेवी

इसलिए शिवाजी फादर ऑफ इंडियन नेवी

शिवाजी की नेवी में कई मुसलमान सैनिक भी थे। इब्राहीम और दौलत खान इनमें सबसे खास थे। दोनों ही अफ्रीकी मूल के थे और शिवाजी ने दोनों को ही बड़ी भूमिकाएं दी हुई थीं। सिद्दी इब्राहीम आर्टिलरी के प्रमुख थे।आज की मॉर्डन इंडियन नेवी को उसी नेवी का हिस्‍सा माना जाता है जिसकी स्‍थापना मराठाओं ने की और फिर शिवाजी ने इसे विस्‍तार दिया। इसी वजह से शिवाजी को 'फादर ऑफ इंडियन नेवी' कहते हैं। शिवाजी के नाम पर प्रशासनिक क्षमताओं का शाही इतिहास दर्ज है। उन्‍हें ऐसी रणनीतियों के लिए आज तक लोग याद रखते हैं जिन्‍होंने मुगल साम्राज्‍य की नींव को कमजोर करने में मजबूत भूमिका अदा की थी।

Comments
English summary
Why Chhatrapati Shivaji is called father of the Indian Navy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X