क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने क्यों की पाकिस्तान की तारीफ ?

Google Oneindia News

नई दिल्ली- बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने अबकी बार पाकिस्तान की जमकर सराहना की है। दरअसल, हाल ही में भारत से ओमान जा रहे एक यात्री विमान की जिस तरह से संकट के समय पाकिस्तान एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने सहायता की है, टंडन उससे बेहद प्रभावित हुई हैं। उन्होंने पाकिस्तानी एटीसी की सराहता करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि मानवता राजनीति से जीत गई। गौरतलब है कि जयपुर से मस्कट जा रहे उस विमान में 150 यात्री सवार थे और खराब मौसम में अगर पाकिस्तानी एटीसी से मदद नहीं मिलती तो बहुत बड़ा हादसा होने की आशंका थी।

रवीना टंडन ने की पाकिस्तानी एटीसी की तारीफ

रवीना टंडन ने की पाकिस्तानी एटीसी की तारीफ

फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्व संबंधों के बीच भारत से ओमान जा रहे विमान को हादसे का शिकार होने से बचाने के लिए पाकिस्तानी एयर ट्रैफिक कंट्रोल की खूब तारीफ की है। रवीना ने इस संबंध में एक ट्वीट करके पाकिस्तानी एटीसी की सराहना की है। ट्वीट में उन्होंने लिखा है- "जब मानवता राजनीति से जीत गई। पाकिस्तानी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने जयपुर से मस्कट जा रहे विमान को हादसे से बचा लिया।" गौरतलब है कि बेहद खराब मौसम में इस विमान को बचाने के लिए पाकिस्तानी एटीसी ने जो सूझबूझ का परिचय दिया वह बड़ा ही काबिले तारीफ है। अगर उस वक्त दोनों देशों के बीच सारे विवादों को ताक पर रखकर पाकिस्तानी एटीसी ने भारत से जा रहे विमान के पायलट की मदद न की होती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।

हुआ क्या था?

हुआ क्या था?

घटना पिछले गुरुवार की है। जयपुर से ओमान की राजधानी मस्कट के लिए एक भारतीय विमान ने उड़ान भरी। ओमान एयरलाइन की उड़ान संख्या 276 में उस वक्त 150 यात्री सवार थे। जैसे ही वह पाकिस्तान के कराची क्षेत्र के ऊपर पहुंचा तो आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। इससे विमान अचानक 36 हजार फीट की ऊंचाई से 34 हजार फीट की ऊंचाई पर आ गया। पायलट ने तुरंत आपातकालीन प्रोटोकॉल जारी किया और पास के स्टेशनों से मदद मांगी।

टल गया था बहुत बड़ा हादसा

टल गया था बहुत बड़ा हादसा

भारत से ओमान जा रहे विमान के पायलट से खतरे की सूचना मिलते ही पाकिस्तानी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने पायलट को फौरन जवाब दिया और पाकिस्तानी एयरस्पेस से बाहर जाने तक लगातार उसके संपर्क में रहा। इस दौरान पाकिस्तानी ट्रैफिक कंट्रोलर पायलट को लगातार रूट की जानकारी देता रहा। इतना ही नहीं, उसने अन्य विमानों को दूर रखते हुए इस विमान को सुरक्षित आगे के रास्ते पर बढ़ाता रहा। बताया जा रहा है कि अगर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने समय पर मदद न की होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें कि अभी पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने एयरस्पेस में उड़ान भरने की बहुत ही सीमित इजाजत दे रखी है। वह पीएम मोदी के विशेष विमान को भी उसके इस्तेमाल के लिए मना कर चुका है।

इसे भी पढ़ें- सियाचिन ग्लेशियर में हिमस्खलन, कई जवान बर्फ के नीचे दबे: सेना सूत्रइसे भी पढ़ें- सियाचिन ग्लेशियर में हिमस्खलन, कई जवान बर्फ के नीचे दबे: सेना सूत्र

Comments
English summary
Actress Raveena Tandon praised Pakistani ATC for helping the pilot of an Indian aircraft going from Jaipur to Muscat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X