क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बोले अभिषेक बच्चन-'पापा ने कभी भी मेरे लिए किसी को फोन नहीं किया बल्कि मैंने बनाई अमिताभ के लिए फिल्म'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड में इस वक्त नेपोटिज्म (Nepotism) को लेकर बहस तेज है, हाल ही में अभिनेत्री कंगना रनौत ने इस मुद्दे को बहुत जोर-शोर से उठाया है तो वहीं दूसरी ओर अब इस बारे में अपने विचार लोगों के सामने रखे हैं महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने, जिनका कहना है कि उनके पिता ने कभी भी उन्हें बॉलीवुड में आगे बढ़ने में उनकी मदद नहीं की, वो अपने दम पर आगे बढ़े हैं। एक मीडिया हाउस से बात करते हुए अभिषेक ने कहा कि Star Kids का मतलब ये नहीं होता है कि आपके लिए हर चीज आसान होती है, आपको भी औरों की तरह ही मेहनत करनी होती है।

'लगातार 20 सालों से आप सिल्वर स्क्रीन पर बने हुए हैं'

'लगातार 20 सालों से आप सिल्वर स्क्रीन पर बने हुए हैं'

साल 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से सिल्वर स्क्रीन पर कदम रखने वाले अभिषेक बच्चन ने कहा कि लगातार 20 सालों तक आप पर्दे पर बने हुए हैं, ये ही अपने आप में बहुत बड़ी बात है, पब्लिक द्वारा किसी एक्टर को स्वीकार किया जाना ही उसके लंबे करियर की गारंटी होता है, चलेगा वो ही जिसे जनता पसंद करेगी।

'पापा ने कभी भी काम को लेकर मेरी पैरवी नहीं की'

वंशवाद पर बात करते हुए अभिषेक बच्चन ने कहा कि उनके पिता ने कभी भी काम को लेकर उनकी पैरवी नहीं की और ना ही उन्होंने मुझे काम दिलवाने के लिए किसी को फोन किया, कोई कुछ भी कहे लेकिन सच यही है।

यह पढ़ें: दिल्ली की नाजिया नसीम बनीं KBC 12 की पहली करोड़पति, Promo हुआ वायरलयह पढ़ें: दिल्ली की नाजिया नसीम बनीं KBC 12 की पहली करोड़पति, Promo हुआ वायरल

'मैंने बनाई अमिताभ बच्चन के लिए फिल्म'

'मैंने बनाई अमिताभ बच्चन के लिए फिल्म'

अभिषेक ने आगे कहा कि मेरे पापा ने कभी भी मेरे लिए कोई फिल्म नहीं बनाई, उल्टा मैंने अपने पापा के लिए फिल्म प्रोड्यूस किया था 'पा', जिसे कि आर बाल्की ने निर्देशित किया था, मालूम हो कि इस फिल्म के लिए बिग बी को नेशनल अवॉर्ड मिला था, इस फिल्म में अमिताभ ने अभिषेक के बेटे का रोल अदा किया था, फिल्म काफी सफल रही थी।

'मेरी जगह किसी और को काम दे दिया गया'

'मेरी जगह किसी और को काम दे दिया गया'

अभिषेक ने कहा कि अगर आप अपने काम से लोगों को प्रभावित नहीं करते हैं या आपकी फिल्में नहीं चलेंगी तो आपको कोई काम नहीं देगा, चाहे आप कितने भी बड़े सितारे के बेटे क्यों ना हों, ये ही यहां का बिजनेस है, मैं जानता हूं, जब मेरी फिल्में नहीं चलीं तो लोगों ने मुझे रिप्लेस कर दिया, बड़े बजट की फिल्मों में काम नहीं मिला, मेरी जगह किसी और को काम दे दिया गया, तो ये है अभिषेक बच्चन की सच्चाई, जो कि चांदी का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए हैं, ऐसा कहकर खुद ही जूनियर बच्चन हंसने लगे।

'अभिषेक की गिनती संजिदा अभिनेताओं में होती है'

'अभिषेक की गिनती संजिदा अभिनेताओं में होती है'

मालूम हो कि अमिताभ-जया के इकलौते बेटे अभिषेक बच्चन के हर काम की तुलना उनके पिता से की जाती है, उनकी एक्टिंग, डांस, एक्शन, कॉमेडी को उनके पिता से जोड़कर देखा जाता है क्योंकि अमिताभ बच्चन हर किसी के दिल-दिमाग पर पूरी तरह से हावी हैं और इसी वजह से अभिषेक को उनके एक्टिंग करियर में बिग बी के बेटे होने का नुकसान भी हुआ है, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि अभिषेक की गिनती संजिदा सफल अभिनेताओं में होती है।

फिल्म 'लूडो' में नजर आएंगे अभिषेक बच्चन

हाल ही में वो अमेजन प्राइम की चर्चित सीरीज 'ब्रीद 2' में नजर आए थे, जिसमें उनके काम की काफी तारीफ हुई थी और वो बहुत जल्द ही वह हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही फिल्म 'लूडो' में नजर आने वाले हैं।

यह पढ़ें: एक्ट्रेस गौहर खान ने 11 साल छोटे जैद दरबार से की सगाई, बोले पापा इस्माइल-'मुझे तो बेटे ने बताया ही नहीं'यह पढ़ें: एक्ट्रेस गौहर खान ने 11 साल छोटे जैद दरबार से की सगाई, बोले पापा इस्माइल-'मुझे तो बेटे ने बताया ही नहीं'

Comments
English summary
Abhishek Bachchan has clarified that his father Amitabh Bachchan has never financed any movies for him. On the contrary, I have produced Paa for him’.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X