क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुटका-पान मसाला में जहर, माना था यूपीए सरकार के कनपुरिया मंत्री ने

Google Oneindia News

नई दिल्ली(विवेक शुक्ला) आप अभी भूले नहीं होंगे अपने कनपुरिया श्रीप्रकाश जयसवाल को। कानपुर से सांसद रहे। यूपीए सरकार में मंत्री भी थे। श्रीप्रकाश जायसवाल ने पान मसाला के खिलाफ चलाने वाले एक कार्यक्रम में इकबालिया बयान दिया।

खाता था गुटका

उन्होंने कहा- मैं पहले बहुत गुटका और पान मसाला खाता था लेकिन जब पता चला कि उसमें जहर मिला होता है तो मैंने उससे तौबा कर ली। मैं कानपुर का हूं जहां से गुटका रूपी जहर का जन्म हुआ। कई गुटका कंपनी वाले मेरे मित्र हैं मैंने उन्हीं से पूछा था। उनमें से एक ने कहा सच कहूं तो हम इसमें जहर मिलाते हैं।

बेशर्मी की हद

कितना बेशर्म देश है यह आज एंटी टुबैको डे है। रजनी गंधा का प्रचार आज नहीं होता तो क्या जुल्म हो जाता। इस बीच,चोटी के हेल्थ राइटर धनंजय कहते हैं कि जिन अखबारों ने पहले पन्ने पर आज एक गुटका कंपनी के विज्ञापन को छापा है वे कितना स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत जैसा ढोंग रचते रहते हैं। सचमुच बहुत पाखंडी और बेशर्म है हमारा देश।

इस बीच, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्वग तम्बांकू निषेध दिवस अपने संदेश में कहा कि विश्वच तम्बाशकू निषेध दिवस हमें तम्बारकू के उपभोग से होने वाले नुकसान की याद दिलाता है तथा यह दिन इस खतरे को कम करने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। तम्बाकू उत्पा दों के अवैध व्यापार को रोकने की दिशा में विश्व स्‍‍वास्य्कू संगठन का ध्यातन सराहनीय है और यह तम्बा कू उपभोग को कम करने की दिशा में मदद करेगा।

गुटका ही गुटका

भले ही देश आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मना रहा है, पर करोंड़ो लोग तो गुटका खा ही रहे है। घर से निकलकर देखिए तो आपको कानपुर से लेकर पटना और दिल्ली से लेकर लखनऊ तक सब जगह गुटका खाते लोग मिल जाएंगे।

English summary
Who would stop Gutka chewing in India? It is rampant everywhere. Kanpur is the bastion for Gutka making companies.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X