क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रीता भादुड़ी ने तीन दशक तक फिल्मों में किया था काम, 'निमकी मुखिया' में निभा रही थीं इमरती देवी का किरदार

टीवी और फिल्मों की अदाकारा रीता भादुड़ी का मंगलवार सुबह निधन हो गया। रीता पिछले कई दिनों से आईसीयू में भर्ती थीं और मंगलवार सुबह किडनी फेल होने से उनकी मौत हो गई। कई फिल्मों में काम कर चुकी रीता भादुड़ी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की जानीं-मानी अदाकारा थीं।

Google Oneindia News

Recommended Video

Rita Bhaduri: 10 Lesser known facts about Veteran actress Rita Bhaduri | FilmiBeat
Rita Bhaduri

मुंबई। टीवी और फिल्मों की अदाकारा रीता भादुड़ी का मंगलवार सुबह निधन हो गया। रीता पिछले कई दिनों से आईसीयू में भर्ती थीं और मंगलवार सुबह किडनी फेल होने से उनकी मौत हो गई। कई फिल्मों में काम कर चुकी रीता भादुड़ी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की जानीं-मानी अदाकारा थीं। उन्हें सावन को आने दो और राजा जैसी फिल्मों के लिए आज भी जाना जाता है।

एफटीआईआई पुणे से की है पढ़ाई

एफटीआईआई पुणे से की है पढ़ाई

रीता भादुड़ी का जन्म 4 नवंबर, 1955 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ था। उन्होंने पुणे के प्रतिष्ठित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से पढ़ाई की थी। 1973 में एफटीआईआई से पढ़ाई करने के बाद रीता भहादुड़ी ने फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाना शुरू किया। रीता ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'तेरी तलाश में' से की थी, लेकिन उन्हें असल पहचान मिली 'जूली' से। 1975 में आई हिट फिल्म 'जूली' में रीता ने हीरोइन के बेस्ट फ्रेंड किरदार निभाया था।

एक वक्त अपने मोटापे से काफी परेशान थे 'डॉ हाथी', सर्जरी से कम कराया था 80 किलो वजनएक वक्त अपने मोटापे से काफी परेशान थे 'डॉ हाथी', सर्जरी से कम कराया था 80 किलो वजन

'जूली' के लिए मिला था फिल्मफेयर नॉमिनेशन

'जूली' के लिए मिला था फिल्मफेयर नॉमिनेशन

'जूली' को उस साल के बेस्ट फिल्म के फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। इसके बाद रीता 'अनुरोध, 'आइना', 'खून की पुकार', 'विश्वनाथ' और 'कॉलेज' जैसी फिल्मों में नजर आईं। साल 1979 में आई फिल्म 'सावन को आने दो' में रीता भादुड़ी ने मुख्य किरदारों में से एक का रोल निभाया था। अरुण गोविल, जरीना वहाब और अमरीश पुरी जैसे सितारों से सजी इस फिल्म के लिए रीता भादुड़ी को आज भी जाना जाता है। साल 1995 में आई फिल्म 'राजा' के लिए उन्हें फिल्मफेयर के बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नॉमिनेशन भी मिला था।

3 दशक तक बॉलीवुड में किया काम

3 दशक तक बॉलीवुड में किया काम

रीता भादुड़ी ने 70 से लेकर 90 के दशक तक बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। 30 साल बॉलीवुड में बिताने वाली रीता टीवी पर भी काफी सक्रिय थीं। उन्होंने कुमकुम, खिचड़ी, छोटी बहू और साराभाई वर्सेज साराभाई में कई अहम किरदार निभाए हैं। फिलहाल वो 'निमकी मुखिया' में 'इमरती देवी' का किरदार निभा रही थीं। मंगलवार सुबह उनके देहांत से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। अभी कुछ दिन पहले ही मशहूर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 'डॉ . हाथी' यानी कवि कुमार आजाद के निधन से लोग उबर भी नहीं पाए थे कि रीता भादुड़ी ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

'डॉ. हाथी' के अंतिम संस्कार में फैंस की हरकत से गुस्साईं 'बबीता', सोशल मीडिया पर भड़कीं'डॉ. हाथी' के अंतिम संस्कार में फैंस की हरकत से गुस्साईं 'बबीता', सोशल मीडिया पर भड़कीं

Comments
English summary
Who Was Rita Bhaduri, Veteran Actress Passed Away At The Age Of 62.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X