क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए कौन हैं महान नृत्यांगना मृणालिनी साराभाई, जिन्हें Google ने Doodle के जरिए किया सलाम...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सबसे बड़े सर्च ईंजन गूगल ने आज अपने डूडल के जरिए महान नृत्यांगना मृणालिनी साराभाई को उनके 100वें जन्मदिन पर सलाम किया है। आज का डूडल बेहद ही सुंदर है जो कि एक महान नृत्यांगना की लगन और मेहनत को बखूबी दर्शाता है, डूडल में मृणालिनी छतरी लिए हुए हैं और नेपथ्य में उनकी डांस फॉर्म भी दिखाई गई हैं।

मृणालिनी साराभाई का जन्म 11 मई 1918 को केरल में हुआ था

मृणालिनी साराभाई का जन्म 11 मई 1918 को केरल में हुआ था

आपको बता दें कि क्लासिकल डांसर मृणालिनी साराभाई का जन्म 11 मई 1918 को केरल में हुआ था। मृणालिनी साराभाई के पिता मद्रास हाई कोर्ट में वकील थे। मृणालिनी का बचपन स्विटजरलैंड में बीता जहां उन्होंने डांस के पहले सबक सीखे थे, मृणालिनी साराभाई ने रवींद्रनाथ टैगोर की देख-रेख में शांति निकेतन में भी शिक्षा ग्रहण की थी, इन्होंने अपनी कला और मेहनत से भारतीय शास्त्रीय संगीत को एक अलग पहचान दी।

18,000 से भी अधिक छात्रों को भरतनाट्यम और कथकली में प्रशिक्षण दिया

18,000 से भी अधिक छात्रों को भरतनाट्यम और कथकली में प्रशिक्षण दिया

मृणालिनी ने 1948 में अहमदाबाद में दर्पण एकेडमी की स्थापना की, मृणालिनी साराभाई ने पेरिस में 1949 में डांस किया था जो कि उस वक्त एक बहुत बड़ी बात थी। मृणालिनी साराभाई ने 18,000 से भी अधिक छात्रों को भरतनाट्यम और कथकली में प्रशिक्षण दिया था।

 पद्मभूषण और पदम् श्री सम्मानित किया गया

पद्मभूषण और पदम् श्री सम्मानित किया गया

शास्त्रीय नृत्य की विधाओं महारत रखने वाली मृणालिनी को नृत्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्मभूषण और पदम् श्री के अलावा अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

1942 में मृणालिनी ने प्रख्यात वैज्ञानिक विक्रम साराभाई से शादी की

1942 में मृणालिनी ने प्रख्यात वैज्ञानिक विक्रम साराभाई से शादी की

1942 में मृणालिनी ने प्रख्यात वैज्ञानिक विक्रम साराभाई से शादी की थी। 21 जनवरी, 2016 में अहमदाबाद के निजी अस्पताल में पद्मभूषण से सम्मानित प्रख्यात नृत्यांगना मृणालिनी साराभाई का निधन हो गया। उनकी बेटी मल्लिका साराभाई भी जानी-मानी क्लासिकल डांसर हैं और क्लासिकल डांस को नई ऊंचाई पर ले जाने का श्रेय उन्हें भी जाता है।

<strong></strong>यह भी पढ़ें: बेहद जिंदादिल और बीवी से प्यार करने वाले व्यक्ति हैं Google ks CEO सुंदर पिचाईयह भी पढ़ें: बेहद जिंदादिल और बीवी से प्यार करने वाले व्यक्ति हैं Google ks CEO सुंदर पिचाई

Comments
English summary
Doodle Google on Friday paid tribute to renowned Indian classical dancer, choreographer and instructor, Mrinalini Vikram Sarabhai, through a doodle on her 100th birthday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X