क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है लेकिन स्थिति विस्फोटक नहीं: WHO

Google Oneindia News

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। मौजूदा वक्त में रोजाना 9 हजार से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। इसके साथ ही मौत के मामलों में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद आशंका जताई जा रही कि मामले अब और तेजी से बढ़ेंगे। इस बीच भारत में कोरोना संक्रमण को लेकर WHO ने एक राहत भरी खबर दी है। WHO के मुताबिक भारत में मामले तो तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन अभी यहां स्थिति विस्फोटक नहीं है। कोरोना से बचने के लिए WHO ने ज्यादा से ज्यादा सावधानियां बरतने की सलाह दी है।

Recommended Video

Coronavirus: India में Italy से भी ज्यादा हुए मरीज, WHO ने कहा- स्थिति बेकाबू नहीं | वनइंडिया हिंदी
दक्षिण एशिया में स्थिति विस्फोटक नहीं

दक्षिण एशिया में स्थिति विस्फोटक नहीं

WHO में आपातकालीन विशेषज्ञ डॉक्टर माइक रयान ने कोरोना वायरस पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दक्षिण एशिया में, न केवल भारत बल्कि बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसी घनी आबादी वाले देशों में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, लेकिन अभी वहां पर स्थिति विस्फोटक नहीं हुई है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भविष्य में स्थिति और खराब होने का खतरा बना रहेगा। वहीं WHO की प्रमुख वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि भारत की जनसंख्या 131 करोड़ के आसपास है, लेकिन अभी वहां सिर्फ 2 लाख मामले ही सामने आए हैं। ये आंकड़े दिखने में तो बड़े हैं, लेकिन जब हम जनसंख्या के हिसाब से देखेंगे तो ये मामूली लगेंगे।

मौजूदा वक्त में अमेरिका है केंद्र

मौजूदा वक्त में अमेरिका है केंद्र

WHO के प्रवक्ता मार्गेट हैरिस के मुताबिक मौजूदा वक्त में कोरोना महामारी का केंद्र मध्य, दक्षिण और उत्तर अमेरिका है। लॉकडाउन में ढील देने के बाद कई देशों में मामले तेजी से बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि जब सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया गया, तो लोगों ने समझा कि महामारी खत्म हो गई है, लेकिन ये इतनी जल्दी खत्म होने वाली नहीं है। जब तक दुनिया में एक भी मरीज रहेगा, इस महामारी को खत्म नहीं माना जा सकता है। उन्होंने अमेरिका में हो रहे प्रदर्शनों पर भी चिंता जताई है। उनके मुताबिक प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बहुत ज्यादा जरूरी है।

भारत में 2.36 लाख मामले

भारत में 2.36 लाख मामले

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9,887 नए मामले सामने आए हैं और 294 मौतें हुई हैं। ये भारत में कोरोना वायरस के मामलों और मौतों में एक दिन में हुई सबसे बड़ी बढ़त है। अब देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,36,657 हो गई है। इसमें 1,15,942 सक्रिय मामले, 1,14,073 ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित मामले और 6,642 मौतें शामिल हैं। मौजूदा वक्त में महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां पर 80229 मामले सामने आए हैं। साथ ही 2849 लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हुई है।

कोरोना से डेथ रेट के मामले में मुंबई नहीं है टॉप पर, बेंगलुरु में सबसे कमकोरोना से डेथ रेट के मामले में मुंबई नहीं है टॉप पर, बेंगलुरु में सबसे कम

Comments
English summary
who said coronavirus Cases in India growing but not exploding
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X