क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौन हैं अजय सिंह उर्फ टाइगर पोप, जिन्होंने जीती India's Best Dancer की ट्रॉफी

इंडियाज बेस्ट डांसर की ट्रॉफी जीतने वाले अजय सिंह की मां आस-पड़ोस के घरों में एक नौकरानी के तौर पर काम करती हैं...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। टेलीविजन के चर्चित डांस रिएलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के ग्रैंड फिनाले में रविवार को गुरुग्राम के रहने वाले अजय सिंह उर्फ टाइगर पोप ने अपने डांस का जलवा दिखाते हुए ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। 'इंडियाज बेस्ट डांसर' का विजेता बनने के बाद अजय सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखते हुए कहा, 'शुक्रिया भगवान, सालों से इंतजार था इस दिन का, हर उस शख्स का शुक्रिया, जो मेरे जीवन में आया और मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।' अजय सिंह को इस शो का विजेता बनने के बाद 'इंडियाज बेस्ट डांसर' की ट्रॉफी, 15 लाख रुपए का चेक और एक चमचमाती हुई मारूति कार मिली है। आइए जानते हैं कि कौन हैं अजय सिंह उर्फ टाइगर पोप और कैसा रहा उनका जीत का सफर?

Recommended Video

India’s Best Dancer: कौन हैं Season-1 के Winner बने Ajay Singh उर्फ Tiger Pop ? । वनइंडिया हिंदी
नौकरानी के तौर पर काम करती हैं अजय की मां

नौकरानी के तौर पर काम करती हैं अजय की मां

हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले अजय सिंह को उनके डांसिंग स्टाइल के चलते टाइगर पोप के नाम से जाना जाता है। अजय सिंह गुरुग्राम में प्रवासी श्रमिकों के एक बहुत ही निम्न-मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं। उनकी मां आस-पड़ोस के घरों में एक नौकरानी के तौर पर काम करती हैं। शो में ऑडिशन के दौरान अजय ने बताया कि वो इंडियाज बेस्ट डांसर में अपनी मां के लिए आए हैं और विजेता बनने के बाद शो की ट्रॉफी अपनी मां को समर्पित करना चाहते हैं।

शो के जजों ने दिया 'एचडी पोपर' नाम

शो के जजों ने दिया 'एचडी पोपर' नाम

पोपिंग डांस में अजय सिंह को महारत हासिल है और इसी वजह से इंडियाज बेस्ट डांसर के जजों- मलाइका अरोड़ा, टेरेंस लुईस और गीता कपूर ने उन्हें 'एचडी पोपर' नाम भी दिया। बेहद शर्मीले स्वभाव के अजय सिंह जब स्टेज पर होते हैं तो दर्शकों की निगाहें उनके डांस मूव्स से हट नहीं पाती। अपने ऑडिशन के दौरान अजय ने 'बेख्याली' गाने पर एनिमेशन पोपिंग डांस किया था और शो के जज टेरेंस लुईस ने खड़े होकर उनके लिए तालियां बचाईं थी।

'आज मेरी मां का सपना पूरा हुआ'

'आज मेरी मां का सपना पूरा हुआ'

इंडियाज बेस्ट डांसर की ट्रॉफी जीतने के बाद अजय सिंह ने कहा, 'मेरी मां का सपना था कि एक दिन मैं यहां तक पहुंचकर ये ट्रॉफी जीतूं, आज वो पूरा हुआ। मैं खुश हूं कि मैंने इस खिताब को अपनी मां के लिए हासिल किया। यकीन नहीं होता कि जिस बात को मैं बचपन से सोचता था, आज वो पूरी हो गई है। आज यहां तक पहुंचने के बाद मुझे ये भी एहसास हुआ कि ऑडिशन को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। आपको उसके लिए भी काफी मेहनत करनी होती है।'

सोनू सूद ने कही अजय के लिए खास बात

सोनू सूद ने कही अजय के लिए खास बात

इंडियाज बेस्ट डांसर शो के ग्रैंड फिनाले में खास मेहमान के तौर पर अभिनेता सोनू सूद और रेमो डिसूजा भी शामिल हुए थे। अजय सिंह के विजेता बनने पर सोनू सूद ने कहा, 'जो अपने मां-बाप के लिए मेहनत करते हैं, उनके सपने पूरे जरूर होते हैं। सारी दुनिया उनके आगे सर झुकाकर चलेगी, क्योंकि उनका बेटा इस मंच पर उनको गर्व महसूस कराएगा।'

ये भी पढ़ें- कैसे शुरू हुई थी टीना डाबी और अतहर खान की लव स्टोरी, अब क्या है तलाक की वजह?ये भी पढ़ें- कैसे शुरू हुई थी टीना डाबी और अतहर खान की लव स्टोरी, अब क्या है तलाक की वजह?

Comments
English summary
Who Is Tiger Pop Aka Ajay Singh, Won Indias Best Dancer Trophy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X