क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानें कौन थे ईरान के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह, जिनकी तेहरान में हुई हत्या

जानें कौन हैं ईरान के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह, जिनकी तेहरान में हुई हत्या

Google Oneindia News

Iranian scientist Mohsen Fakhrizadeh kille: ईरान के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह की तेहरान में हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ (Mohammad Javad Zarif) ने इजरायल को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा है कि मोहसिन फखरीजादेह की हत्या में इजरायल के शामिल होने के सबूत मिले हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''आतंकियों ने एक वरिष्ठ ईरानी वैज्ञानिक की हत्या की। इस हत्या से हमें इजरायल की भूमिका का पता चलता है कि इजरायल युद्ध के लिए उतावला है।" आइए जानें ईरान के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह के बारे में?

Recommended Video

Mohsen Fakhrizadeh: कौन था वो वैज्ञानिक जिसकी हत्या से हिल गया है Iran? | वनइंडिया हिंदी
Mohsen Fakhrizadeh

- एक निर्वासित ईरानी विपक्षी समूह, नेशनल काउंसिल ऑफ रेजिस्टेंस ऑफ ईरान (NCRI) ने मई 2011 में एक रिपोर्ट जारी की थी। जिसमें उन्होंने कथित तौर मोहसिन फखरीजादेह की तस्वीर शेयर की थी। जिसमें वो काले बालों और दाढ़ी में दिख रहे थे। हालांकि तस्वीर को स्वतंत्र रूप से सत्यापित करना संभव नहीं था।

- NCRI ने रिपोर्ट के मुताबिक मोहसिन फखरीजादेह का जन्म 1958 में पवित्र शिया मुस्लिम शहर कोम में हुआ था। जो एक उप रक्षा मंत्री और रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ब्रिगेडियर-जनरल थे। इसके अलावा वो परमाणु इंजीनियरिंग डॉक्टरेट थे। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मोहसिन फखरीजादेह ने ईरान के इमाम हुसैन विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है।

-पश्चिमी अधिकारियों और विशेषज्ञों का मानना है कि ईरान के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह ने पूर्व में घोषित नागरिक यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम के पीछे परमाणु युद्ध को इकट्ठा करने के साधनों को विकसित करने के लिए संदिग्ध ईरानी कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

-ईरान ने परमाणु हथियार विकसित करने की मांग से इनकार किया है।

-2011 में यू.एन. परमाणु प्रहरी द्वारा एक ऐतिहासिक रिपोर्ट ने परमाणु बमों के लिए आवश्यक प्रौद्योगिकी और कौशल विकसित करने के लिए संदिग्ध ईरानी कार्यों में एक केंद्रीय व्यक्ति के रूप में फखरीजादेह की पहचान की थी। इतना ही नहीं सुझाव भी दिया कि उनकी अभी भी इस तरह की गतिविधि में भूमिका हो सकती है।

- ईरान के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह को कुलीन क्रांतिकारी गार्ड में एक वरिष्ठ अधिकारी माना जाता है।

-U.N इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (IAEA) काफी वक्त से मोहसिन फखरीजादेह से मिलना चाहते थे क्योंकि ईरान में फखरीजादेह ने अवैध परमाणु हथियार अनुसंधान को अंजाम दिया था।

-ईरान ने कई साल पहले फखरीजादेह के अस्तित्व को स्वीकार किया था, लेकिन कहा था कि वह एक सैन्य अधिकारी थे, जो परमाणु कार्यक्रम में शामिल नहीं थे।

-मोहसिन फखरीजादेह को साल 2007 में ईरान पर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव में परमाणु या बैलिस्टिक मिसाइल गतिविधियों में शामिल एक व्यक्ति के रूप में भी नामित किया गया था।

ये भी पढ़ें- Somali Attack: सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में आत्मघाती हमला, 7 की मौत, इस संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारीये भी पढ़ें- Somali Attack: सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में आत्मघाती हमला, 7 की मौत, इस संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी

Comments
English summary
Who is the Iranian scientist Mohsen Fakhrizadeh killed in Tehran
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X