क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौन हैं 28 साल के तेजस्वी सूर्या, जिन्हें भाजपा के दिग्गज नेता अनंत कुमार की सीट से दिया गया टिकट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कर्नाटक के बेंगलुरू साउथ सीट से भारतीय जनता पार्टी ने युवा नेता तेजस्वी सूर्या को टिकट दिया है। तेजस्वी सूर्या पेशे से वकील हैं और उन्हें पार्टी ने अहम बेंगलुरू साउथ सीट से टिकट दिया है। बता दें कि इस सीट दिग्गज दिवंगत भाजपा नेता अनंत कुमार की सीट हैं, वह यहां से पार्टी के सांसद थे, जिन्हे संसदीय कार्य मंत्री बनाया गया था। लेकिन उनके निधन के बाद पार्टी ने तेजस्वी सूर्या को इस सीट से टिकट दिया है। पार्टी ने काफी चर्चा और बैठक के बाद तेजस्वी सूर्या को यहां से उम्मीदवार बनाया है।

तेजस्वी ने किए कई ट्वीट

तेजस्वी ने किए कई ट्वीट

इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के साथ इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन अब पार्टी ने तेजस्वी सूर्या को यहां से उम्मीदवार बनाया है। देर रात चली बैठक के बाद तेजस्वी सूर्या के नाम का पार्टी ने ऐलान कर दिया। इस सीट पर 18 अप्रैल को मतदान होगा। जब तेजस्वी सूर्या के नाम का ऐलान पार्टी की ओर से किया गया तो ट्विटर पर तेजस्वी ने अलग ही अंदाज में अपनी खुशी को बयां किया।

इसे भी पढ़ें- नितिन गडकरी की वार्षिक आय में 140 फीसदी की बढ़ोतरी, जानिए कुल कितनी संपत्ति हैइसे भी पढ़ें- नितिन गडकरी की वार्षिक आय में 140 फीसदी की बढ़ोतरी, जानिए कुल कितनी संपत्ति है

पीएम मोदी का जताया आभार

पीएम मोदी का जताया आभार

तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट करके लिखा कि मैं पार्टी के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करता हूं और पार्टी का काफी आभारी हूं। मैं प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया। मैं आपका शुक्रिया अदा नहीं कर सकता हूं मोदी जी। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि मैं अपनी आखिरी सांस तक अपनी मातृभूमि के लिए कड़ी मेहनत करूंगा। सिर्फ इसी तरह से मैं इतने बड़े कर्ज का जवाब दे सकता हूं।

ट्वीट करके जताई खुशी

ट्वीट करके जताई खुशी

नामांकन का ऐलान होने के बाद तेजस्वी ने कहा कि इस मैसेज को टाइप करते समय मेरे हाथ कांप रहे हैं। पिछले वर्ष मुझे पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करने का मौका मिला था। एक घंटे तक चली मुलाकात के बाद मैं उनका काफी आभारी था, मैं उनसे बात करके काफी प्रेरित हूं, उनसे बात करने के बाद मैं सो नहीं सका हूं। उनकी दृढ़ता, आदर्श जबरदस्त है, शुक्रिया।

काफी रोमांचित हैं तेजस्वी

काफी रोमांचित हैं तेजस्वी

सुबह 3.57 बजे तेजस्वी ने एक और ट्वीट करके लिखा कि मुझे नींद नहीं आ रही है, मैं बहुत ज्यादा रोमांचित हूं। भविष्य के लिए कितनी सारी उम्मीदें हैं, कितना काम करना है, एक ही जीवन है, समय कितना कम है। अगर मोदी 68 वर्ष की उम्र में 20 घंटे काम कर सकते हैं। हम 28 की उम्र में कहीं अधिक कर सकते हैं। कल नामांक है, आप सभी से मिलते हैं। बता दें कि बेंगलुरू साउथ की सीट पर 1999 से अनंत कुमार लगातार जीतते आ रहे हैं। लेकिन उनके निधन के बाद पार्टी ने तेजस्वी सूर्या को उम्मीदवार बनाया है।

अनंत कुमार की पत्नी के नाम पर थी चर्चा

अनंत कुमार की पत्नी के नाम पर थी चर्चा

खबरों की मानें तो पार्टी में इस बात को लेकर चर्चा चल रही थी कि क्या अनंत कुमार की पत्नी को यहां से उम्मीदवार बनाया जाए। दरअसल अनंत कुमार की पत्नी तेजस्विनी अनंत कुमार के नाम को बीएस येदुरप्पा ने आगे बढ़ाया था। लेकिन जब इस बात की संभावना सामने आई कि खुद पीएम मोदी यहां से चुनाव लड़ सकते हैं तो पार्टी ने इस बात से इनकार कर दिया कि पीएम यहां से चुनाव लड़ेंगे। जिसके बाद आखिरकार तेजस्वी सूर्या के नाम पर पार्टी ने अंतिम मुहर लगाई।

सबसे युवा उम्मीदवार

सबसे युवा उम्मीदवार

तेजस्वी यादव भाजपा नेता के परिवार से आते हैं और वह आरएसएस से जुड़े रहे हैं। तेजस्वी भाजपा विधायक रवि सब्रण्या के भतीजे हैं। माना जा रहा है कि वह पार्टी के सबसे युवा उम्मीदवार हैं। तेजस्वी अपने भाषण के लिए चर्चा में रहते हैं। युवा अवस्था में ही उन्होंने अराइज इंडिया नाम की संस्था की शुरुआत की। माना जा रहा है कि वह कर्नाटक भाजपा के आईटी सेल को संभालते हैं। वह कर्नाटक हाई कोर्ट में वकील हैं। तेजस्वी सूर्या कांग्रेस के दिग्गज नेता बीके हरिप्रसाद के खिलाफ उम्मीदवार होंगे।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला तो हम यहां 10 सिंगापुर बना देंगे- अरविंद केजरीवालइसे भी पढ़ें- दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला तो हम यहां 10 सिंगापुर बना देंगे- अरविंद केजरीवाल

Comments
English summary
Who is Tejasvi Surya BJP nominee from Bengaluru south seat for lok sabha elections 2019.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X