क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अजमेर धमाके में बरी स्वामी असीमानंद हैं कौन?

सीबीआई अदालत ने अजमेर विस्फोट कांड मामले में दी क्लीन चिट.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
असीमानंद
PTI
असीमानंद

अजमेर दरगाह में 2007 में हुए विस्फोट मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने मुख्य आरोपी स्वामी असीमानंद सहित सात आरोपियों को बरी कर दिया.

विशेष न्यायाधीश दिनेश गुप्ता द्वारा दिए गए फैसले में ट्रायल का सामना कर रहे आरोपियों देवेन्द्र गुप्ता, भावेश पटेल और सुनील जोशी को दोषी माना. जोशी की मौत हो चुकी है.

स्वामी असीमानंद को अजमेर, हैदराबाद और समझौता एक्स्प्रेस विस्फोट मामलों में 19 नवंबर 2010 को उत्तराखंड के हरिद्वार से गिरफ़्तार किया गया था.

भारत में अब तक के चरमपंथी हमलों में क्या-क्या हुआ?

साल 2011 में उन्होंने मजिस्ट्रेट को दिए इक़बालिया बयान में कहा था कि अजमेर की दरगाह, हैदराबाद की मक्का मस्जिद और अन्य कई स्थानों पर हुए बम विस्फोटों में उनका और दूसरे हिंदू चरमपंथियों का हाथ था.

बाद में वो अपने बयान से पलट गए और इसे एनआईए के दबाव में दिया गया बयान बताया था.

प्रज्ञा ठाकुर
BBC
प्रज्ञा ठाकुर

उन्हें साध्वी प्रज्ञा का क़रीबी माना जाता है, जिनका नाम मालेगाँव धमाके में आया था.

प्रज्ञा पर सुनील जोशी की हत्या का भी आरोप था जिसमें अदालत ने उन्हें इसी साल 1 फरवरी को बरी कर दिया.

हुगली से संबंध

पुलिस के दावे के मुताबिक, असीमानंद मूलतः पश्चिम बंगाल के हुगली के रहने वाले हैं.

ऊंची तालीम हासिल असीमानंद का नाम नब कुमार था.

वो 1990 से 2007 के बीच राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ी संस्था वनवासी कल्याण आश्रम के प्रांत प्रचारक प्रमुख रहे.

उन्होंने पुरुलिया में काम किया, क़रीब दो दशक तक मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में सक्रिय रहे.

पुलिस के मुताबिक, असीमानंद वर्ष 1995 में गुजरात के डांग जिले के मुख्यालय आहवा आए और हिंदू संगठनों के साथ 'हिंदू धर्म जागरण और शुद्धिकरण' का काम शुरू किया.

यहीं उन्होंने शबरी माता का मंदिर बनाया और शबरी धाम स्थापित किया.

आडियो असीमानंद को भारी पछतावा है: कलीम

असीमानंद
PTI
असीमानंद
धमाकों में नाम

पुलिस के दावा है कि ये वो ही शबरी धाम है जहाँ स्वामी ने वर्ष 2006 में धमाकों से पहले शबरी कुंभ का आयोजन किया और धमाकों में शामिल लोग क़रीब 10 दिन तक वहां रहे.

चरमपंथी घटनाओं में उनका पहली बार नाम तब आया जब अजमेर दरगाह विस्फोट मामले में देवेंद्र गुप्ता की गिरफ़्तारी हुई.

साल 2014 में असीमानंद का नाम तब सुर्खियों में आया जब पत्रिका 'दि कारवां' ने जेल में लिया गया उनका साक्षात्कार प्रकाशित किया.

'वो सामने आता है तो रोना आता है '

'भगवा आंतकवाद' कोई नई बात नहीं

मोहन भागवत
AFP
मोहन भागवत
साक्षात्कार में कबूला फिर पलटे

मैग्जीन का दावा था कि वर्तमान सरसंघ चालक मोहन भागवत समेत आरएसएस के पूरे शीर्ष नेतृत्व ने चरमपंथी हमले के लिए हरी झंडी दी थी.

हालांकि असीमानंद ने इसका खंडन किया लेकिन पत्रिका ने उनके साक्षात्कार का ऑडियो टेप जारी किया था.

उन पर वर्ष 2006 से 2008 के बीच भारत में कई जगहों पर हुए बम धमाकों को अंजाम देने से संबंधित होने का आरोप लगा.

समझौता एक्सप्रेस धमाका मामले में उन्हें अगस्त 2014 में जमानत मिल गई थी.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Who is swami assemananda acquitted in ajmer blast 2007
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X