क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौन है सुनील राठी, जिसपर लगा है मुन्ना बजरंगी की हत्या का आरोप

सुनील राठी की मां राजबाला पिछले विधानसभा चुनाव में यूपी की छपरौली सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुकी हैं।

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

Recommended Video

Munna Bajrangi की Baghpat Jail में हत्या के आरोपी Sunil Rathi से पूछताछ जारी | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। यूपी के बागपत में उस वक्त सनसनी मच गई, जब पूर्वांचल के कुख्यात डॉन मुन्ना बजरंगी की जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक मुन्ना बजरंगी को जेल के अंदर सुबह करीब 6:30 बजे नजदीक से 10 गोलियां मारी गईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मुन्ना बजरंगी पर भाजपा विधायक कृष्णानंद राय समेत 40 हत्याओं के केस और रंगदारी के कई मुकदमे दर्ज थे। मुन्ना बजरंगी की हत्या का आरोप वेस्ट यूपी और उत्तराखंड के कुख्यात डॉन सुनील राठी पर लगा है। आइए आपको बताते हैं, कौन है सुनील राठी?

BSP के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं राठी की मां

BSP के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं राठी की मां

सुनील राठी एक कुख्यात डॉन है, जिसका दबदबा पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में है। एडीजी जेल के मुताबिक मुन्ना बजरंगी और सुनील राठी के बीच पुरानी दुश्मनी थी। जिस तरह मुन्ना बजरंगी कभी पूर्वांचल का मोस्ट वांटेड रहा, ठीक उसी तरह अपराध की दुनिया में सुनील का नाम भी कुछ कम नहीं है। मुन्ना बजरंगी की तरह सुनील राठी के भी राजनीतिक संबंध रहे हैं। सुनील राठी की मां राजबाला पिछले विधानसभा चुनाव में यूपी की छपरौली सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुकी हैं।

ये भी पढ़ें- कौन था डॉन मुन्ना बजरंगी, BJP विधायक कृष्णानंद राय समेत 40 मर्डर केस थे दर्जये भी पढ़ें- कौन था डॉन मुन्ना बजरंगी, BJP विधायक कृष्णानंद राय समेत 40 मर्डर केस थे दर्ज

रुड़की जेल में बताया जान को खतरा

रुड़की जेल में बताया जान को खतरा

यूपी के बागपत के रहने वाले सुनील राठी ने अपने पिता की मौत के बाद अपराध की दुनिया में कदम रखा और धीरे-धीरे अपना वर्चस्व बढ़ा लिया। राठी को पिछले साल जबरन वसूली के एक मामले में उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया और उसे रुड़की जेल में बंद कर दिया गया। यहां राठी ने कहा कि रुड़की जेल में उसकी जान को खतरा है, इसलिए उसे उसके गृह जनपद बागपत की जेल में शिफ्ट किया जाए। इसके बाद हाल ही में सुनील राठी को बागपत जेल में शिफ्ट किया गया था।

इसे भी पढ़ें- बुराड़ी कांड: अब डायरी से निकली प्रेम कहानी, कवर पेज पर सुंदर लड़की और दिल का आकार

एक ही बैरक में थे बजरंगी और राठी

एक ही बैरक में थे बजरंगी और राठी

रविवार शाम को ही मुन्ना बजरंगी को एक केस के सिलसिले में पेशी के लिए झांसी से बागपत जेल लाया गया था। मुन्ना बजरंगी और सुनील राठी को बागपत जेल की एक ही बैरक में रखा गया था। यूपी पुलिस के एडीजी जेल के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे सुनील राठी ने मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर हत्या कर दी और पिस्तौल को गटर में छिपा दिया। पुलिस को अभी तक हत्या में बरामद पिस्तौल नहीं मिली है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में जेलर को सस्पेंड करते हुए न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं।

ये भी पढ़ें- माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद अब जेल में बंद इस डॉन की सुरक्षा दांव परये भी पढ़ें- माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद अब जेल में बंद इस डॉन की सुरक्षा दांव पर

इसे भी पढ़ें- नीतीश कुमार के सामने हैं अब 4 विकल्‍प, अंतिम है सबसे रोचक और चुनौतीपूर्ण इसे भी पढ़ें- नीतीश कुमार के सामने हैं अब 4 विकल्‍प, अंतिम है सबसे रोचक और चुनौतीपूर्ण

English summary
Who is Sunil Rathi, Accused of Munna Bajrangi Murder in Baghpat jail.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X