क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौन हैं सौम्या रेड्डी, जिन्होंने बीजेपी से छीन ली जयनगर सीट

Google Oneindia News

बेंगलुरू। कर्नाटक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एक बार फिर से जश्न मनाने का मौका मिल गया है। दरअसल कांग्रेस पार्टी ने जयनगर विधानसभा सीट बीजेपी से छीन ली है। पार्टी की इस जीत के साथ ही कर्नाटक विधानसभा में उसकी कुल सीटें 80 पहुंच गई हैं। जयनगर सीट पर कांग्रेस का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी से था, जहां कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी ने बीजेपी को करारी शिकस्त देते हुए उनसे ये सीट छीन ली है। सौम्या रेड्डी ने बीजेपी उम्मीदवार बीएन प्रहलाद को 3775 वोटों से हराया। आखिर कौन हैं सौम्या रेड्डी जिन्होंने बीजेपी उम्मीदवार को शिकस्त दी, आइये जानते हैं...

पूर्व मंत्री रामालिंगा रेड्डी की बेटी हैं सौम्या रेड्डी

पूर्व मंत्री रामालिंगा रेड्डी की बेटी हैं सौम्या रेड्डी

कर्नाटक की जयनगर विधानसभा सीट जीतने वाली कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी, कर्नाटक के बड़े नेता और पूर्व मंत्री रामालिंगा रेड्डी की बेटी हैं। जयनगर सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के साथ जेडीएस ने भी उन्हें समर्थन किया था। उपचुनाव में कांग्रेस की सौम्या रेड्डी का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार बीएन प्रह्लाद से था, जहां सौम्या रेड्डी को 54045 वोट मिले जबकि बीजेपी उम्मीदवार बीएन प्रहलाद को 50270 मत हासिल हुए। सौम्या रेड्डी ने बीएन प्रह्लाद को 3775 वोटों से हरा दिया। इस जीत के साथ बेंगलुरू की 28 सीटों में से कांग्रेस के खाते में कुल 15 सीटें आ गई हैं।

सौम्या रेड्डी का PROFILE

सौम्या रेड्डी का PROFILE

जीत के साथ ही सौम्या रेड्डी बेंगलुरू से अकेली महिला विधायक हैं। सौम्या रेड्डी कांग्रेस की युवा राजनेता हैं। उन्हें राष्ट्रीय यूथ कांग्रेस का उपाध्यक्ष भी बनाया गया है। सौम्या रेड्डी की स्कूली शिक्षा ऑरबिंदो मेमोरियल स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने बेंगलुरू के प्रतिष्ठित आरवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया। उन्होंने न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से पर्यावरण प्रौद्योगिकी में एमएस भी किया है। सौम्या रेड्डी बहुमुखी व्यक्तित्व हैं। उनका पर्यावरण के लिए गहरा प्यार किया है। समाज में बदलाव लाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है।

चुनाव से पहले सौम्या की फोटोशॉप तस्वीर की गई थी वायरल

चुनाव से पहले सौम्या की फोटोशॉप तस्वीर की गई थी वायरल

जयनगर चुनाव से पहले कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी। इस तस्वीर में सौम्या प्लेट में खूब सारा चिकन लिए बैठी दिखाई दे रही थी, इस तस्वीर के साथ ऐसे कमेंट किए गए जो उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने वाले थे। हालांकि जो तस्वीर वायरल की गई थी वो फोटो शॉप्ड थी। जयनगर चुनाव से पहले उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए ये तस्वीर वायरल की गई थी। (तस्वीर-Alt news)

ये है सौम्या की असली तस्वीर, जिसे फोटोशॉप किया गया

ये है सौम्या की असली तस्वीर, जिसे फोटोशॉप किया गया

दरअसल, सौम्या रेड्डी खुद को पूरी तरह से शाकाहारी बताती हैं, ऐसे में चिकन की प्लेट के साथ उनकी तस्वीरों शेयर कर उन्हें झूठा बताने की कोशिश की गई। हालांकि बाद में इस तस्वीर की पड़ताल में पता चला कि सौम्या के सामने रखी खाली प्लेट में एडिट कर चिकन परोसा गया था। ये पूरा मामला चुनाव से पहले का था।

सौम्या रेड्डी ने बीजेपी उम्मीदवार को 3775 वोटों से हराया

सौम्या रेड्डी ने बीजेपी उम्मीदवार को 3775 वोटों से हराया

बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी जयनगर सीट पर बीएन विजयकुमार को उम्मीदवार बनाया था, हालांकि चुनाव से पहले ही 4 मई को उनका निधन हो गया, जिसके बाद वहां चुनाव टल गया था। इस सीट पर बीजेपी ने दिवंगत विधायक बीएन विजयकुमार के भाई बीएन प्रहलाद को उम्मीदवार बनाया, तो वहीं कांग्रेस ने रामालिंगा रेड्डी की बेटी सौम्या रेड्डी को चुनावी मैदान में उतारा। 11 जून को वोटिंग हुई, बुधवार को वोटों की गिनती हुई जिसमें कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी ने जीत दर्ज की।

<strong>इसे भी पढ़ें:- जयनगर उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी की जीत</strong>इसे भी पढ़ें:- जयनगर उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी की जीत

Comments
English summary
Who is Sowmya Reddy, the congress candidate who snatched the Jaynagar seat from BJP in Karnataka
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X